IBL Finance App से लोन कैसे ले, [नवंबर 2024]

IBL Finance App कैसे ले : आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि IBL Finance ऐप से लोन कैसे लें और IBL Finance ऐप क्या है। तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको IBL Finance लोन ऐप से जुड़ी सभी जानकारी पूरे विस्तार से देने वाले हैं.

आईबीएल फाइनेंस ऐप आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। जिसकी सहायता से आप ₹50000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। लोन लेने की पूरी प्रक्रिया पूरे विस्तार से आपको इस ब्लॉग के माध्यम से मिल जाएगी.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

आइए जानते हैं। कि आप को लोन लेते समय क्या-क्या करना होगा जैसे कि आपको लोन लेते समय लोन पर लगने वाला ब्याज, और प्रोसेसिंग फीस, लोन से जुड़ी योग्यता और लोन से संबंधित डॉक्यूमेंट और आपको आईवीएल फाइनेंस एप से कितना लोन मिल सकता है।

लोन की प्रक्रियाIBL Finance App लोन
लोन देने वाली कंपनी👉IBL Finance
IBL Finance App से लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
IBL Finance App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉15% से 36% सालाना
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन
IBL Finance App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10T+ Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

और भी अनेक प्रकार की बातें हैं। जो लोन से संबंधित हैं। जिसकी जानकारी आज के इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। तो आप हमारे साथ इस ब्लॉग के माध्यम अंत तक बनी रहे और IBL Finance लोन एप के बारे में पूरी जानकारी ले।

IBL फाइनेंस लोन ऐप क्या है?

IBL Finance एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। आईबीएल फाइनेंस एप्लीकेशन (IBL Finance Private Limited) द्वारा रजिस्टर है। इससे यह पता चलता है।

IBL Finance App Se Loan Kaise Le

कि आप इस एप्लीकेशन पर आसानी से भरोसा कर सकते हैं.इस एप्लीकेशन को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर 200K से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग भी मिली है।

जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप की सबसे खास बात तो यह है। कि यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ 30 मिनट में पर्सनल लोन आपके बैंक खाते में दे देती है। और इस एप्लीकेशन की शुरुआत 10 फरवरी 2022 को हुई थी.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आईबीएल फाइनेंस से यदि आप लोन लेते हैं। तो यह आपको आरबीआई गाइडलाइंस को फॉलो करके लोन देता है।

IBL Finance ऐप से लोन के फायदे

IBL Finance ऐप से यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको निम्न प्रकार के फायदे भी देखने को मिलते हैं। जो इस तरह से हैं:

  1. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. 100% ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोन देता है। और पेपरलेस प्रक्रिया है।
  3. इस एप्लीकेशन से आपको इंस्टेंट लोन मिल जाता है।
  4. मात्र 30 मिनट में आप लोगों की राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
  5. इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको किसी क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती है।
  6. यहां से लोन लेने पर आपकी सैलरी पर निर्भर नहीं किया जाता है। कि आपको कितने लोन राशि मिलेगी।
  7. यदि आपके दस्तावेज़ कंप्लीट है तो आपको जल्द ही लोन मिल जाता है।
  8. लोन लेने का प्रोसेस बहुत आसान है।
  9. यह ऐप 100% भरोसेमंद है।

IBL Finance ऐप से लोन के लिए दस्तावेज

आईबीएल फाइनेंस एप से यदि आप लोन लेते हैं। तो आपको कुछ न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. सैलरी स्लिप

IBL Finance ऐप से लोन के लिए योग्यता

आईबीएल फाइनेंस एप से लोन लेते वक्त आपको कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है:

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक का मासिक आय का साधन होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

IBL Finance ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

IBL फाइनेंस एप से लोन लेते समय आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा इसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है:

IBL Finance Loan Apply

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से IBL Finance App को Install करना होगा।
Step 2. अब आपको ऐप ओपन करके रजिस्टर करना होगा।
Step 3. अब आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना होगा।
Step 4. इसके बाद आपको अपनी बेसिक को Submit करना होगा।
Step 5. अब आप अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
Step 6. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाएगा।
Step 7. अब आपको थोड़ी देर इंतजार करने के बाद आपकी लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप इसकी Term Of Condition को जरूर ध्यान से चेक कर ले.

IBL Finance ऐप से लोन के लिए ब्याज दर

आप कभी भी किसी भी लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं। तो आपको उस पर लगने वाले ब्याज दर को भी देना होता है। इसी तरह आपको (आईबीएल फाइनेंस) ऐप से लोन लेने पर लगने वाले ब्याज को भी देना होगा जो इस प्रकार है। आईबीएल फाइनेंस एप से लोन लेने पर लगने वाले ब्याज दर 15% से 36% सालाना देना होगा।

IBL Finance ऐप से लोन कितना मिलेगा

आईबीएल फाइनेंस एप से यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपको ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है। अगर आप के सभी दस्तावेज सही हैं। तो आपको जल्द ही यह लोन मिल जाएगा लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है। लेकिन जैसे-जैसे आप लोन की रीपेमेंट समय पर करते हैं। तो आप का क्रेडिट स्कोर बढ़ता है। और आपकी लोन राशि की अमाउंट भी बढ़ा दी जाती है।

IBL Finance ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलेगा

आईवीएल फाइनेंस ऐप से लोन लेने पर आपको कितने समय Repayment करना होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि ऐसे में आपको आईबीएल फाइनेंस लोन ऐप से लोन लेने पर 90 दिन से लेकर 365 दिन के लिए लोन दिया जाता है।

यानी कि आपको 3 महीने से लेकर 12 महीने तक समय आपको लोन चुकाने के लिए दिया जाता है। आपको इस समय में लोन की Repayment करनी होगी।

IBL Finance Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं:

IBL Finance👉Customer Care Number
Email👉[email protected]
पता👉6025, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, एनआर। उधना दरवाजा, रिंग रोड – सूरत – 395002, (गुजरात) भारत।

IBL Finance App Download

IBL Finance App Download करने के लिए सबसे पहले आपके गूगल के सर्च बॉक्स में लिखना है Google Play Store इसके बाद सर्च करना है अब आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा यंहा से एप्प को आप डाउनलोड कर सकते है।

IBL Finance App Loan सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न.1 IBL Finance App से लोन कैसे ले?

उत्तर. IBL Finance App से Loan लेने के लिए https://iblfinance.in/ साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है।

प्रश्न.2 IBL Finance App से कितना लोन मिल सकता है?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते है।

प्रश्न.3 IBL Finance से लोन लेना कितना सेफ है?

उत्तर. IBL Finance App (RBI) द्वारा रजिस्ट्रेड है यंहा से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित है।

प्रश्न.4 IBL Finance App कितने ब्याज दर पर लोन दे रहा है?

उत्तर. IBL Finance App से लोन लेने पर आपको 15% से 36% सालाना देना होगा।

प्रश्न.5 IBL Finance से कौन कौन ले सकता है

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर अच्छा क्रेडिट स्कोर हो तो आप लोन ले सकते है।

My Words (मेरे शब्द)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको लोन से संबंधित जानकारी दी है। जिसकी सहायता से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन घर बैठे ले सकते हैं। लोन लेने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको इस आर्टिकल में बताई है। जानकारी के लिए ब्लॉक को पूरा पढ़े. ताकि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकें.

4.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment