Fibe App से लोन कैसे लें, फाइब ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

फाइब ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें : फाइब लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹8000 से लेकर ₹500000 तक का लोन सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन लोन आवेदन करके लिया जा सकता है। अगर आपको तुरंत ही पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है। और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

तो आप को न्यूनतम डाक्यूमेंट्स को सम्मिट करके फाइब ऐप से आपको आसानी से लोन मिल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन ने अपना नाम बदलकर Fibe App रख लिया है। अब अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन एक गजब के यूजर इंटरफेस और एक नए नाम के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा दे रहा है.

लोन की प्रक्रियाFibe App लोन
लोन देने वाली कंपनीFibe App
Fibe App लोन लेने की आयु21 वर्ष से 55 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार लिंक मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Fibe App लोन लेने के लिए ब्याज दर2% से लेकर 72% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है₹8000 से लेकर ₹500000 तक का लोन
Fibe App कितने लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया1Cr+ Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेClick Here
ऐप के माध्यम से लोन लेClick Here

आइए जानते हैं। कि फाइब लोन ऑनलाइन अप्लाई करते समय आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे। जैसे कि आपको लोन से संबंधित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी डॉक्यूमेंट, लोन से संबंधित इंटरेस्ट रेट, लोन अमाउंट, लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस, और अन्य चार्जेज इत्यादि की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी इसीलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े.

Fibe App Loan Example (उदाहरण)

नीचे उदाहरण के तोर पर लोन लेने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है जिंसमे लोन की राशि से लेके ब्याज दर आदि सारी जानकारी नीचे दी गयी है

Fibe AppLoan Exampleजानकारी
लोन राशि: ₹ 50,000प्रोसेसिंग फीस+GST=₹ 1,180कुल ऋण राशि: ₹ 51,180
ब्याज: 24% प्रति वर्षकार्यकाल: 12 महीनेईएमआई= ₹ 4,840
भुगतान राशि= ₹ 58,075कुल ब्याज ₹ 6,895कुल लागत=₹ 8,075
वार्षिक ब्याज दर=28.58%

Fibe App क्या है?

जैसे कि हमने आपको पर जानकारी दी कि Fibe App को ही पहले EarlySalary के नाम से जाना जाता था। लेकिन वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन का नाम Fibe App हो गया है.
फाइब ऐप को अभी तक गूगल प्ले स्टोर पर लाखों लोगों ने डाउनलोड किया है।

Fibe loan Online Apply

और अभी तक यह लोन एप बहुत अधिक संख्या में लोन दे चुकी है। और इसके अलावा यह प्लेटफॉर्म कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है। ताकि यह बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सके. Google Play Store पर 4.4 की रेटिंग प्राप्त है

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Fibe App का स्वामित्व सोशल वर्थ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के पास है। जो मुख्य रूप से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है।

Fibe App Se Loan Kaise Le?

फाइव ऐप से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए। लोन लेने के लिए आप सबसे पहले Google Play Store पर फाइब ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद आपको कुछ अपनी बेसिक जानकारी को सबमिट करना होगा

और अपने बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करके क्रेडिट लिमिट प्राप्त की जा सकती है.
लो राशि को बैंक में प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या और IFSC Code डालना होगा इसके बाद आप सक्सेसफुली सीधे 10 मिनट में Fibe एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

Fibe App से लोन के लिए दस्तावेज

फाइब ऐप से लोन के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है

  1. ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर
  2. बैंक खाता संख्या इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के साथ
  3. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. आधार कार्ड
  5. पैन कार्ड

Fibe App से लोन के लिए योग्यता

फाइब ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ एबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  3. आप Salaried होने चाहिए यानी आपके पास नौकरी होने चाहिए।
  4. आपकी In Hand Salary 18000 (Metro Cities) और 15000 (Non Metros) होनी चाहिए।
  5. Fibe पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जिससे Pay Later Loan, Travel Loan, Education Loan, Shopping Loan, और Instant Cash Loan इत्यादि अन्य शामिल है।

Fibe App से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

फाइब लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन करने के स्टेप बाय स्टेप हमने आपको पूरे प्रोसेस के साथ दीजिए बताए हैं। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे –

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Fibe Loan App को Install करें।
Step 2. इसके बाद इस लोन ऐप को ओपन करें यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी को Allow करें।
Step 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर Submit करें और फिर Next पर Click करें।
Step 4. अब ऐप के होम पेज से CASH Loan पर क्लिक करें।
Step 5. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और Address की जानकारी भरें और फिर Proceed पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद अपना Bank Statement को अपलोड करें।
Step 7. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए बैंक खाता को चुने और फिर अपने कस्टमर आईडी और यूजर आईडी डाल कर ओटीपी से वेरीफाई करें।
Step 8. इसके बाद आपके बैंकिंग इतिहास के अनुसार क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी।
Step 9. अब जो आपको क्रेडिट लिमिट मिली है उसे अपने बैंक खाते में लेने के लिए अपनी ऑनलाइन KYC कंप्लीट करें।
Step 10. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर शेयर कोड और OTP डालकर वेरीफाई करें और फिर Next पर क्लिक करें।

Step 11. इसके बाद अपने बैंक खाते को Auto Nache से कनेक्ट करें जहां पर अपना क्रेडिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग को लिंक करें।
Step 12. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है। करीब 10 मिनट तक इंतजार करें।
Step 13. इसके बाद ऐप को ओपन करें यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी अब आप लिमिट को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

Note. उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फाइब ऐप से लोन लिया जा सकता है। यहां पर हमने किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया है। सिर्फ आपको लोन आवेदन करके दिखाया है। ताकि किसी भी जरूरत के समय में लोन लिया जा सके.

Fibe App लोन का इस्तेमाल कहां करें

फाइब ऐप से लोन लेने पर आप इस लोन का इस्तेमाल विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। जैसे की शॉपिंग करने के लिए, यात्रा करने या फिर किसी भी व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करने, बिल भुगतान करने के लिए कर सकते हैं.

इस प्लेटफार्म पर लोन की राशि सीधा बैंक में Instant भेज दी जाती है। और साथ ही कोई Prepayment Charge नहीं लगते हैं।

Fibe App लोन पर लगने वाला ब्याज

फाइब ऐप के द्वारा लिए गए लोन पर 2% से लेकर 72% वार्षिक ब्याज दर से लोन लिया जाता है। यहां पर लोन राशि पर ब्याज दर निर्भर करता है। इसके अलावा यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है। तो ऐसे में वह कम (इंटरेस्ट रेट) पर लोन ले सकता है।

Fibe App लोन के Fees & Charge

Fibe App (लोन की राशि)ब्याज दर
₹8000 से ₹500000 तक16.75% Per Month / 74% p.a. से शुरू
प्रोसेसिंग फीस > 3% वार्षिक ब्याज दर से शुरु GST फीस: 18% ब्याज दर से लगेगी
भुगतान अवधि >3 महीने से 24 महीने तक
बाउंस फ्री >₹500 लगेगी
लेट फीस >₹500 लगेगी यह लोन राशि के 3% तक ओवर डयू अमाउंट होने पर लग सकती है।
स्टैंप ड्यूटी फीस >0.1% लोन राशि पर लगेगी मैंडेट
मैंडेट रिजेक्शन फीस ₹250 प्लस GST लगेगी
प्रीक्लोजर फीस0

Fibe App लोन कैसे लेते हैं?

अर्ली सैलेरी लोन ऐप को डाउनलोड करके लिया जा सकता है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएंगे और वहां से Fibe App को इंस्टॉल कर के रजिस्ट्रेशन करेंगे उसके बाद अपने पर्सनल जानकारी भरकर 10 मिनट में ₹8000 से लेकर ₹500000 के लोन के लिए आवेदन करके सक्सेसफुली सीधे अपने बैंकिंग रिकॉर्ड के हिसाब से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

Fibe App से लोन लेने पर क्या सुविधाएं मिलती है

पर्सनल लोन लेने के लिए Fibe App के रूप में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तो काफी उपयोगी है। लेकिन इस प्लेटफार्म में आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं.
इस प्लेटफार्म पर Instant Salary Advance और Instant Cash Loan जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

आप Fibe App पर अपना Credit Score चेक कर सकते हैं। और यह सुविधा Fibe पर बिल्कुल Free मिलती है. इस प्लेटफार्म पर आपको Buy Now Pay Later की भी सुविधा मिलती है जिसके जरिए आप खरीदी का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीने की आसान EMI के जरिए कर सकते हैं।

Fibe App के बारे में जानकारी

  1. लोन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर लोन अप्रूव होने के 10 मिनट बाद बैंक खाते में लोन राशि मिल जाती।
  2. यहां पर लोन आपको तुरंत प्रोसेसिंग के बाद आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है।
  3. यह ऐप कोई भी Prepayment Charge नहीं लेता।
  4. Fibe App से लोन लेने पर कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता यहां पर आपको लोन ऑनलाइन ही अप्लाई करके मिल जाता।
  5. इस ऐप के माध्यम से कम सिविल इसकोर होने पर भी ₹8000 से लेकर ₹50000 का लोन लिया जा सकता है।
  6. आप आसानी से किसी भी समय Repeat Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  7. अगर आपको लोन लेने के बाद एक बार फिर से लोन की जरूरत पड़ती है। तो आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  8. इस Loan App के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई लंबा फॉर्म नहीं भरना पड़ता है। इसमें कोई कागजी प्रक्रिया नहीं करना पड़ता है। आप को डिजिटल रूप से केवल अपने कुछ जानकारी देना होता है। और आप आसानी से Cash Loan प्राप्त कर सकते हैं।

Fibe App Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

1. Customer Care Number – 020 – 67639797

2. Customer Queries – [email protected]

3. Working Hours – Monday To Friday (9am – 7pm), Saturday (10am – 2pm)

4. Cantact Us – https://www.fibe.in/contact – us/

Fibe App Download

डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल में Play Store सर्च करे इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में Fibe App टाइप करें और सर्च करे अब आप इस एप्प को यंहा से Install कर ले

मेरे शब्द

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Fibe App से लोन कैसे ले के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि आज के इस आर्टिकल में आपको पूरे विस्तार से पूरे प्रोसेस के साथ लोगों से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएंगी और आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई भी कर सकेंगे तो जानकारी के लिए जरूर पढ़े.

Leave a Comment