FatakPay App Se Personal Loan कैसे ले, दस्तावेज़, ब्याज दर जाने

FatakPay Loan एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन की सुविधा प्रदान करता है। FatakPay Loan ऐप से आप लोन के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप Instant Personal Loan लेना चाहते हैं। तो आप FatakPay Loan आपकी सहायता से आसानी से लोन ले सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप ₹200000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। और अपने पैसे की अर्जेंट जरूरत को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जिसकी सहायता से आप लोगों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

लोन का प्रकारFatakPay ऐप से पर्सनल लोन
FatakPay App Se Personal लेने की उम्र21 वर्ष से अधिक
FatakPay App Se Personal की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
FatakPay App15% से 36% सालाना ब्याज दर
लेने के लिए दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड आदि
FatakPay App Se Personal कितना मिल सकता है₹5000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन
FatakPay App Download100K+ Downloads
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनClick Here

तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं। कि आप इस लोन एप्लीकेशन से कितने समय के लिए लोन मिल जाता है। और आपको लोन पर कितना ब्याज दर देना होगा लोन के लिए दस्तावेज़ कौन-कौन से आपको देने होंगे।

और इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा इन सभी से जुड़ी जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ इसी आर्टिकल में मिल जाएगी तो जानकारी के लिए इस ब्लॉग को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

FatakPay App Loan Example (उदाहरण)

नीचे लोन लेने के तोर पर उदाहरण दिया गया है जिसे देख कर लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में समझा जा सकता है।

FatakPay AppExample
लोन राशि: ₹ 10000न्यूनतम चुकौती अवधि: 2 महीने
अधिकतम चुकौती अवधि: 12 महीनेब्याज दर: 15% प्रति वर्ष (12 महीने के अंत में पुनर्भुगतान के लिए)
सुविधा शुल्क: ₹ 300ब्याज: ₹ 1500 (वार्षिक आधार पर और घटते शेष के आधार पर गणना)
सुविधा शुल्क + ब्याज: 1800
अप्रैल: 18%कुल लोन चुकौती : ₹ 11800

FatakPay Loan क्या है?

FatakPay Loan एप्लीकेशन की शुरुआत 10 अप्रैल 2022 को हुई थी FatakPay Loan एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक के 1,00,000+ डाउनलोड है। और इसे गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 4.3 की रेटिंग मिली है। जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग है।

FatakPay App Se Loan

गूगल प्ले स्टोर पर इतने व्यक्तियों ने डाउनलोड किया है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यह लोन एप्लीकेशन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है। और यह लोन ऐप आपके लिए सेफ है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप्स डाउनलोड करके कर सकते हैं। ऐप को इस्तेमाल कैसे किया जाएगा और आप लोन को कैसे अप्लाई कर सकेंगे इसकी जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ इस ब्लॉग में मिल जाएगी यह लोन आपको घर बैठे लोन प्रदान करने की सुविधा देता है।

और इस एप्लीकेशन से आपको ₹50000 तक की क्रेडिट लिमिट देखने को मिल सकती है। यह लो और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आप को कितना लोन मिल सकता है।

FatakPay Loan लेने के लिए दस्तावेज़

FatakPay ऐप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले कुछ
न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है –

  1. आपको लोन लेने के लिए मुख्य रुप से आपके एड्रेस पर निर्भर करेगा.
  2. आधार कार्ड और आपको रजिस्टर्ड करने के लिए चाहिए.
  3. आपके पास एक पैन कार्ड होना चाहिए.
  4. एक सेल्फी

FatakPay Loan लेने के लिए योग्यता

FatakPay Loan एप से लोन लेने पर आपको कुछ पात्रता मानदंडों को ध्यान में रखना होगा जिसकी सहायता से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदन की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदन के पास इनकम प्रूफ होना अनिवार्य है।
  4. आपके पास स्थाई पते का प्रमाण होना चाहिए।
  5. आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  6. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  7. स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  8. 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।

FatakPay Loan लेने के लिए अप्लाई कैसे करें

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आपको नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा –

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से FatakPay Loan App को Install करें।
Step 2. अब आपको FatakPay Loan App पर रजिस्टर करें। इसके बाद आपके सामने एक फार्म Open होगा।
Step 3. अब आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी।
Step 4. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरे।
Step 5. FatakPay लोन अप्रूव्ड होने के बाद आपसे लोन एग्रीमेंट E-Sign कराया जाएगा।
Step 6. FatakPay Loan एग्रीमेंट करने से पहले Term Of Condition जरूर पढ़ ले।
Step 7. इसके बाद आपके लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Note. लोन लेते समय आप लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट को जरूर चेक कर ले और इसकी Term Of Condition जरूर पढ़े.

FatakPay Loan पर लगने वाला ब्याज

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो सबसे पहले आप इस पर लगने वाले ब्याज दर को जरूर चेक करें तो में आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यदि आप FatakPay ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको 15% से 36% सालाना ब्याज देना होगा। FatakPay ऐप से कितना लोन मिलेगा

यदि आप FatakPay Loan एप से लोन लेना चाहते हैं

तो आपको ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का पर्सनल लोन मिल जाता है। यह लोन आपको आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से दिया जाता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है। लेकिन जैसे-जैसे आप लोन की Repayment समय पर करते हैं। तो आपकी क्रेडिट लिमिट के साथ-साथ आपके लोन लिमिट भी बढ़ा दी जाती है।

FatakPay ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलता है

यदि आप FatakPay Loan ऐप से लोन लेते हैं। तो आपको लोन का समय 2 महीने से लेकर 12 महीने तक दिया जाता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से Loan Tenure चुन सकते हैं।

FatakPay लोन का इस्तेमाल कहां करें

FatakPay एप से लोन लेने पर आप अपने निजी कार्य को पूरा करने के लिए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार हैं –

यदि आप FatakPay Loan लेते हैं। तो आप अपने कुछ निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, जैसे कि – मेडिकल इमरजेंसी के लिए, मकान का काम करने के लिए, बच्चों की पढ़ाई के लिए, शादी विवाह के लिए, या फिर यात्रा करने के लिए आप इस लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

FatakPay Loan के फायदे

FatakPay Loan कि आपको निम्न प्रकार के फायदे हैं, जो इस प्रकार हैं:

  1. यह पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस के साथ लोन प्रदान करता है।
  2. लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  3. आप को कम सिविल इसकोर पर लोन की सुविधा मिल जाती है।
  4. इस ऐप से लोन लेने पर आपको कम प्रोसेसिंग फीस पर लोन मिल जाता है।
  5. लोन का पूरा प्रोसेस 10 मिनट में कंप्लीट हो जाता है।
  6. आप को कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
  7. लोन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की गारंटी देने की जरूरत नहीं होती है। आप बिना गारंटर के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

FatakPay Loan Customer Care Number

यदि आपको लोन से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके समस्या का हल पा सकते हैं –

Email – [email protected]

Phone Number – +91 – 8976226669

FatakPay App Download

FatakPay App Download करने के लिए गूगल के सर्च बॉक्स में Google Play Store टाइप करें. और सर्च करे अब आपके सामने इंस्टॉल का बटन दिखाई देगा. यहां से आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.

मेरे शब्द

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है। जिसे पढ़कर आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस ऐप का नाम FatakPay ऐप लोन हैं। यह ऐप आपको ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्रदान करता है। लोन के लिए आवेदन करने से पहले आप इस लोन एप के बारे में जरूर जानकारी दें तभी लोन के लिए अप्लाई करें अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया आपको इस ब्लॉग में मिल जाएगी.

Leave a Comment