Loan Assist App से लोन कैसे लें,[मार्च 2024] दस्तावेज़, पात्रता, ब्याज दर

Loan Assist App से लोन कैसे लें: Loan Assist App HDFC बैंक की सहायता से इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन की सहायता से आप पर्सनल लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन और बिजनेस लोन इत्यादि लोन की सुविधा प्रदान कर सकते हैं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

अगर आपको कभी तुरंत पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। और आपके पास पैसे नहीं होते हैं। और ऐसे में यदि आप लोन लेने के बारे में सोचते हैं। तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। यह ऐप आपको HDFC बैंक की सहायता से लोन प्रोवाइड करता है। लोन का प्रोसेस बहुत ही आसान है। और आपको बहुत ही कम समय में लोन राशि दे दी जाती है.

लोन की जानकारीLoan Assist App से लोन
लोन देने वाली कंपनीLoan Assist App
Loan Assist App से लोन लेने की आयु21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Loan Assist App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉न्यूनतम 10 से 35 अधिकतम वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉15000 से डेढ़ लाख तक का लोन
Loan Assist App से कितने समय के लिए ले सकते है👉3 महीने से लेकर 84 महीने तक
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

तो आइए जान लेते हैं। Loan Assist App के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से ताकि लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो जैसे कि लोन से संबंधित दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट और आपको लोन जमा करने के लिए समय कितना मिलेगा इन सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

HDFC Loan Assist App क्या है?

Loan Assist एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो एचडीएफसी बैंक की सहायता से लोन प्रोवाइड करता है। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 15 दिसंबर 2016 को हुई और इस एप्लीकेशन को HDFC बैंक के द्वारा ऑफर किया गया है। यह एप्लीकेशन HDFC बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को आसान तरीके से पर्सनल लोन प्रोवाइड करती है.

Loan Assist App

यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन के अलावा अन्य लोन देने में भी आपकी सहायता करती है। आप इस एप्लीकेशन से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं। इसकी जानकारी मैंने इसी पोस्ट में नीचे दी है।

Loan Assist App से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

  1. Home Loan (गृह लोन)
  2. Education Loan (शिक्षा लोन)
  3. Gold Loan (गोल्ड लोन)
  4. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  5. Business Loan (बिजनेस लोन)
  6. Car Loan (कार लोन)
  7. Two Wheeler Loan (दोपहिया वाहन लोन)
  8. Loan Against Property (संपत्ति पर लोन)
  9. Construction Equipment Loan (निर्माण उपकरण लोन)
  10. Working Capital Loan (कार्यशील पूंजी लोन)
  11. Commercial Vehicles Loan (वाणिज्यिक वाहन लोन)

Loan Assist App लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Loan Assist App से जब आप लोन लेंगे तो आपको कौन से जरूरी दस्तावेज है। जिन्हें सम्मिट करके लोन मिलेगा आइए जानते हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. सैलरी स्लिप
  5. ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट
  6. सेल्फी

Loan Assist App लोन के लिए पात्रता मापदंड

आइए जानते हैं। जब आप लोन लेंगे तो आपको कौन सी योग्यता है। जिनका पालन करके तुरंत लोन मिल जाएगा –

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आवेदक की मासिक आय ₹12000 से अधिक होने चाहिए।
  5. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
  7. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  8. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट.

Loan Assist App लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आइए अब जानते हैं। Loan Assist App से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं। पूरी जानकारी मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दी है। जिसे फॉलो करके आप तुरंत लोन को ले सकते हैं –

Loan Assist App Apply

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से HDFC Loan Assist App को डाउनलोड करें।
Step 2. HDFC Bank कि यह लोन एप Android के लिए प्ले स्टोर और IOS के लिए ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।
Step 3. ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करना है।
Step 4. इसके बाद आपको 6 अंकों का एक पासवर्ड रखना होगा जिसे आप आगे इस ऐप में लोडिंग कर पाएंगे।
Step 5. अब HDFC Loan Assist App मैं लोगिन करने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर कई विकल्प दिखेंगे जिसमें आपको Loan And Card विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 6. इसके बाद आपके सामने अलग-अलग प्रकार के लोन विकल्प देंगे जिसमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार लोन विकल्प चुन सकते हैं।
Step 7. Apply Now पर क्लिक करने के बाद आपको एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपनी कुछ सामान्य जानकारी देनी होगी।
Step 8. यह सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको केवाईसी विकल्प चुनना होगा और KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी इसके बाद सभी जानकारी भरने पर आपकी पर्सनल लोन रिक्वेस्ट जमा हो जाती है।
Step 9. अब आपका लोन फार्म पूरी तरह से भर जाएगा इसके बाद आपको लोन राशि मिल जाएगी लोन राशि आपके बताए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Fees & Charges (Loan Assist App)

Interest Rate – (ब्याज दर)
बात की जाए लोन पर आपको कितना ब्याज देना होगा ग्राहकों को ब्याज दर और अन्य शुल्क सहित APR की पेशकश न्यूनतम APR 10% से अधिकतम APR 35% तक देनी होगी।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Tenure – (कार्यकाल)
अब बात करते हैं। लोन को जमा करने का कितना समय दिया जाएगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें आप लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 84 महीने तक का समय दिया जाता है। इस समय के अंदर आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होता है.
यदि आप ली गई लोन राशि को समय पर जमा करते हैं तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है। और आप कभी भविष्य में लोन लेना चाहे तो आपको अधिक लोन राशि तक का लोन भी मिल सकता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

Loan Amount- (उधार की राशि)

Loan Assist App से जब आप लोन लेंगे तो आपको लोन राशि ₹5000 से लेकर ₹200000 तक की दी जाएगी यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो आपको लोन अमाउंट भी अच्छी खासी मिल जाती है।

Loan Assist App Download

Loan Assist App को डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दें Loan Assist App टैप करने के बाद सर्च कर दे

आपके सामने लोन एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी इसके बाद एप्लीकेशन के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप डाउनलोड कर लेना हैं।डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन के बारे में जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी।

Loan Assist App Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या आप लोगों से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप Loan Assist App के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी लोन से संबंधित समस्या का हल पा सकते हैं –

Contact Number👉1860 267 6161
Email ID👉[email protected]

My Words (सारांश)

क्या आप भी तुरंत लोन की तलाश में है। यदि आप भी तुरंत लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ कर दो उनके बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी और आप लोन को बहुत ही आसानी से ले सकेंगे आज मैंने Loan Assist App से कैसे लोन लिया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

Rate this post

Leave a Comment