Consumer Durable से लोन कैसे ले,[सितम्बर 2024]

आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कंजूमर ड्यूरेबल से लोन कैसे लें और कंजूमर ड्यूरेबल क्या है। यदि आप भी जानकारी लेना चाहते हैं। तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक
कंज्यूमर ड्यूरेबल की सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक की लोन राशि ले सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

कंजूमर आपको Secured ओर Unsecured दोनों प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन का मतलब जैसे कि घरेलू सामान वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव फर्नीचर, कपड़े या किराए की खरीद के लिए एक वित्त विकल्प है.

लोन की जानकारीConsumer Durable Loan
लोन देने वाली कंपनीConsumer Durable
Consumer Durable Loan लेने की आयुउम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजसैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट,आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
Consumer Durable Loan लेने के लिए ब्याज दर👉0% ब्याज दर पर
कितने महीने के लिए लोन देता है👉 36 महीने के लिए
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉5000 से लेकर 1500000 रुपए
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

यदि आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं। और आप जानना चाहते हैं। कि यह लोन कैसे प्रदान करता है। लोन के लिए डॉक्यूमेंट, योग्यता, ब्याज दर, लोन कैसे लिया जाएगा इत्यादि लोन से संबंधित जानकारी विस्तार से जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल को स्टार्टिंग से लेकर एंड तक जरूर पढ़े।

Consumer Durable Loan क्या है?

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन एक प्रकार का लोन है। जिसका उपयोग विभिन्न आवश्यक वस्तुओं जैसे वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी, माइक्रोवेव फर्नीचर, कपड़े व किराए का सामान खरीदने के लिए किया जाता है.

Consumer Durable Loan

कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन का उपयोग आपकी सभी खरीदारीयों के लिए किया जा सकता है। और अपनी जरूरत के लिए वापस भुगतान किया जा सकता है। और उन्हें सोनिया कम ब्याज दरों पर भी प्राप्त कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

अपनी खरीद के 100% तक का फाइनेंस भी करा सकते हैं. इस लोन का उपयोग आप न्यूनतम दस्तावेजों की सहायता से कर सकते हैं। ओर लोन अप्लाई करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Consumer Durable Loan के बारे में जानकारी हिंदी में

यह एक तरह का पर्सनल लोन होता है। जैसे – स्मार्टफोन, टेलीविजन, कैमरा, लैपटॉप, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और कई सारी चीजें खरीद सकते हैं। अगर आप जॉब करते हैं। और आपकी सैलरी अच्छी है। तो आप रुपए 5000 से लेकर 1500000 रुपए तक 0% ब्याज दर पर कंज्यूमर लोन से ले सकते हैं। जिसे आप 36 महीनों के लिए ले सकते हैं।

Consumer Durable Loanआवश्यक जानकारी
शुल्क और शुल्क👉
ब्याज दर👉0%
फौजदारी शुल्क👉शून्य
लोन राशि👉5,000 से 15 लाख
लोन अवधि👉36 महीने तक के फॉर्म दिनत्वरित संवितरण के साथ कम दस्तावेज़ीकरण

Consumer Durable Loan के फायदे

  1. कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन आपको 0% ब्याज दर पर मिल जाता है।
  2. कंज्यूमर ड्यूरेबल आपको 36 महीने के लिए लोन प्रदान करता है।
  3. कंज्यूमर ड्यूरेबल की सहायता से आप महंगे सामान को आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं।
  4. यहां से आपको तुरंत लोन की राशि मिल जाती है।
  5. अगर आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन को समय से पहले बंद करवाते हैं। तो इसके लिए कोई पेनल्टी या लोन फोरक्लोजर जॉर्ज नहीं देना होता है।
  6. यहां से आपको Secured और Unsecured दोनों प्रकार के लोन मिल जाते हैं।

Consumer Durable Loan किस किस बैंक से ले सकते हैं

  • टाटा कैपिटल बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • बजाज फिनसर्व बैंक
  • फुलर्टन इंडिया बैंक
  • एचडीएफसी फर्स्ट बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • HDB वित्त सेवा बैंक
  • आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड बैंक
  • मुथूट फाइनेंस लिमिटेड बैंक
  • इंडसइंड बैंक
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड बैंक
  • एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया)

इसके अलावा और भी आपको कई बैंक NBFC है। जहां से आप ₹5000 से लेकर ₹1500000 तक 0% ब्याज दर पर कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं।

Consumer Durable Loan के लिए दस्तावेज

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आप को न्यूनतम दस्तावेजों को सबमिट करना होगा, जो इस प्रकार है:

  1. इनकम प्रूफ – सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, ITR
  2. आईडी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  3. ऐड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, ड्राइविंग लाइसेंस

Consumer Durable Loan के लिए योग्यता

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक की मंथली सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Consumer Durable Loan कौन कौन ले सकता है

Consumer Durable Loan 21 से 65 वर्ष के लोग इस लोन के लिए उपयुक्त है परंतु इन व्यक्तियों की आय ₹15000 कम नहीं होनी चाहिए साथ ही जिस व्यवसाय में यह काम करते हैं उस व्यवसाय में कम से कम 1 वर्ष के लिए कार्यरत होने चाहिए साथ ही कुछ बेसिक चीजें होनी भी आवश्यक है इन आधार पर व्यक्ति ले सकता है l

Consumer Durable Loan (FAQ)प्रश्न

प्रश्न1. Consumer Durable लोन क्या ले?

उत्तर. कंजूमर Durable आपको Secured ओर Unsecured दोनों प्रकार के लोन उपलब्ध कराता है, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन एक प्रकार का लोन है जैसे वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, LED टीवी, माइक्रोवेव फर्नीचर, कपड़े व किराए का सामान खरीदने के लिए किया जाता है.

प्रश्न2. Consumer Durable से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक की लोन राशि ले सकते हैं।

प्रश्न3. Consumer Durable से लोन लेने पर ब्याज दर क्या लगेगी?

उत्तर. अगर आप 5000 से लेकर 1500000 रुपए तक 0% ब्याज दर पर कंज्यूमर लोन से ले सकते हैं। जिसे आप 36 महीनों के लिए ले सकते हैं।

प्रश्न4. Consumer Durable से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, मंथली सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए

प्रश्न5. Consumer Durable से Loan से लेना कितना सुरक्षित है?

उत्तर. कई बैंक और संस्थानों को NBFC तथा RBI की मंजूरी मिली होती है यंहा से लोन लें।

मेरे शब्द (सारांश)

यदि आप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले इसके बारे में पूरी जानकारी जरूर ले जानकारी लेने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। आपको इस पोस्ट में कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के बारे में पूरी जानकारी आपको पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment