FlexPay App से लोन कैसे ले,[फ़रवरी 2024] दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर

फ्लेक्सपे ऐप एक इंस्टेंट क्रेडिट लाइन और पर्सनल लोन ऐप है। जो ग्राहकों को ऑनलाइन ₹200000 तक की लोन सुविधा प्रदान करता है। यदि आप फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप फ्लेक्सपे ऐप की पात्रता मानदंडों को पूरा करके आसानी से लोन ले सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यह ऐप आपको तुरंत लोन की सुविधा प्रदान करता है। लोन राशि मिलने पर आप लोन को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. फ्लेक्सपे ऐप एक ऑनलाइन व्यक्तिगत लोन है। जो मुख्य रूप से क्रेडिट तख्ता वृत्त पहुंच एक सरल और त्वरित लोन आवेदन प्रक्रिया, और स्कैन – नाउ पे लेटर विकल्प जैसी बेहतर सुविधाएं प्रदान कर के उपयोगकर्ताओं के जीवन को सरल बनाने में मदद करता है.

लोन की जानकारीFlexPay App से लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Flexpay
FlexPay App से लोन लेने की आयु21 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
FlexPay App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉वार्षिक ब्याज दर 18% से 36.5% तक
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹4000 से लेकर अधिकतम ₹200000 तक के लोन राशि
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, उसके बाद आप को कुछ आसान से पात्रता को फॉलो करना होगा, उसके बाद आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लोन ले सकते हैं। यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ ले।

फ्लेक्सपे ऐप क्या है?👇

FlexPay विविफी इंडिया फाइनेंस Private Limited. (N-09.00447), RBI के साथ पंजीकृत एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। जिसकी शुरुआत 7 अगस्त 2017 को हुई और इसकी मुख्य ब्रांच हैदराबाद तेलंगाना में है। इसके फाउंडर का नाम Anil Pinapala है। फ्लेक्स सैलेरी ऐप कि कई उधारदाताओं कंपनियों के साथ भी पार्टनरशिप है।

FlexPay App Loan Apply

फ्लेक्स सैलेरी का स्वामित्व और संचालन “Vivifi India Finance Pvt. Ltd” द्वारा किया जाता है। जो RBI और NBFC द्वारा रेगुलेटेड कंपनी है. FlexPay ऐप डिजिटल वॉलेट की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है। जिसके माध्यम से किसी भी UPI QR कोड को स्कैन कर सकते हैं। और अपने खाते से किसी बिल का भुगतान भी कर सकते हैं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

FlexPay ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इस एप्लीकेशन को 4.3 की रेटिंग भी मिली है।

फ्लेक्सपे ऐप लोन के लिए Documents (दस्तावेज़)

फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे। जिसकी सहायता से आपको तुरंत लोन मिल जाता है। जो इस प्रकार है –

  1. पता प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस/उपयोगिता बिल/पासपोर्ट/आधार/बैंक विवरण/वोटर आईडी
  2. पहचान प्रमाण – ड्राइविंग लाइसेंस/आधार/पासपोर्ट/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड
  3. अपनी आय के सत्यापन के लिए नेट बैंकिंग सत्यापन सेल्फी फोटो

फ्लेक्सपे ऐप लोन के लिए (Eligibility) योग्यता

फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेने से पहले आपको कुछ सरल सी पात्रता को फॉलो करना होगा जिसकी सहायता से आपको लोन जल्द ही मिल जाता है। और आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या भी नहीं आती है। जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम आय 8000 होने चाहिए।
  4. आवेदक के पास KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  5. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  6. आपके पास लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।

Note. लोन को अप्लाई करने से पहले ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी होना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत ही आपको सफलतापूर्वक लोन ले सकता है। अन्यथा यह कंपनी लोन को रिजेक्ट भी कर सकती है.

फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें जानिये

फ्लेक्सपे ऐप अप्लाई करने से पहले आप उपरोक्त बताई गई एलिजिबिलिटी का होना अनिवार्य है। इसके अंतर्गत ही आप लोन ले सकते हैं। इसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

FlexPay App Loan Apply now

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से FlexPay App को Download करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. Apply Now पर टाइप करें।
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID आधार और पैन, कार्ड नंबर.
Step 5. अपनी क्वालिफिकेशन करें जैसे – 10th, 12th Graduate, Master Etc.
Step 6. अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Company Name, मासिक आय, कंपनी एड्रेस.
Step 7. अब आपको अपना सैलरी अकाउंट को चुनना है। जिसमें आप की मासिक सैलरी आती हैं।
Step 8. अपने बैंकिंग डिटेल भरनी जैसे IFSC कोड अकाउंट नंबर.
Step 9. आवेदन को शामिल करें।
Step 10. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना है।
Step 11. अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन राशि और Tenure को चुने।
Step 12. अब कुछ ही समय में यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. यह लोन राशि आपकी मासिक सैलरी पर निर्भर करता है। शुरुआती समय में हो सकता है। कि इस ऐप के द्वारा आपको कमलो राशि मिले धीरे-धीरे जब आप लोग राशि को जमा करते रहेंगे तो यह लोन राशि की लिमिट बढ़ने लगती है.

फ्लेक्सपे ऐप से लोन लेने पर ब्याज दर कितना देना होगा

FlexPay ऐप से लोन लेने पर आपको वार्षिक ब्याज दर 18% से 36.5% तक होती है;। इसके अलावा आपको लोन राशि पर एक बार (₹0 – ₹1250) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किस्त को जरूर चेक कर लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उपलब्ध ना हो.

फ्लेक्सपे ऐप से लोन कितने समय के लिए मिलता है

FlexPay ऐप हनुमान को जमा करने का समय अधिकतम 10 महीने से लेकर 3 साल के लिए देता है। और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

फ्लेक्सपे ऐप से कितना लोन मिलेगा

फ्लेक्सपे ऐप की सहायता से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से कम से कम ₹4000 से लेकर अधिकतम ₹200000 तक के लोन राशि ले सकते हैं। शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है.

Note. FlexPay लोन आप की मासिक आय पर निर्भर करता है। यदि आप की मासिक आय अच्छी है। तो आप को अधिकतम लोन मिल सकता है.

फ्लेक्सपे ऐप लोन के फायदे क्या है?

  1. कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
  2. लोन केवल 30 मिनट में अप्रूव हो जाता है।
  3. अपनी UPI ID मे लोन राशि को ले सकते हैं।
  4. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  5. अपने मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  6. लोन लेने के लिए Credit History की जरूरत नहीं होती है।
  7. किसी भी भुगतान के साधन से लोन को जमा किया जा सकता है।
  8. न्यूनतम दस्तावेजी करण के साथ तुरंत लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
  9. यह आप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है।
  10. लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।

FlexPay App कितने प्रकार के लोन देती है?

  1. Traval Loan (यात्रा लोन)
  2. Online Loan (ऑनलाइन लोन)
  3. Personal Loan (व्यक्तिगत कर्ज़)
  4. Wedding Loan (विवाह लोन)
  5. Instant Cash Loan (तत्काल नकद लोन)
  6. Salary Advance Loan (वेतन अग्रिम लोन)
  7. Executive Education Loan (कार्यकारी शिक्षा लोन)

FlexPay App Download

यदि आप FlexPay App को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप FlexPay App को गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दें टैप करने के बाद आप सर्च कर दें हैं। आपके सामने FlexPay App ओपन हो जाएगा।

ऐप Open हो जाएगा इसके बाद ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके FlexPay App को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन कैसे लिया जाएगा इसकी जानकारी आपको पोस्ट में मिल जाएगी।

Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप FlexPay ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी लोन से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का हल पा सकते हैं –

Mail👉[email protected]
Call👉+91 40 4617 5151
Address👉यूनिट ए, 9वीं मंजिल, एमजेआर मैग्नीफिसेंट, खाजागुड़ा एक्स रोड, रायदुर्गम, हैदराबाद, तेलंगाना – 500008

My Words (सारांश)

यदि आप FlexPay ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज के इस पोस्ट में मैंने आपको फ्लैक्सपे से लोन कैसे लिया जा सकता है। इसके बारे में जानकारी दी है। लोन लेने से पहले लोन के बारे में जानकारी जरूर ले ताकि आपको भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment