Groww App से लोन कैसे लें, [मार्च 2024] दस्तावेज, पात्रता, ब्याज दर

Groww App: एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। ग्रो ऐप एक सरल वित्त ऐप है। जो आपको एक मुफ्त डीमैट खाता खोलने और कम ब्रोकरेज दर पर शेयर बाजार में सूचीबद्ध शेयरों का व्यापार करने में सक्षम बनाता है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

भारत के प्रमुख स्टॉक ब्रोकर ग्रो ऐप ने वर्तमान समय में अपनी एक नई सर्विस लांच कर दी है। जिसका नाम है। ‘लोन’ अगर आप ग्रो ऐप के पुराने यूजर हैं। तो ऐसे में आपको (प्रे अप्रूव्ड) लोन मिल सकता है.

लोन की जानकारी
Groww App Loan
लोन देने वाली कंपनीGroww App
Groww App से लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
2 से 60 महीने का लोन लेने के लिए ब्याज दर👉12% से लेकर 30% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
Groww App से कितने महीने के लिए लोन ले सकते है 👉3 से 60 महीने
Groww App से कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। ग्रो ऐप से जुड़ी और अधिक जानकारी जैसे डॉक्यूमेंट, इंटरेस्ट रेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, समय अवधि के बारे में भी जानकारी आपको आज हम इस पोस्ट के माध्यम से देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले।

Groww App क्या है?

ग्रो ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2016 को हुई इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक 10,000,000+डाउनलोड हो चुके हैं। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग भी मिली है। जो कि बहुत अच्छी रेटिंग है.

Groww App Loan

ग्रो ऐप आपको 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ लोन की सुविधा प्रदान करता है। और आपको कुछ ही समय में लोन की सुविधा प्रदान कर देता है। और आप घर बैठे ग्रो ऐप से पर्सनल लोन आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

ग्रो ऐप भारत का इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म है। जहां उपयोगकर्ता अपने पैसे को बिना किसी परेशानी के निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक, US स्टॉक, ETF, IPO और F&O से संबंधित अपने निवेश आसानी से कर सकते हैं.

Grow App से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

ग्रोव एप से लोन लेने के लिए आपको बहुत कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Groww App से लोन लेने के लिए पात्रता मापदंड

ग्रो ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ पात्रता मानदंडों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. अगर ऐप अपडेट नहीं है तो उसे अपडेट करना होगा।
  3. आवेदक के पास एक बैंक खाता संख्या होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।
  5. सबसे पहले तो आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  6. KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड।
  7. लोन लेने के लिए आपको ग्रो ऐप रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  8. लोन आवेदन करने के लिए आपको अपना एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ऐप में दर्ज करनी होगी।
  9. लोन लेने से पहले आवेदक को अपना डीमेट अकाउंट ओपन कर आना होगा और वहां पर 4 से 5 ट्रेडिंग करनी होगी।
  10. आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Groww App से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप ग्रो ऐप के पुराने कस्टमर हैं। तो आपको ऐप पर मौजूद लोन सेक्शन देखने को मिल जाता है। अगर आप एक नए कस्टमर है। तो आपको यह ऑप्शन कुछ समय बाद मिल जाता है। अगर आपने अपना डीमेट अकाउंट ओपन किया है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो फिर आप 4 से 5 बार ट्रेडिंग करने के बाद इस ऑप्शन को पा सकते हैं। इसके अलावा ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके भी यह फैसिलिटी आपको मिल जाती है। तो लोन अप्लाई करने के लिए आप मुझे बताइएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर करे –

Groww App Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से ग्रो ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. अब ग्रो ऐप को ओपन करके अपनी ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बना ले।
Step 3. अपना अकाउंट बनाने के बाद आप Login करने के लिए सिक्योरिटी पिन एंटर करें।
Step 4. इसके बाद आपके होम पेज के More ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5. अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Loans, Fixed Deposit दो ऑप्शन मिलेंगे।
Step 6. लोन लेने के लिए Loan सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 7. इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और आपको एक Pre Approved Credit Limit ऑफर की जाएगी।
Step 8. लोन आवेदन करने के लिए Get Started बटन पर क्लिक करें।
Step 9. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें जैसे Full Name, Pan Card, Date Of Birth, Address.
Step 10. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Confirm पर क्लिक करें।
Step 11. इसके बाद लिए गए लोन के लिए EMI Plan को सेलेक्ट करें और फिर Continue पर क्लिक करें।
Step 12. इसके बाद लोन को जमा करने के लिए समय अवधि चुने।
Step 13. अब आपको लोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी यहां पर देखने को मिल जाती है। सभी जानकारी यदि सही है। तो Next पर क्लिक करें।

Step 14. इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या सेलेक्ट करें जिस भी बैंक में आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
Step 15. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए Bank Account को Set Up Autopay पर क्लिक करें।
Step 16. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होना स्टार्ट हो जाता है प्रोसेसिंग कंप्लीट होने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 17. अब अपने बैंक खाते को लोन से जोड़ने के लिए Debit Card, Net Banking में से कोई एक को Select करें।
Step 18. इसके बाद अपना नेट बैंकिंग का कस्टमर आईडी और पासवर्ड आईडी डालकर सिक्योर लॉगइन पर क्लिक करें।
Step 19. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे डालें और फिर वेरीफाई को चुने।
Step 20. इसके बाद एक Term Of Condition पेज जाएगा जहां पर आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके Confirm ऑप्शन को चुने।
Step 21. इसके बाद आपका बैंक खाता सक्सेसफुली Auto Setup हो जाएगा।

इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग हो गया.

Step 22. अब राशि प्राप्त करने के लिए Withdrawal Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 23. अब आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी इसलिए थोड़ा सा इंतजार करें।
Step 24. अब आपके बैंक खाते में दो से 3 घंटे में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

Note. यदि आप उपरोक्त बताए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक फॉलो करते हैं। तो आप ग्रो ऐप से आसानी से लोन ले सकते हैं.

Groww App से Personal Loan टी एंड सी (चयनित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध)

• चुकौती के लिए न्यूनतम और अधिकतम अवधि – 2 से 60 महीने
• अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR): 12% से 24%
• लोन की कुल लागत का एक प्रतिनिधि उदाहरण, जिसमें मूलधन और सभी लागू शुल्क शामिल हैं।
लिए गए लोन के लिए, निम्न शुल्क लागू होते हैं:
अप्रैल: 12% – 24%
पीएफ: 1.5% – 3% (जीएसटी लागू)
देर से भुगतान और दंड शुल्क: प्रत्येक विलंबित भुगतान के लिए INR 500-850 (GST लागू)

Groww App से नियम एवं शर्तें:

नियम एवं शर्तें जानने के लिए क्लिक करे

https://groww.in/terms-and-conditions

Groww App की गोपनीयता नीति

गोपनीयता नीति जानने के लिए क्लिक करे

https://groww.in/privacy-policy

Groww App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा

ग्रो ऐप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर 12% से लेकर 24% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लोन पर देनी होगी।

Groww App से शेयर बाजार में कारोबार करना हुआ आसान

• निफ्टी 50 (एनएसई) और सेंसेक्स (बीएसई) में सूचीबद्ध शेयरों में लाइव शेयर मूल्य उतार-चढ़ाव के साथ निवेश करें, इंट्राडे ट्रेडिंग में सहायता करें
• बाजार पूंजीकरण के आधार पर शीर्ष लाभ, शीर्ष हारे और शीर्ष की सूची प्राप्त करें
• कंपनी की वित्तीय स्थिति जैसे पी एंड एल, बैलेंस शीट, कैश फ्लो आदि के साथ स्टॉक विश्लेषण प्राप्त करें और खरीदने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ शेयर चुनें।

Groww App से कितना लोन मिलेगा

ग्रो ऐप यदि आप लोन लेते हैं। तो ग्रो ऐप की मदद से क्रेडिट लिमिट क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। अगर आप एक पुराने योजन है। तो ऐसे में आपको यह लिमिट ₹10000 से लेकर ₹50000 तक की मिल सकती है। इस एप्लीकेशन से अधिकतम ₹500000 तक का लोन लिया जा सकता है।

Groww App से नया और बेहतर यूपीआई भुगतान

• Groww आपके लिए BHIM UPI द्वारा संचालित तेज़ और सुरक्षित UPI भुगतान लाता है
• किसी मित्र को पैसे भेजें, किसी व्यापारी को भुगतान करें या ग्रो पे के माध्यम से अपने यूपीआई खाते का प्रबंधन करें
• एक नई यूपीआई आईडी बनाएं या अपनी मौजूदा एक को सिंक करें
• बैंक खाता जोड़ते समय बस एक यूपीआई पिन सेट करें। अन्यथा, आप अपने सभी Groww UPI लेनदेन के लिए अपने मौजूदा UPI पिन का उपयोग कर सकते हैं
• ग्रो ऐप का उपयोग करके अपना यूपीआई पिन बदलें या रीसेट करें
• स्कैन करें और किसी भी क्यूआर कोड के लिए भुगतान करें या आसानी से अपने खाते में स्वयं स्थानांतरण करें

Groww App से लोन कितने समय के लिए मिलता है

ग्रो ऐप से लोन लेने पर आपको लोन जमा करने का समय 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। जिसे आप हर महीने मासिक किस्तों में भर सकते हैं। या फिर आप अपने बैंक खाते को लिंक करके अपने बैंक से ही लोन राशि कि किस्त जमा कर सकते हैं।

Groww App Loan Late Payment Penalty

अगर आप लोन की ईएमआई देर से चुकाते हैं, तो Rs.413 & Cheque bounce charges- Rs.500 (Both inclusive of GST) आपको देनी होती है

Groww App एनबीएफसी और बैंक पंजीकृत है या नहीं:

हां Groww App NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है👈

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड: 👇https://www.idfcfirstbank.com/content/dam/idfcfirstbank/footer/adlp.pdf
आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड: 👇https://personalfinance.adityabirlacapital.com/pages/individual/platform-partners.aspx
नियोबिलियन ग्रो प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करता है जिसका स्वामित्व बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है।

Groww App Download

Groww App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। उसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दे Groww App जैसे आप टैप करके सर्च करेंगे

आपके सामने Groww App ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप Groww App के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा

इसके बाद आप ऐप को ओपन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए आपको क्या करना होगा। इसकी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Groww App Loan सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न.1 Groww App से लोन कैसे लें?

उत्तर. Ans. ग्रो ऐप आपको 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ लोन की सुविधा प्रदान करता है। और आपको कुछ ही समय में लोन की सुविधा प्रदान कर देता है।

प्रश्न.2 Groww App से लोन लेना कितना सुरक्षित है?

उत्तर. Groww App लोन प्रौद्योगिकी प्रा। लिमिटेड – आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी से एप्रूव्ड है।

प्रश्न.3 Groww App से ऑनलाइन लोन कैसे लें?

उत्तर. गूगल प्ले स्टोर ऐप से ग्रो ऐप को डाउनलोड करे, ईमेल आईडी से अपना अकाउंट बना ले, Get Started बटन पर क्लिक करें, EMI Plan को सेलेक्ट करें,जमा करने के लिए समय अवधि चुने। Withdrawal Now ऑप्शन पर क्लिक करें।

प्रश्न.4 Groww App से लोन लेने पर कितना ब्याज देना होगा?

उत्तर. 12% से लेकर 24% प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लोन पर देनी होगी।

प्रश्न.5 Groww App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. Groww App से ₹10000 से लेकर ₹50000 तक तक का लोन ले सकते है।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको ग्रो ऐप से लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी ग्रो ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ लें आपको इस पोस्ट के माध्यम से ग्रो ऐप से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment