Branch Personal Loan कैसे लें, [दिसंबर 2024]

ब्रांच पर्सनल लोन कैसे लें : ब्रांच पर्सनल लोन एप एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप ₹750 से लेकर 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। इस लोन को जमा करने की समय अवधि आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीनो तक कि दी जाता है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

लोन का प्रकारBranch Personal Loan
Branch Personal Loan लेने की उम्र21 से 50 वर्ष के बीच
Branch Personal Loan लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Branch Personal Loan से कितना लोन मिल सकता है👉10,000 से 50,000 तक का लोन
₹50000 का लोन लेने पर👉(2% – 3%) मासिक ब्याज, (24% – 36%) वार्षिक ब्याज दर
Branch Personal Loan कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10M+
Downloads (Play Store)
प्रोसेसिंग शुल्क:👉2% से आगे
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोनयहाँ क्लिक करें

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

शाखा आपके फोन की सुविधा से उधार लेने बचाने और अपने वित्तीय स्वास्थ्य में सुधार करने का सबसे सरल और सबसे सुरक्षित तरीका है। ब्रांच पर्सनल लोन एप ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है।

Branch Personal Loan

जो एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा पंजीकृत है। शाखा सभी कानूनों द्वारा सुरक्षित और नियमित है। जैसा कि आरबीआई द्वारा एनबीएफसी के लिए इसे उपयोगकर्ताओं के लिए 100% सुरक्षित बनाने के लिए निर्धारित किया गया है। इसका मतलब है। कि भारत में एक विश्वसनीय सुरक्षित और वास्तविक लोन देने वाला ऐप माना जाता है।

Branch Personal Loan Example (उदाहरण)👇

Branch Personal Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण में बताया गया है कैसे, क्या ब्याज दर देना होता है क्या लोन की प्रक्रिया होती है सारी जानकारी नीचे दी गयी है

लोन राशि 15000 रुकार्यकाल 6 महीने
मासिक ब्याज दर 3.2%प्रोसेसिंग फीस 1099 रुपये
जीएसटी 197 रुपयेब्याज 2640 रुपये
ईएमआई 2940 रुपयेवितरित राशि 13704 रुपये
कुल भुगतान राशि 17640 रुपये👈👈👈

Branch Personal Loan App क्या है?

Branch App की शुरुआत 19 मार्च 2015 को की गई थी इस ऐप के भारत में संचालन प्रमुख Neeraj Gupta है। और इसके सह संस्थापक और सीईओ Matt Flannery है। इसकी मुख्य ब्रांच भारत में मुंबई महाराष्ट्र में है।

इस कंपनी में 10 से भी ज्यादा दुनिया की विश्वसनीय कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट की है। जैसे IFC, VISA, Formation 8, Capital, Foundation आदि अन्य. ब्रांच पर्सनल लोन एप्लीकेशन एक लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है। जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस एप्लीकेशन की सहायता से भारत के किसी भी शहर में कहीं पर भी केवल मोबाइल की सहायता से ₹750 से लेकर ₹50000 तक का इंस्टेंट लोन आसानी से ले सकते हैं.

अब तक इस ऐप के 4 मिलियन से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है। और 21 million से भी ज्यादा लोगों को यह लोन जारी भी कर चुका है। यह कंपनी पूरी दुनिया में 600 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की लोन राशि को लोन के रूप में वितरित कर चुका है।

और यह भारत के अलावा जैसे Nigeria, East Africa देशों में फाइनेंस सर्विस के तौर पर काम भी करता है. और इसकी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट और एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10,000,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली है। जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग है। और इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिली है।

Branch Personal Loan App के लिए दस्तावेज

Address Proof : पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, /रेंट एग्रीमेंट आदि
केवाईसी दस्तावेज : आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी आदि
आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
आय प्रमाण
6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
6 महीने की सैलरी स्लिप
आईटीआर (इनकम टैक्स रिटर्न)

Note. लोन को अप्लाई करने के लिए यह ऐप अन्य दस्तावेज की भी मांग कर सकता है। तो आपके पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक है.

Branch Personal Loan App के लिए योग्यता

  1. आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  2. आपके पास 6 महीने तक की चुकोती शर्तों को चुनने का विकल्प मौजूद होना चाहिए।
  3. अधिक लोगों ने राशि के लिए आपको गारंटी की भी जरूरत पड़ेगी।
Branch Personal Loan1

  1. आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  3. आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भी होना चाहिए।
  5. आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।
  6. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

Branch Personal Loan पर लगने वाले ब्याज दर

यदि आप ब्रांच पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो ब्रांच एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी और आपके मन में यह सवाल आता है। कि हमें कितना ब्याज दर देना पड़ेगा. तो मैं आपको बता दूं

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

कि आप ऑफिसियल वेबसाइट या फिर ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। कि आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा। आमतौर पर ब्रांच आपकी सहायता से इंस्टेंट ₹750 से लेकर ₹50000 का लोन (24% – 36%) वार्षिक ब्याज दर, (2% – 3%) मासिक ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसका भुगतान आप मासिक आसान किस्तों पर कर सकते हैं।

Branch Personal Loan लेने के लिए अप्लाई कैसे करें

ब्रांच पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए योग्यता को ध्यान में रखना होगा। और उसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Branch App को Install करना है।

branch persnoal loan apply now

Step 2. Next आप को आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से Sign Up करना है।

branch persnoal loan appl

Step 3. अब आपको अपने Loan Section पर Click करें।
Step 4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा OTP को Submit करना है।

Branch Personal Loan2

Step 5. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

branch persnoal loan apply lo

Step 6. अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से Loan Offer Select करना है।
Step 7. इसके बाद आपको अपने KYC Documents जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड को अपलोड करना है।

branch persnoal loan apply do

Step 8. अब अपने बैंक की डिटेल को भरना है। जैसे आई एफ एस सी कोड अकाउंट नंबर.

branch persnoal loan apply

Note. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लगता है। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

आधार कार्ड से लोन लिया जा सकता है

ब्रांच एप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं। लेकिन आपके पास सरकार द्वारा ग्रुप आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस अन्य आदि.

Branch App से Personal Loan से लेना कितना सुरक्षित है

Branch Personal Loan ऐप भारत में धनी ऐप, नवी लोन ऐप और अन्य मोबाइल लोन ऐप जैसे निम्न प्रकार के व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है। हम एक आरबीआई पंजीकृत एनबीएफसी भी हैं और आप इसके लिए क्रेडिट लाइन ले सकते हैं:

Personal Branch Loan जमा करने का समय

Personal Branch Loan कम समय अवधि का लोन है। जिसकी समय अवधि 62 दिनों से लेकर 6 महीने की होती है। जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

Note. यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तो तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। लोन लेने से पहले आपको यह तय करना होगा। कि आप कितने लोन राशि लेना चाहते हैं। और कितने समय में इसके लिए पेमेंट करना चाहते हैं। इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है.

यदि लोन जमा ना करें तो क्या होगा

यदि आपने ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया है। और आप उसकी Repayment नहीं करते है। तो इस कंडीशन में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ऐप्स और बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे ब्रांच मोबाइल एप्लीकेशन आपको Defaulti करार कर देता है।

Personal Loan दरें और शुल्क

लोन राशि: INR 750 से INR 50,000
एपीआर/ब्याज दर: 24%-36% (मासिक ब्याज: 2% से 3%)
प्रोसेसिंग फीस: 2% आगे

शर्तें: आपकी Personal Loan राशि के आधार पर, जिसके लिए आप पात्र हैं, आपके पास 6 महीने तक के लिए पुनर्भुगतान शर्तें चुनने का विकल्प है। हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रत्येक ऋण राशि में न्यूनतम 62 दिनों में चुकाने का विकल्प होता है।

क्या घर बैठे लोन लिया जा सकता है

ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन को घर बैठे डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई आसानी से आप कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। और मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, इस लोन को आप Branch Personal Loan मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं।

Branch Personal Loan प्रमुख विशेषताएं

शाखा ऐप आपको व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन करने देता है, यह भारत में सर्वश्रेष्ठ रेटेड लोन ऐप में से एक है। हमारे लाखों खुश ग्राहक हैं जिन्होंने शाखा से तत्काल ऋण लिया है।

ब्रांच पर्सनल लोन ऐप ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट द्वारा संचालित है। लिमिटेड जो एक आरबीआई-पंजीकृत एनबीएफसी है। कुछ ऋण NDX P2P प्राइवेट लिमिटेड के साथ सह-उधार आधार पर हैं।

  • लोन पर कोई विलंब शुल्क या रोलओवर शुल्क नहीं
  • कोई कागजी कार्रवाई, संपार्श्विक या कार्यालय यात्राओं की आवश्यकता नहीं है
  • आसान पहुँच 24/7
  • जल्द और आसान साइन अप
  • अपने पैसे का उपयोग आप जिस तरह से करना चाहते हैं – घर या व्यवसाय के लिए करें
  • जब आप भुगतान करते हैं तो कम शुल्क और लचीली भुगतान शर्तें

Branch Personal Loan का इस्तेमाल कहां करें

ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपने दैनिक खर्चों के लिए कर सकते हैं। जैसे कि अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, स्कूल फीस भरने के लिए, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए, बिजली बिल भरने के लिए, यात्रा करने के लिए, कार बाइक EMI भरने DHT रिचार्ज, किसी का कर्ज चुकाने आदि अन्य के लिए ले सकते हैं।

Types Of Branch Loans (ब्रांच लोन के प्रकार)

ब्रांच लोन एप्लीकेशन आपको कई तरह के लोन प्रोवाइड करता है, जो कि इस प्रकार से हैं

  1. Medical Loans Emergency Hospitalisation Loans (चिकित्सा लोन आपातकालीन अस्पताल में भर्ती ऋण)
  2. Consumer Durable Loans (Home Applications) (टिकाऊ उपभोक्ता लोन (घरेलू आवेदन)
  3. vehicle Loan (2/4 Wheeler Loans) (वाहन लोन (2/4 पहिया लोन)
  4. Home Renovation Loans (गृह नवीनीकरण लोन)
  5. Vending Marriage Loans (वेंडिंग विवाह लोन)
  6. Education Loans (शिक्षा लोन)
  7. Shopping Loans (खरीदारी लोन)
  8. Student Loans (छात्र लोन)
  9. Travel Loans (यात्रा लोन)

Branch Personal Loan Customer Care Number

यदि आपको लोन से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी या समस्या होती है। तो आप ब्रांच ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं। और अपनी समस्या का समाधान आसानी से निकाल सकते हैं। या फिर आप Email भी कर सकते हैं। जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है-

Branch Personal Loan👉Customer Care Number
Email👉[email protected]
मोबाइल नम्बर👉+91 9324925330
पता👉वीवर्क बीकेसी, सी – 20, जी ब्लॉक रोड,
जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,
बांद्रा ईस्ट,
मुंबई, महाराष्ट्र 400051

Branch App Download

सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में Google Play Store टाइप करना होगा इसके बाद अब आप इनस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करे एप्प को डाउनलोड कर सकते है

प्रश्न1. ब्रांच एप सेफ है या नहीं

उत्तर. हां यह पूरी तरीके से सेफ और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है। यह ऐप भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है. और
यह कभी भी आपके द्वारा साझा की गई जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करता है और आप के डाटा को इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखा है.
डाटा प्राइवेसी और गोपनीय जानकारियों को यह बहुत गंभीरता से सुरक्षित रखता है।

प्रश्न2. Branch एप्प कैसे डाउनलोड करे

उत्तर. ब्रांच एप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

प्रश्न3. Branch ऐप से लोन लेने के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर. अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है

प्रश्न4. Branch App से Personal Loan लेने पर लगने वाले ब्याज दर क्या है?

उत्तर. 24% – 36% वार्षिक ब्याज दर लगेगी

प्रश्न5. Branch App से Personal Loan कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 62 दिनों से लेकर 6 महीने की होती है। जिसके अंतराल (अंतर्गत) आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ब्रांच एप से पर्सनल लोन कैसे ले के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी ब्रांच एप से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए जिससे कि आपको ब्रांच पर्सनल लोन एप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ हो जाए और आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सके तो जरूर इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ना.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment