वर्तमान समय में लोन मिला काफी आसान हो चुका है। यदि बात की जाए आज से कुछ समय पहले की तो उस समय लोन लेने के लिए बैंकों की लाइनों में चक्कर काटने पड़ते थे। और डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवाने में बहुत ज्यादा समय लगता था लेकिन आजकल लोन लेना बहुत आसान हो चुका है.
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है। तो ऐसे में आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल जाती है। आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Avail Finance ऐप से लोन कैसे लें इसके बारे में यदि आप भी जानना चाहते हैं। अवेल फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लिया जाता है। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.
लोन की जानकारी | Avail Finance ऐप से लोन |
लोन देने वाली कंपनी👉 | Avail Finance |
Avail Finance ऐप से लोन लेने की आयु | 18 साल से ज्यादा और 56 साल से कम |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
Avail Finance ऐप से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉 | 1.25% से 3% प्रति माह |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑनलाइन |
कितना लोन मिल सकता है👉 | ₹40,000 तक का लोन |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
यदि आप लोन ले रहे हैं। तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है। क्योंकि बहुत सारे लोगों को यह पता नहीं होता कि जो लोन वह ले रहे हैं। वह किस कैटेगरी में आता है। और लोन मिलने से लेकर बैंक खाते में लोन राशि आने तक का क्या प्रोसेस लगता है। तो चलिए दोस्तों बिना वक्त गवाहे जान लेते हैं। कि आखिर Avail Finance ऐप से लोन लेने का प्रोसेस क्या है।
Avail Finance ऐप क्या है?
Avail Finance ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जिसकी सहायता से इंस्टेंट पर्सनल लोन केवल 2 मिनट में लिया जा सकता है। यह एप्लीकेशन आपको घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके लोन प्रोवाइड करती है.
यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर एप पर मौजूद हैं। Avail Finance ऐप से लोन लेने के लिए आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। मोबाइल एप्लीकेशन 16 जुलाई 2018 को लोन की गई इस ऐप के फाउंडर का नाम (Ankush Aggarwal) है। और इनके पास फाइनेंस फील्ड की बहुत अच्छी नॉलेज भी है। इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका बेंगलुरु में है.
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
Avail Finance ऐप के पूरे भारत में 1000000 से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है। और इसे गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 4.2 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है। अवेल फाइनेंस भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के रूप में कार्य करता है। यह ऑनलाइन छोटे-छोटे पर्सनल लोन प्राप्त करने में मदद करता है।
Avail Finance लोन के लिए दस्तावेज़
Avail Finance ऐप लोन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज़ सबमिट करने होंगे जो इस प्रकार है –
- Selfie
- PAN Card
- Aadhar Card
- Bank Account Statement
- Salary Bank Account Detail
Avail Finance लोन के लिए योग्यता
आइए जानते हैं। Avail Finance ऐप से लोन लेते समय आपको कौन सी योग्यता का पालन करना होगा जिसके आधार पर आपको लोन ऑफर किया जाएगा –
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास एक सैलरीड अकाउंट होना चाहिए।
- आप की मासिक आय बैंक अकाउंट में आनी चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा और 56 साल से कम होनी चाहिए।
- आपके पास किसी काम में 6 महीने से ज्यादा का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
- आपके पास स्मार्टफोन रेप अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
Avail Finance लोन के लिए Online अप्लाई करे
Avail Finance ऐप से लोन लेने के लिए आपको कौन से प्रोसेस को फॉलो करना है। आइए जानते हैं –
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Avail Finance ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर करें।
Step 3. अपने KYC डॉक्यूमेंट को सेट करो जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
Step 4. अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार लोन राशि को चुने।
Step 5. सभी आवश्यक विवरण भरी जैसे – नाम, पता.
Step 6. अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे खाता संख्या IFSC कोड.
Step 7. समझौते पर E – Signature करें।
Step 8. आवेदन को सफलतापूर्वक सबमिट करने पर आपकी लोन राशि आपके बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Note. ध्यान रहे आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इस नंबर पर आपके एक ओटीपी आता है जिसे आप को वेरीफाई करना होता है.
Avail Finance से कौन-कौन से लोन ले सकते हैं
आइए जानते हैं। कि आप अवेल फाइनेंस एप की सहायता से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं –
- Traval Loan
- Medical Loan
- Education Loan
- Electronic Loan
- Home Renovation Loan
- Wedding / Marriage Loan
- Used Cer, Bike, Or Scooter Loan
लोन पर लगने वाले Fees & Charges
Avail Finance लोन लेने के लिए आपको इंटरेस्ट रेट 1.25% से 3% प्रति माह की बहुत कम ब्याज दर पर तत्काल व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है। और इस लोन को आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं। और इसके लिए आपको अन्य चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फीस, GST भी देनी होगी।
लोन कितना मिलेगा –
अवेल फाइनेंस भारत में एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के रूप में कार्यरत है। यह ऐप शुरुआती समय में ₹1000 की क्रेडिट लिमिट देता है। और धीरे-धीरे यह क्रेडिट लिमिट बढ़ जाती है। और यह लिमिट आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है। कि आपको कितना लोन मिलेगा यदि आप समय के अनुसार लोन को जमा करते हैं। तो यह लिमिट बढ़कर ₹5000 से लेकर ₹80000 तक हो सकती हैं।
लोन कितने समय के लिए मिलेगा –
Avail Finance लोन को जमा करने का कार्यकाल 90 दिनों से लेकर 270 दिनों तक होता है। और इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं। या फिर एक साथ भी कर सकते हैं। और यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको और 3 तरह की रीपेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है। जैसे कि –
लोन चुकौती के लिए न्यूनतम अवधि👉 | 3 महीने |
लोन चुकौती के लिए अधिकतम अवधि👉 | 9 महीने |
अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR)👉 | 42% |
Note. ध्यान रहे यह एक कम अवधि का लोन है। इसका प्रयोग आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं.
Avail Finance लोन के फायदे क्या हैं?
- कम ब्याज दर पर इंस्टेंट लोन देता है।
- हर रीपेमेंट पर क्रेडिट स्कोर को इंप्रूव करता है।
- अपने हिसाब से Repayment शेड्यूल कर सकते हैं।
- अपने मोबाइल फोन से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- किसी भी प्रकार के फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है।
- Low EMI के साथ बेस्ट प्राइस पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- यह आपको 100% डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन देता है।
- सीधा अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा उपलब्ध है।
Avail Finance Customer Care Number
What’s App No.👉 | 9019734932 |
Email👉 | [email protected] |
Contact No :👉 | 08045681445 / 08880428245 |
पता👉 | गोडार्ड टेक्निकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, ऑरो कैंटर, नंबर 13/63, कोरमंगला इंडस्ट्रियल लेआउट, बेंगलुरु – 560095 |
My Words (सारांश)
उम्मीद करते हैं। कि आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी पसंद आई होगी यदि आप भी Avail Finance ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. ताकि आपको पूरी जानकारी लोन के बारे में हो सके और आप आसानी से लोन के लिए घर बैठे अपने मोबाइल फोन की सहायता से अप्लाई कर सकें.