वर्तमान समय में एक ना एक दिन सभी को पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसे में व्यक्ति अपने आस-पड़ोस यार दोस्त या रिश्तेदारों से मदद मांगता है। लेकिन अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों से पैसे उधार ना मिलने पर व्यक्ति निराश हो जाता है।
लेकिन अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में जो आपको घर बैठे ₹20000 से लेकर ₹300000 तक की लोन राशि प्रदान करता है.
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
इस लोन एप्लीकेशन का नाम Unnati Loan App हैं। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह एप्लीकेशन आपको सिर्फ स्मार्टफोन के माध्यम से लोन प्रोवाइड कर देता है.
लोन की जानकारी | Unnati App से लोन |
लोन देने वाली कंपनी | Unnati App |
Unnati App लोन लेने की आयु👉 | 21 वर्ष अधिक |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आदि |
Unnati App लोन लेने के लिए ब्याज दर👉 | न्यूनतम 16% से 34% अधिकतम वार्षिक ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑनलाइन |
कितना लोन मिल सकता है👉 | ₹20000 से लेकर अधिकतम ₹300000 तक की लोन |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
यदि आप उन्नति ऐप से लोन लेना चाहते हैं। और आप बिना देरी किए तुरंत लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आपको लोन लेने से पहले लोन के बारे में कुछ जरूरी जानकारी होना बहुत आवश्यक है। जिसकी जानकारी आपको हम नीचे देंगे कृपया करके पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े आइए जानते हैं। Unnati Loan App के बारे में अधिक जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ स्टेप बाय स्टेप.
Unnati Loan App क्या है?
उन्नति लोन ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। उन्नति ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह प्लेटफॉर्म भारत की अर्थव्यवस्था को देखकर बनाया गया है।
जिसके जरिए सैलरीड पर्सन, छोटे दुकानदार, छोटे व्यापारी माध्यमिक आय वाले परिवार आदि अन्य आसानी से इंसटेंट जरूरत के समय लोन को आसानी से ले सकते हैं.
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
आइए जानते हैं। की उन्नति एप से लोन लेने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होगा, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी और कितने समय के लिए आपको यह लोन मिलेगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मिल जाएगी तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं।
Unnati Loan ऐप जानकारी In Hindi
उन्नति लोन ऐप की शुरुआत 15 जुलाई 2021 को “Upwards Capital Private Limited”कंपनी के द्वारा लांच किया गया है। और यह कंपनी आरबीआई और एनबीएफसी के द्वारा अपलोड है। इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई महाराष्ट्र में है.
इस कंपनी की भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है। जैसे Fullerton, Upwards Capital, GwothSource, Incred, Loantap, Vivriti Capital इत्यादि.
इस ऐप के माध्यम से आप भारत के 200 से भी अधिक शहरों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह पूरी तरह से सुरक्षित लोन ऐप है। क्योंकि यह mca.gov.in की वेबसाइट पर डिस्टर्ब है।
Unnati Loan ऐप के लिए दस्तावेज़
उन्नति लोन ऐप के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को सबमिट करना होता है। उसके बाद आपका लोन अप्रूव होता है। यदि आप सही डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं। तो आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा और आपको लोन अमाउंट भी तुरंत मिल जाएगी-
- Selfie (सेल्फी)
- Pan Card (पैन कार्ड)
- Salary Slip (वेतन पर्ची)
- Aadhar Card (आधार कार्ड)
- Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट)
Unnati Loan ऐप के लिए योग्यता
यदि आप उन्नति लोन ऐप के लिए योग्यता है। तो आपको लोन राशि तुरंत मिल जाती है। जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कुछ इस प्रकार है –
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपका क्रेडिट स्कोर 626 से ज्यादा होना चाहिए।
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- आप की मासिक आय ₹10000 से अधिक होनी चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- आपके पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- अधिकतम लोन राशि के लिए इनकम प्रूफ भी होना चाहिए।
Unnati ऐप से ऑनलाइन लोन लेने का तरीका
लोन ऐप से लोन लेने का ऑनलाइन तरीका बहुत ही आसान है। यदि आप भी उन्नति लोन ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं –
Step 1. गूगल प्ले स्टोर ऐप से Unnati Loan App को Download करें।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. अपने लोगों रिक्वायरमेंट को सुने और अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे, Company Name, Monthly Salary.
Step 4. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड सेल्फी आदि को अपलोड करें
Step 5. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर.
Note. ध्यान रहे लोन अप्रूव होने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं। तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
Note. कंपनी आप के डाटा को Analysis करेगी यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां पर E Agreement पर E signature करने होंगे।
- अब लोन को जमा करने का समय चुने।
- अपनी बैंक डिटेल भरे जैसे IFSC कोड और अकाउंट नंबर.
- अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करें और इसके लिए आपसे OTP मांगा जाएगा उसको सबमिट करें।
Note. ध्यान रहे बैंक किसी भी प्रकार का OTP, सीवीवी नंबर या कार्ड की डिटेल नहीं मांगता है। अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है। तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है। इस बात का आप को विशेष रुप से ध्यान रखना है.
Unnati Loan ऐप पर Interest Rate (ब्याज दर)
उन्नति लोन एप से लोन लेने पर आपको ब्याज दर कम से कम 16% से लेकर अधिकतम 34% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है। इसके अलावा आपको (2% से 5%) प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल है.
यदि आप लोगों को समय पर जमा नहीं करते हैं। तो आपको Overdue Charge के रूप में लेट फीस भी देनी होती है। इसके अलावा आपका अकाउंट Freezer भी हो सकता है.
Note. लोन के अन्य चार्ज के लिए पहले कंपनी से ईमेल के द्वारा कांटेक्ट करके जरूर पूछ ले.
📝 Unnati Loan ऐप के प्रमुख खुलासे: (जानकारी)
सभी लोन आरबीआई में पंजीकृत एनबीएफसी – ‘अपवर्ड्स कैपिटल’ और हमारे अन्य आरबीआई पंजीकृत सह-उधार भागीदारों के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। ABFL, HDB, Vivriti, Incred आदि (अधिक जानकारी यहाँ
एक। आरबीआई लाइसेंस https://bit.ly/3oKV80X
बी। सह-उधार भागीदार विवरण https://upwards.in/our-lending-partners, https://bit.ly/2MUxqCa)
- हम Google नीति के अनुसार कोई भुगतान-दिवस लोन या 90 दिन से कम की पुनर्भुगतान अवधि के साथ लोन प्रदान नहीं करते हैं।
- हम अपने ऐप में विभिन्न बिंदुओं पर किसी भी ग्राहक डेटा और अनुमतियों के हमारे उपयोग के बारे में पूर्ण प्रकटीकरण प्रदान करते हैं (नमूना ऐप उपयोगकर्ता यात्रा यहां https://bit.ly/3n6gSY5, गोपनीयता नीति यहां https://upwards.in/policy)
- प्रमुख प्रकटीकरण के बिना कोई निजी डेटा (जैसे एसएमएस, संपर्क और संग्रहण) एकत्र नहीं किया जाता है। एकत्रित होने पर, हम अपने मोबाइल ऐप की उपयोगकर्ता यात्रा में सभी चरणों में किसी भी ग्राहक डेटा और अनुमतियों के हमारे उपयोग के बारे में पर्याप्त और पूर्ण प्रकटीकरण प्रदान करते हैं। नमूना यात्रा की जाँच करें: https://bit.ly/3CIzjYn
- हम किसी भी स्थिति में आपके एसएमएस लॉग या संपर्कों का अनधिकृत प्रकाशन नहीं करते हैं। हम क्रेडिट-पात्रता और ऑफ़र राशि का पता लगाने के लिए केवल लेनदेन संबंधी एसएमएस पढ़ते हैं। कैमरा और मीडिया यानी आपकी सेल्फी और अन्य ऋण पात्रता दस्तावेजों को कैप्चर करने के लिए स्टोरेज एक्सेस की आवश्यकता होती है।
Unnati Loan ऐप से अधिकतम कितना लोन मिल सकता हैं
उन्नति लोन एप से लोन लेने पर आपको अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कम से कम ₹20000 से लेकर अधिकतम ₹300000 तक की लोन राशि मिल जाती है। यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन प्रदान करता है.
Note. उन्नति लोन एप आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आपको कितना लोन मिल सकता है। यदि आपका सिविल इसको खराब है तो यह हो सकता है। कि आपको लोन मिले ही ना.
Unnati Loan ऐप को जमा करने का समय
उन्नति लोन एप को जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 24 महीने का दिया जाता है। यह ऐप 60 दिनों से कम की Repayment समय के साथ कोई लोन प्रदान नहीं करता है। उन्नति लोन ऐप एक (Long Term) अधिकतम समय देने वाला लोन एप्स इस लोन को आप अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसानी से ले सकते हैं।
Unnati Loan ऐप फायदे क्या है?
- कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा है।
- लोन को 24 से 48 घंटों में अप्रूव हो जाता है।
- लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है।
- लोन लेने के लिए Credit History की जरूरत नहीं होती है।
- केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
- ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर से मासिक किस्त के बारे में पता कर सकते हैं।
- इस लोन एप से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से कर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
Unnati Loan Customer Care Number
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है या आपको लोन से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप उन्नति ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके लोन ले संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का हल पा सकते हैं –
Email ID – [email protected]
Unnati App Loan FAQ (संबंधित प्रश्न)
प्रश्न1. Unnati ऐप से लोन कितने महीने के लिए ले सकते है?
उत्तर. जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 24 महीने का दिया जाता है।
प्रश्न2. Unnati ऐप से लोन कितना लोन ले सकते है?
उत्तर. ₹20000 से लेकर अधिकतम ₹300000 तक की लोन राशि मिल जाती है।
प्रश्न3. Unnati ऐप से लोन लोन लेने पर ब्याज दर क्या देनी होगी?
उत्तर. न्यूनतम 16% से लेकर अधिकतम 34% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलता है।
प्रश्न4. Unnati ऐप से लोन लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर. क्रेडिट स्कोर 626 से ज्यादा, एक एक्टिव बैंक अकाउंट, आयु 21 साल से अधिक, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड., सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए
प्रश्न5. Unnati ऐप से लोन लेने के लिए दस्तावेज़ क्या होने चाहिए?
उत्तर. Selfie (सेल्फी)
Pan Card (पैन कार्ड)
Salary Slip (वेतन पर्ची)
Aadhar Card (आधार कार्ड)
Bank Statement (बैंक स्टेटमेंट)
My Words (सारांश)
आशा करते हैं। कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी आज के इस पोस्ट में आपको उन्नति एप से लोन कैसे लें इसके बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को जरूर पढ़े.