Bharat Pe से लोन कैसे लें,[जुलाई 2024]

यदि आप एक बिजनेसमैन है। या फिर किसी प्रकार का कोई व्यापार करते हैं। और अपने व्यापार या बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है। कि आप अपने बिजनेस या किसी व्यापार को आगे बढ़ा सके तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

एक ऐसी लोन के बारे में जानकारी देंगे जो आपको घर बैठे ही लोन की सुविधा प्रदान करता है। और आप इसकी सहायता से अपने बिजनेस या व्यापार को आगे भी बढ़ा सकते हैं। इस लोन का नाम BharatPe हैं. BharatPe से लोन कैसे ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होगी.

लोन का प्रकारBharat Pe लोन
BharatPe से लोन लेने की उम्र👉21 से 50 वर्ष के बीच
BharatPe से लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
BharatPe से लोन से कितना लोन मिल सकता है👉 ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन
BharatPe App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉10M+
Downloads (Play Store)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

जैसे कि लोन के लिए पात्रता मापदंड और जरूरी दस्तावेज लोन लेने पर कितना ब्याज दर लगता है। लोन कितने समय के लिए मिलता है। लोन का भुगतान कितने समय में करना होगा इन सभी से जुड़ी जानकारी सभी पूरे प्रोसेस के साथ आज इस आर्टिकल में आपको दी जाएगी जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े, आइए जानते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कि कैसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. BharatPe Businees Loan आपको आपकी बिजनेस या व्यापार को बढ़ाने में सहायता करता है। जिससे कि आप आसानी से अपने बिजनेस के लिए बिजनेस लोन ले सकते हैं। और अपने व्यापार या बिजनेस को आगे बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं।

BharatPe Loan Example (उदाहरण)👇

BharatPe से लोन लेने की सारी जानकारी दी गई है, जिससे आपको ब्याज दर सहित सारी जानकारी मिल जाएगी।

लोन की राशि👉 1,00,000 रुपयेकार्यकाल 👉6 महीने
ब्याज दर👉 प्रति वर्ष 24%चुकौती राशि 👉1,12,000 रुपये
देय कुल ब्याज👉 12,000 रुपयेप्रोसेसिंग फीस+GST 👉2,000 रुपये
वितरित राशि👉 100,000देय कुल राशि 👉1,12,000 रुपये
लोन की कुल लागत: ब्याज राशि + प्रोसेसिंग फीस 👉रु. 12,000 + रु। 2,000 = रु। 14,000

BharatPe क्या है?

BharatPe ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। और इसको 4.6 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। भारत पर के फाउंडर अशनीर ग्रोवर और शाश्वत नकरानी जी हैं। जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस फाइनेंस कंपनी को लांच किया था.

Bhartpe

यदि आपको कभी तुरंत पैसों की आवश्यकता हो तो आप आसानी से BharatPe से लोन ले सकते हैं। यह आपको ₹700000 तक का लोन प्रोवाइड करवाता है। बात की जाए कि आपको कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा, तो आपको 22% से शुरू हो जाता है। और साथ ही भूतान के लिए 36 महीनों का समय भी आप को दिया जाता है। जिसमें कि आप आसानी से लोन की Repayment कर सकते हैं।

BharatPe Businees लोन के लिए दस्तावेज

BharatPe Businees लोन लेने के लिए आपको कुछ न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक डिटेल
  3. पैन कार्ड
  4. सेल्फी

BharatPe Businees लोन लेने के लिए योग्यता

BharatPe Businees लोन लेना चाहते हैं। तो आपको कुछ पात्रता मानदंडों को ध्यान में रखना होगा जो कि इस प्रकार है –

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए।
  4. आवेदन करने वाले का बिजनेस है अकाउंट BharatPe से लिंक भी होना चाहिए।
  5. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए।
  6. आवेदक करता का एक सक्रिय व्यापारी होना चाहिए अगर कोई दुकान या छोटा मोटा बिजनेस है। तभी आप भारत पे से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  7. Bharat Pe पर जल्दी लोन प्राप्त करने के लिए QR Code से पेमेंट जल्दी जल्दी प्राप्त करना चाहिए।
  8. आवेदन करने के लिए कि स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

BharatPe Businees लोन के लिए आवेदन कैसे करें

BharatPe Businees लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट और योग्यता को ध्यान में रखकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा जो कि आपको जानकारी ऊपर मैंने दी है। और नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को ध्यान से फॉलो करें –

Step 1. सबसे पहले Google Play Store से BharatPe App को Install करें।

BharatPe5

Step 2. उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe रजिस्टर करना है।

BharatPe4

Step 3. अब आपको 1 महीने लगातार BharatPe QR Code से पेमेंट रिसीव करना है। जिसके बाद ही आपका लोन का विकल्प खुलेगा।
Step 4. लोन का विकल्प खुल जाने के बाद आप BharatPe से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BharatPe2

Step 5. जितने भी जरूरी दस्तावेज पूछेगा वह दस्तावेज Upload करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

BharatPe1

Step 6. उसके बाद BharatPe की तरफ से आपको लोन की राशि ऑफर की जाएगी जिसे आपको Accept कर लेना है।

BharatPe3

Step 7. उसके बाद आपको 2 से 3 Business Days का इंतजार करें, लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

BharatPe Businees लोन पर लगने वाले ब्याज और चार्ज

BharatPe Businees लोनब्याज दर
BharatPe Businees लोन पर👉22% से 33%
Processing Fee👉 2% तक देना होगा
GST 👉 18% का देना होगा सभी Charges के ऊपर।

लेट पेमेंट भी देना होगा अगर आप अपना EMI समय पर नहीं भुगतान करते हैं।

Bharat Pe Businees लोन कितने समय के लिए मिलता है

BharatPe Businees मैं आपको लोन की राशि को जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिलता है। आपको प्रतिमाह EMI भरनी होती है। यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है।

Loan Amount

BharatPe Businees लोन आपको ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन आसानी से मिल जाता है। शुरुआती समय में आपको यह लोग कम ही मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आप लोन की किस्तों को समय पर जमा करते हैं। वैसे वैसे आपकी लोन अमाउंट बढ़ा दी जाती है।

Bharat Pe Businees लोन के फायदे

BharatPe Businees लोन के फायदे निम्नलिखित हैं –

100% डिजिटल प्रोसेस से लोन लिया जाता है। भुगतान समय पर करने पर आपका लोन लिमिट और सिविल दोनों बढ़ता है। जिसकी सहायता से या भविष्य में कभी लोन लेना चाहे तो आपको अधिक लोन राशि तक का लोन मिल जाता है। 22% ब्याज देना होता है। किसी भी तरह का Member Fees या कोई Hiden Charge नहीं देना होगा।

इस ऐप से लोन लेने पर आपकी योग्यता के अनुसार ₹700000 तक का लोन ऑफर किया जाता है।भुगतान करने के लिए योजना और EMI का Option मिलता। किसी भी तरह का कोई इनकम प्रूफ नहीं देना होगा।भुगतान के लिए 36 महीनों का समय मिलता है।NBFC Ragister और RBI द्वारा Approved लोन ऐप हैं।

Bharat Pe Customer Care Number

लोन लेते समय आपको यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है। या आपको किसी प्रकार की कोई जानकारी लेनी हो तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल निकाल सकते हैं:

Website👉👉👉https://bharatpe.com/contectus
Customer Care Number👉8882555444

Bharatpe App Download

Bharatpe App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में Google Play Store टाइप करना होगा इसके बाद अब आपके सामने गूगल प्ले स्टोर की साइट ओपन होगी इस साइट पर क्लिक करे और अब आप इस App को यहां से डाउनलोड कर ले.

Bharatpe App संबंधित प्रश्न (FAQ)

प्रश्न.1 Bharat Pe से लोन कैसे लें?

उत्तर. BharatPe App को Install करें, मोबाइल नंबर के द्वारा BharatPe रजिस्टर करना है, BharatPe QR Code से पेमेंट रिसीव करना है, Upload करके आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, BharatPe की तरफ से आपको लोन की राशि ऑफर की जाएगी जिसे आपको Accept कर लेना है

प्रश्न.2 Bharat Pe से पर लगने वाले ब्याज दर क्या है?

उत्तर. ब्याज दर 22% से 33% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है।

प्रश्न.3 Bharat Pe से कितने का लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹700000 तक का लोन ले सकते हैं।

प्रश्न.4 Bharat Pe से लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से अधिक, सिबिल स्कोर 700 से अधिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए

प्रश्न.5 Bharat Pe से लोन कितने समय के लिए ले सकते है?

उत्तर. 3 महीने से लेकर 15 महीने तक का समय मिलता है। आपको प्रतिमाह EMI भरनी होती है। यह समय अवधि आपके द्वारा लिए गए लोन की राशि पर निर्भर करती है।

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज की इस आर्टिकल में हमने आपको एक ऐसे लोन के बारे में बताया है। जिससे कि आप अपने बिजनेस या व्यापार को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं। यदि आप भी अपने बिजनेस या व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो बिना देरी किए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. ताकि आपको लोन के बारे में जानकारी अधिक से अधिक पूरे प्रोसेस हो जाए आसानी से लोन के लिए अप्लाई करें कैसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके बारे में जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी तो जानकारी के लिए पोस्ट को जरुर पढ़े.

2.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment