Axis Bank Se Personal लोन कैसे लें,[मार्च 2024] फायदे, दस्तावेज, योग्यता

एक्सिस बैंक को सबसे ज्यादा पर्सनल लोन प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक माना जाता है। एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। यदि आपको लोन की जरूरत है। और आप एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

तो हम आपको इस आर्टिकल में इससे संबंधित सभी जानकारियां को विस्तार से बताने वाले हैं। इससे आप जान जाएंगे कि आप एक्सिस बैंक से लोन कैसे ले सकते हैं। एक्सिस बैंक आपको ₹50000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन देने की सुविधा प्रदान करता है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

अगर आप अपना खुद का घर बनाने के लिए लोन लेना चाहते हैं। तो आप होम लोन 5 करोड़ तक का ले सकते हैं. एक्सिस बैंक आपको कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करता है। आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन और होम लोन भी ले सकते हैं।

लोन का प्रकारAxis Bank लोन
Axis Bank लोन लेने की उम्र👉23 वर्ष से 60 वर्ष
Axis Bank लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Axis Bank लोन से कितना लोन मिल सकता है👉₹50000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन
Axis Mobile: Pay, Invest & UPI
को कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉
10M+
Downloads (Play Store)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

आप इस बैंक से व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए भी लोन ले सकते हैं.
यदि आप एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। तो चलिए जानते हैं। कि आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और आपको लोन के लिए अप्लाई करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना होगा।

Axis Bank क्या है?

एक्सिस बैंक आपको पर्सनल लोन और होम लोन की सुविधा प्रदान करता है। आप एक्सिस बैंक से ₹50000 से लेकर ₹1500000 तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। एक्सिस बैंक को सबसे अधिक व्यक्तिगत लोन प्रदान करने वाली संस्थाओं में से एक माना जाता है।

Axis Bank Se Personal

इस बैंक से लोन कैसे लिया जाता है। पात्रता मापदंड, दस्तावेज़, शुल्क राशि से कोई भी वेतन भोगी कर्मचारी व्यवसायी अपना व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस लोन को अप्लाई सकते हैं. Axis Mobile: Pay, Invest & UPI App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.8 की रेटिंग प्राप्त है

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

एक्सिस बैंक से लोन लेकर आप इसका उपयोग चिकित्सा इमरजेंसी, यात्रा आदि के लिए ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पर्सनल लोन के लिए अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं।

Axis Bank से लोन लेने के लिए दस्तावेज

यदि आप एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है –

  1. आइडेंटी प्रूफ – पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, (पासपोर्ट इनमें से कोई एक)
  2. ऐड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, (इनमें से कोई एक)
  3. लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  4. बैंक स्टेटमेंट

Axis Bank से लोन लेने के लिए योग्यता

एक्सिस बैंक से लोन लेते समय आपको कुछ पात्रता मापदंड को जरूर पढ़ ले जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए।
  7. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 700 होना चाहिए।

Axis Bank से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

एक्सिस बैंक से लोन लेते समय आपको ऊपर बताई गई योग्यता को ध्यान में रखकर आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

Step 1. एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट https:llwww.axisbank.com/पर जाकर अप्लाई करें।

Step 2. इसके बाद होम पेज पर आपको Apply Now का ऑप्शन शो होगा इसके अंदर Instant Personal Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step 3. यहां आपके सामने I Am Existing Customer और I Am Not Axis Bank Customer यह दो ऑप्शन दिखेंगे इसमें से आपको दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 4. अब आपके सामने एक बार हम ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर जन्मतिथि एयर पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।

Step 5. अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा जिसमें आप से संबंधित कुछ बेसिक डिटेल दर्ज करनी होगी इसके पश्चात आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना होगा।

Step 6. अब आपके पास बैंक की तरफ से एक कॉल आएगा जिसमें आपको यह जानकारी प्रदान की जाएगी कि बैंक आप को कितनी राशि का लोन दे सकता है। यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

ऑफलाइन एक्सिस बैंक से लोन कैसे लें

Step 1. सबसे पहले आपको एक्सिस बैंक की शाखा में जाना होगा।
Step 2. उसके बाद आप एक्सिस बैंक के कर्मचारी से लोन के बारे में बात कर सकते हैं।

Step 3. उसके बाद आपको एक फोन दिया जाएगा जिसे भरकर आप सबमिट कर दें।
Step 4. अब आपके डॉक्यूमेंट को मैच किए जाएंगे उसके बाद आपके लोन को प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाएगा।
Step 5. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको लोन अमाउंट दे दी जाएगी।

Axis Mobile Pay, Invest & UPI App से Avail Services की सेवाओं का लाभ उठाएं

Axis Mobile Pay, Invest & UPI App से इन सभी चाहे वह म्युचुअल फंड हो जिसे आप शुरू करना चाहते हैं या एफडी और आरडी खोलना चाहते हैं, एक्सिस मोबाइल आपको वह और बहुत कुछ करने देता है! डिजिटल बचत खातों को तुरंत खोलने, बीमा सेवाओं तक पहुंच और क्रेडिट कार्ड आवेदन के साथ-साथ एक नई संशोधित म्युचुअल फंड यात्रा का लाभ उठा सकते है।

यदि आप उन्हें निवेश करने के बजाय धन प्राप्त करना चाहते हैं, तो तुरंत पूर्व-अनुमोदित 24×7 लोन प्राप्त करें! नए के अलावा, आप अपने बचत खाते/लोन विवरण, विदेशी मुद्रा, डीमैट और म्युचुअल फंड विवरण, क्रेडिट और डेबिट कार्ड विवरण या अपने क्रेडिट कार्ड बकाया को ईएमआई में परिवर्तित करने जैसी मौजूदा सेवाओं तक आसानी से पहुंच और नियंत्रण कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक से कितने समय के लिए लोन मिल रहा है

बात करें एक्सिस बैंक से कितने समय के लिए लोन मिलता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप एक्सिस बैंक से लोन लेते हैं।

तो आपको लोन को चुकाने का समय 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। यानी कि अधिकतम 5 वर्ष के लिए आपको लोन रीपेमेंट का समय दिया जाता है।

एक्सिस बैंक से ऑनलाइन डिजिटल बचत खाता खोले

अब अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन बचत खाता खोलें, एक्सिस मोबाइल ऐप का इस्‍तेमाल करके आपको वीडियो आधारित केवाईसी जैसी सेवाओं के साथ अपने डिजिटल बचत खाते को चालू करने और कहीं से भी चलाने की अनुमति (Permission) देता है

जिसे आपकी सुविधा पर सेट किया जा सकता है और आपके डिजिटल बचत खाते से जुड़ा एक तुरंत जारी किया गया वर्चुअल डेबिट कार्ड ! इतना ही नहीं, आप एक्सिस बैंक के शॉपिंग पोर्टल ग्रैब डील्स के साथ अपने डिजिटल बचत खाते पर विभिन्न ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं।

एक्सिस बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर कितनी देनी होगी

यदि आप किसी भी बैंक से लोन लेते हैं। तो आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर भी देने होती है। ब्याज दर के साथ लोन पर लगने वाले कुछ चार्ज भी आपको देने होते हैं। एक्सिस बैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज दर न्यूनतम 10.25% सालाना के हिसाब से शुरू और अधिकतम ब्याज दर 21% तक होती है।

Axis Bank से पर्सनल लोन के फायदे

  1. एक्सिस बैंक की सहायता से आपको ₹15000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन मिल जाता है।
  2. सबसे अच्छी बात यह है। कि आप को कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिल जाती है।
  3. एक्सिस बैंक से आप लोन लेते हैं। तो आपका लोन इंस्टेंट अप्रूव जाता है।
  4. एक्सिस बैंक से आपको तेज सुरक्षित और आसान प्रोसेस को फॉलो करके लोन की सुविधा मिल जाती है।
  5. यदि आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में नहीं है। तो भी आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Axis Bank से लोन लेने पर लगने वाली Fees And Charges

यदि आप एक्सिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन पर लगने वाले Fees And Charges देने होंगे जो इस प्रकार हैं-

Axis BankInterest Rate
ब्याज दर – 👉12.00% – 24.00%
प्रोसेसिंग फीस 👉लोन राशि का 1.50% से 2.00% + GST
लोन की राशि👉 50,000 से 15 लाख
समय अवधि👉12 से 60 महीने
पूर्व भुगतान शुल्क👉शून्य

एक्सिस बैंक से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है

एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि ₹50,000 से लेकर ₹15,00,000 तक की मिल जाती है। ध्यान रहे आप लोन लेने से पहले लोन से संबंधित जानकारी जरूर लें।

एक्सिस बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

  1. Car Loan (कार लोन)
  2. Gold Loan (गोल्ड लोन)
  3. Home Loan (गृह लोन)
  4. Holiday Loan (अवकाश लोन)
  5. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  6. Business Loan (व्यवसाय लोन)
  7. Education Loan (शिक्षा लोन)
  8. Loan Against FD (एफडी पर लोन)
  9. Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन)
  10. Loan Against Securities (प्रतिभूतियों पर लोन)
  11. Commercial Vehicle Loan (वाणिज्यिक वाहन लोन)
  12. Construction Equipment Loan (निर्माण उपकरण लोन)

Axis Bank के बारे में जरूरी बातें

एक्सिस बैंक की सहायता से आप 1500000 रुपए तक का अधिकतम लोन ले सकते हैं। एक्सिस बैंक तुरंत लोन की सुविधा प्रदान करता है। और यह आपको 10.25% से शुरू ब्याज दर पर लोन देता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में नहीं है। तो भी आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक्सिस बैंक से लोन लेने पर आप अपनी लो राशि अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Axis Bank Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। वह आपको किसी प्रकार के लोगों से संबंधित प्रश्न पूछने हो तो भी आप एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं –

मोबाइल No.👉+ 91 22 24252525 / 43252525
संपर्क सूत्र.👉+ 91 22 24251800
Website👉[email protected] 

किसी अन्य विवरण के लिए कृपया https://www.axisbank.com/axismobile पर जाएं

एक्सिस बैंक लोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Q 1. एक्सिस बैंक ब्याज दर कितना होता है?

Ans. एक्सिस बैंक से लोन लेने के लिए आपको 10.49% प्रतिवर्ष ब्याज दर देना होगा।

Q 2. एक्सिस बैंक से कितना लोन मिल सकता है?

Ans. एक्सिस बैंक से आप न्यूनतम ₹50000 से लेकर अधिकतम 1500000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके साथ ही आप होम लोन 5 करोड़ तक का ले सकते हैं।

Q 3. एक्सिस बैंक से लोन के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए?

Ans. एक्सिस बैंक से लोन लेते समय आपकी उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।

Q 4. एक्सिस बैंक से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?

Ans. एक्सिस बैंक से आप 12 महीने से लेकर 60 महीने तक के लिए लोन ले सकते हैं।

Q 5. एक्सिस बैंक से लोन लेने पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस कितनी होगी?

Ans. एक्सिस बैंक से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस 1.50% से 2.00% तक देनी होगी इसके साथ आपको GST भी देनी होगी।

My Words (मेरे शब्द)

आज के इस पोस्ट में आपको एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी यदि आप एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन के लिए क्या करना होगा इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस पोस्ट में मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment