10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है,[जून 2024]

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है, Gold Par Kitna Loan Mil Sakta Hai
क्या आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है। और आपको किसी इमरजेंसी के कारण लोन की आवश्यकता है। और आपको लोन नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि आप का सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो गोल्ड लोन का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। आपकी इमरजेंसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप गोल्ड लोन ले सकते हैं. आज की हमारी पोस्ट का टॉपिक है। 10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है। तो आइए इसके बारे में जानते हैं। आमतौर पर इस लोन को आप अपने सोने के बदले में एक निश्चित समय के लिए किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से ले सकते हैं.

लोन की जानकारी10 ग्राम सोने पर लोन
लोन देने वाली कंपनीBank, Loan Apps, institute
10 ग्राम सोने पर लोन लेने की आयु21 वर्ष से 65 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
10 ग्राम सोने पर लोन लेने के लिए ब्याज दर👉बैंक संस्था पर अलग अलग
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉आपकी योग्यता पर निर्भर
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर लोन होता है। जहां पर बैंक आपके सोने के आभूषणों को सिक्योरिटी के तौर पर रखता है। और मार्केट प्राइस, सोने की शुद्धता, क्षमता के आधार पर, एलटीवी वैल्यू के अनुसार 75% तक लोन प्रदान कर देता है। अगर आप सोने पर लोन ले रहे हैं। तो इस लोन को अन्य लोन के मुकाबले सस्ती ब्याज दर पर प्राप्त किया जा सकता है.आइए जान लेते है। गोल्ड लोन के बारे में अधिक जानकारी विस्तार से ताकि लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या ना हो और आसानी से लोन मिल सके।

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा

आइए जाने 10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं। जब भी गोल्ड लोन लेते हैं। तो ज्यादा लोगों के मन में यह सवाल अक्सर आता है। कि हमें कितना लोन मिल सकता है। अगर आप गोल्ड लोन ले रहे हैं।

Gold Apply loan Online

तो इस लोन को सोने की शुद्धता, क्षमता और ब्याज दर और मार्केट वैल्यू के प्राइज को देखते हुए किसी बैंक किया फाइनेंस कंपनी से 75% तक लोन राशि प्राप्त की जा सकती है।

गोल्ड लोन कैसे मिलेगा

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी किसी भी सरकारी बैंक प्राइवेट बैंक की या फिर फाइनेंस कंपनी में लोन आवेदन करने के लिए जाना होगा वहां पर आपको बैंक के मैनेजर से गोल्ड लोन आवेदन करने के बारे में बातचीत करनी होगी उसके बाद बैंक के अधिकारी आपको एक गोल्ड लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म दे देंगे.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर लेना है। यहां पर आपको अपना नाम, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, फोन नंबर, ईमेल आईडी, सोने की शुद्धता, किस सोने पर लोन लेना चाहते हैं। उसे Enter करना होगा.
अब बैंक वाले आपकी योग्यता चेक करेंगे यदि आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको यहां से लोन दे दिया जाता है। लोन राशि बैंक के द्वारा अलग-अलग हो सकती हैं।

सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन कैसे ले

यदि आप सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। ऐसे में आप बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, यूको बैंक, एसबीआई बैंक, सेंट्रल बैंक, ऐक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक और यूनियन बैंक से सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यहां पर इंटरेस्ट रेट 7.75% से लेकर 17% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकता है. मैंने यहां पर सस्ती ब्याज दर पर लोन लेने के संबंध में ही जी आपको कुछ जानकारी दी है। जो इस प्रकार है –

बैंकों के नाम – ब्याज दर (प्रतिवर्ष)

बैंक ऑफ इंडिया – 7.35% से शुरू

बैंक ऑफ बड़ौदा (Retail) – 7.75% से 7.85%

बैंक ऑफ़ बरोदा (Agri) – 7.35% (निश्चित)

यूको बैंक – 8.48% – 8.90%

ऐक्सिस बैंक – 8.28% – 8.75%

कोटक महिंद्रा बैंक – 8% से 17%

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 8.45% – 8.55%

एसबीआई बैंक – 8.30% – 8.60%

पंजाब एंड सिंध बैंक – 8.90%

यूनियन बैंक – 8.40% – 10.15%

10 ग्राम सोने से लोन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

सोने की मात्रा – 10 ग्राम
सोने की शुद्धता – 18 कैरेट से 24 कैरेट तक

20 कैरेट सोने की कीमत – 4,380.70 रुपए/ ग्राम

18 कैरेट सोने की कीमत 4,684.00 रुपए/ ग्राम

एलटीवी रेशों वैल्यू – मार्केट वैल्यू के 75% तक

24 कैरेट सोने की कीमत – 61,200.00 रूपये/ ग्राम

20 कैरेट सोने की कीमत – 5,625.00 रुपए/ ग्राम

लोन राशि न्यूनतम ₹30,000 अधिकतम ₹1,000,000 रुपए

10 ग्राम सोने पर लोन लेते समय लगेंगे

यदि आप 10 ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं। तो आपको कुछ आसान से डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे जो इस प्रकार है-

  1. सोने का पक्का बिल
  2. लोन एप्लीकेशन फॉर्म
  3. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  4. पैन कार्ड की फोटो कॉपी
  5. आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
  6. बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी

10 ग्राम सोने पर लोन के लिए आवेदन कैसे करें

आइए जानते हैं। 10 ग्राम सोने पर लोन देंगे तो आपको कौन से आसान से स्टेप्स फॉलो करके लोन मिल सकता है –
Step 1. सबसे पहले Muthoot Finance की वेबसाइट को ओपन करें।

Gold Apply loan Online Now

Step 2. इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करें।
Step 3. अब बाद में गोल्ड लोन आवेदन करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे।
Step 4. अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें जैसे अपना ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर.
Step 5. इसके बाद अपना स्टेट पिन कोड एंटर करें अब आपको Gold Type एंटर कर लेना है। इसके बाद लोन राशि और कितने ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं। उसे एंटर करें।
Step 6. उसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
Step 7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP भेज देगा उस OTP को एंटर करें।
Step 8. इसके बाद कैलकुलेट ऑप्शन पर क्लिक करें अब यहां से आपको पता चल जाएगा कि आपको कितना लोन मिल सकता है।
Step 9. इस प्रकार से आप यहां से ऑनलाइन लोन आवेदन करके यह पता लगा सकते हैं। कि 10 ग्राम सोने पर कितना लोन ले सकते हैं।

Note. ध्यान रखें अगर आपके सोने के गहनों में कोई पत्थर या फिर स्टोन लगा हुआ है। तो ऐसे में स्टोन अलग रखा जाएगा सिर्फ सोने की ही चीज पर लोन दिया जाएगा इस बात का ध्यान अवश्य रखें.

10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलेगा

10 ग्राम सोने पर ₹30000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है। यह सोने की शुद्धता क्षमता और वर्तमान समय में चल रही सोने की मार्केट वैल्यू के आधार पर निर्भर करता है। 10 ग्राम सोने पर अधिकतम ₹300000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है।

गोल्ड लोन के फायदे क्या है?

  1. यह लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है।
  2. किसी भी इमरजेंसी में इस लोन को लिया जा सकता है।
  3. गोल्ड लोन की ब्याज दरें अन्य लोन के मुकाबले काफी कम होती है।
  4. बिना सिबिल स्कोर होने पर भी इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  5. गोल्ड लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन घर बैठे कर सकते हैं। डोर स्टेप लोन आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है।
  6. अगर आप इस लोन को समय से पहले पेमेंट करते हैं। तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर धीरे-धीरे बढ़ने लगता है। इसके अलावा बाद में आप बैंक से अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

New Update Gold Loan

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 31 मार्च 2021 को गोल्ड लोन पर नोटिस जारी किया है। कि अगर कोई व्यक्ति को लोन लेना चाहता है। तो वह अपने सोने की वस्तुओं पर 75% से लेकर 90% तक किसी फाइनेंस कंपनी या फिर बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है।

My Words (सारांश)

क्या आप भी 10 ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं। यदि आप 10 ग्राम सोने पर लोन लेना चाहते हैं। तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए आज के पोस्ट में मैंने आपको 10 ग्राम सोने पर कितना लोन लिया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। आप पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर 10 ग्राम सोने पर लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

4.3/5 - (21 votes)

Leave a Comment