DMI Finance से पर्सनल लोन कैसे लें,[मार्च 2024] दस्तावेज़, योग्यता, ब्याज दर

DMI Finance Loan Kaise Le: DMI Finance आपको 5 साल तक की पुनर भुगतान अवधि के लिए 12% प्रतिवर्ष की ब्याज दर से व्यक्तिगत लोन सुविधा प्रदान करता है। डीएमआई फाइनेंस पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग पूरी तरह से पेपर लेस और डिजिटल है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

डिजिटल पर्सनल लोन उनके चैनल पार्टनर्स जैसे कि MoneyView, StashFin, CredRigt और सेविंग चैनल्स यानी Google Pay, Samsung Finance और Airtal के जरिए ऑफर किए जाते हैं.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं DMI Finance से लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे जैसे कि DMI Finance लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, और आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, लोन की योग्यता क्या होगी, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी,

लोन की जानकारीDMI Finance से पर्सनल लोन
लोन देने वाली कंपनी👉DMI Finance
DMI Finance से पर्सनल लोन लेने की आयु👉उम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
DMI Finance से पर्सनल लोन लेने के लिए ब्याज दर👉12% से 40% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर ₹500000 तक की लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करे
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करे

कितने समय के लिए आपको यह लोन मिलेगा, और सबसे जरूरी बात आपको कितना लोन पर ब्याज देना होगा, इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा तभी आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

DMI Finance पर लोन चाहिए 👇

DMI Finance लोन लेने पर आपको सबसे पहले लोन की योग्यता का पालन करना होगा उसके बाद आपको जरूरी दस्तावेज सम्मिट करके कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

DMI Finance

आपको इस पोस्ट में नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप लोन अप्लाई करने की मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन ले सकेंगे. आपको यह लोग बहुत ही कम दस्तावेजों पर मिल जाता है। इसके अलावा लोन देने वाले लगभग सभी फाइनेंस कंपनी लोन देने से पहले सिविल स्कोर को चेक करती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन राशि भी अधिक मिल सकती है। तो चलिए बिना देरी किए लोन के बारे में जानते हैं। और लोन के लिए अप्लाई कैसे किया जाएगा इसका प्रोसेस के बारे में बात करते हैं।

DMI Finance लोन लेने के लिए दस्तावेज़

DMI Finance से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे जो इस प्रकार है –

  1. निवास प्रमाण के लिए – बिजली बिल, पेंटेनेंस बिल
  2. एड्रेस प्रूफ के लिए – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पासपोर्ट
  3. पहचान प्रमाण के लिए – पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस
  4. पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  5. सेल्फी

DMI Finance लोन के लिए योग्यता

DMI Finance लोन के लिए बहुत आसान सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करके लोन लिया जा सकता है। आइए जानते हैं। डीएमआई फाइनेंस लोन के लिए योग्यता क्या है

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  6. आपके पास एक अच्छा इंटरनेट और स्मार्टफोन होना चाहिए।
  7. आपका क्रेडिट स्कोर 700 होना चाहिए।
  8. आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।
  9. आप की मासिक आय ₹12000 चाहिए।
  10. लोन लेने के लिए आपको या तो एक वेतन भोगी पेशेवर या एक स्व नियोजित रहती होना चाहिए।

DMI Finance लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप भी डीएमआई फाइनेंस लोन लेना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए उपरोक्त बताई गई योग्यता का पालन करना होगा उसके बाद आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं-

DMI Finance (1)

Step 1. सबसे पहले Google में DMI Finance Search करें।

Loan DMI Finance Se Apply

Step 2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और एक सुरक्षित OTP के अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।

Step 2. DMI Finance पर रजिस्ट्रशन करने पर कुछ ऐसा दिखाई देगा इसके बाद आप आगे की प्रक्रिया कर सकते है

Loan DMI Finance ok

Step 3. इसके बाद पात्रता की जांच के लिए 2 मिनट में अपना व्यक्तिगत विवरण प्रदान करें। आप job करते है या बिजनेस

Step 3. लोन लेते समय 1 बात का विशेष ध्यान रखें की जो लोन राशि आप अप्लाई करते है उसी में से फीस और चार्जेज कटते है।

Loan DMI Finance oaps

Step 4. इसके बाद अपनी लोन राशि और समय अवधि को चुने।

Step 4. मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करे और आगे की प्रक्रिया को पूरा करे

Loan DMI Finance Apply le

Step 5. अब आपको KYC और आय प्रमाण को पूरा करने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

Loan DMI Finance Apply kre

Step 5. KYC Approved होने के बाद आप आगे का प्रोसेस कर सकते है

Loan DMI Finance Apply new

Step 5. DMI Finance से लोन लेते समय आपको कुछ फीस एंड चार्जेज देने होंगे जो निम्न है

Loan DMI Finance le

Step 5. लोन राशि का मूल्यांकन करें कि आप किस माध्यम से ऐप लेना चाहते हैं

Loan DMI Finance Apps

Step 5. अपनी बैंक के जानकरी भरे और सत्यापित करें

Loan DMI Finance Apply

Step 6. डीएमआई फाइनेंस से मिलने वाली लोन राशि को तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Loan DMI Finance

Note. यदि आप भी डीएमआई फाइनेंस से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिना देरी किए उपरोक्त बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं.

DMI Finance लोन पर ब्याज दर कितना देना होगा

डीएमआई फाइनेंस से लोन लेने पर आपको लोन पर ब्याज दर वार्षिक 12% से 40% तक देना होगा यदि आप लोग समय पर जमा करते हैं। तो आपको लोन राशि भी अधिक मिलती है। और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है।

DMI Finance से लोन कितना मिलेगा

डीएमआई फाइनेंस से लोन आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की लोन राशि मिल जाती है। यदि आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है। तो आप अधिक लोन राशि तक का लोन ले सकते हैं। आपको डीएमआई फाइनेंस अपनी जरूरत के हिसाब से लोन देने की सुविधा देता है।

DMI Finance से लोन कितने समय के लिए मिलेगा

डीएमआई फाइनेंस से लोन जमा करने का समय 6 महीने से लेकर 60 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होता है। यदि आप लोन राशि को समय पर जमा करते हैं। तो आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है। इससे आप भविष्य में कभी लोन लेना चाहे तो आपको लोन बहुत आसानी से मिल जाता है।

DMI Finance लोन के फायदे

  1. ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की लोन राशि दी जाती है।
  2. लोन पर ब्याज दर 12% से शुरू होती है और पात्रता मानदंड के आधार पर 40% तक जाती है।
  3. लोन को जमा करने की समय 6 महीने से 60 महीने तक का दिया जाता है।
  4. लोन पर किसी प्रकार का हाइडेन चार्ज नहीं लिया जाता है।
  5. लोन राशि अप्रूव होते ही आपके बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है।
  6. ली गई लोन राशि का भुगतान आप ईएमआई के द्वारा कर सकते हैं।
  7. यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित तेज और आसान मोबाइल एप्लीकेशन है।

DMI Finance App Download

यदि आप DMI Finance App को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दे DMI Finance App टैप करने के बाद सर्च कर दें.

आपके सामने DMI Finance App ओपन हो जाएगा इसके बाद आप ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं। और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लोन आप कैसे ले सकते हैं। इसकी जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप पोस्ट मिल जाएगी।

DMI Finance Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। क्या आपको लोन से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप डीएमआई फाइनेंस के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं। और अपनी अपनी लोन से संबंधित समस्या को दूर कर सकते हैं-

Phone Number👉08064807777
Email ID👉[email protected]

DMI Finance से लोन लेने के लिए प्रश्न (FAQ)

प्रश्न 1. DMI Finance से मैं कितना कर्ज ले सकता हूं?

उत्तर. न्यूनतम 10000 रुपये से लेकर 5 लाख तक का लोन आप यंहा से ले सकते है

प्रश्न 2. DMI Finance से लोन लेने पर ब्याज दर क्या देना होगा?

उत्तर. 12% प्रति वर्ष से शुरू अधिकतम 40% तक ब्याज दर देना होगा

प्रश्न 3. DMI Finance से लोन लेना कितना सुरक्षित होगा?

उत्तर. यहां से लोन लेना पूरी तरह सुरक्षित है क्योंकि DMI Finance (RBI) तथा NBFC के द्वारा दी गयी Guideline को फॉलो करता है

प्रश्न 4. DMI Finance से लोन लेने पर क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक
आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
आपका क्रेडिट स्कोर 700 होना चाहिए
आप की मासिक आय ₹12000 चाहिए
आप कोई जॉब करते हो या आपको कोई बिजनेस होना जरूरी है

प्रश्न 5. DMI Finance से लोन ऑनलाइन कैसे ले?

उत्तर. आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है

My Words (सारांश)

यदि आप भी घर बैठे ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आप इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जाएगी घर बैठे डीएमआई फाइनेंस एप से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की राशि के बारे में जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

3.7/5 - (16 votes)

Leave a Comment