Privo App से लोन कैसे लें,[जनवरी 2025]

Privo Loan ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जिसका आप घर बैठे इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं। Privo Loan आपको घर बैठे ₹200000 तक के लोन सुविधा प्रदान करता है। Privo ऐप से लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है। यह आपको बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन की सुविधा प्रदान करता है.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप घर बैठे Privo App से लोन लेना चाहते हैं। तो आइए जानते हैं। कि लोन लेते समय आपको कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, कितने समय के लिए मिलेगी, और आपको लोन पर कितना ब्याज देना होगा

लोन की जानकारीPrivo App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉Privo
Privo App से Loan लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Privo App से Loan लेने के लिए ब्याज दर👉न्यूनतम 13.49% प्रतिवर्ष | अधिकतम 29.99% प्रतिवर्ष
Privo App से Loan पर प्रोसेसिंग फीसन्यूनतम 1% अधिकतम 3%
Privo App से Loan लेने कितने महीने के लिए ले सकते हैन्यूनतम 3 महीने से अधिकतम 60 महीने
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉₹20,000 से ₹​​2,00,000 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े जिसकी सहायता से आपको Privo Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। और आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी। और आप आसानी से लोन ले सकेंगे।

Privo Loan Loan Example (उदाहरण)

Privo App से Loan लेने के लिए पूरी प्रक्रिया (उदाहरण) नीचे दी गयी है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते है👇

लोन राशि 1,00,000कार्यकाल 12 महीने
ब्याज दर 14% वार्षिक ब्याज दरईएमआई 8979
कुल ब्याज 8979प्रोसेसिंग फीस (@ 1% + GST): 1180
कुल वितरित राशि 98628लोन की कुल लागत 107748

यदि आप एक लाख का लोन 12 महीने के लिए लेते हैं तो आपको वार्षिक ब्याज दर 14 परसेंट देना होगा तथा EMI ₹8979 के रूप में देनी होगी कुल आपको लोन 98628 के रूप में मिलेगा, साथ ही आपको ईएमआई, ब्याज दर सभी कर टैक्स मिलाकर आपको इतने 107748 रुपए देने होंगे

Privo Loan क्या है?👇

Privo, Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd या Credit Saison India (CS India) की ओर से एक त्वरित क्रेडिटलाइन और व्यक्तिगत ऋण ऐप हैं। जो भारत में अग्रणी उधार देने वाले समूह में से एक हैं। यह एप्लीकेशन RBI की गाइडलाइन को फॉलो करके ग्राहकों को लोन की सुविधा प्रदान करती हैं.

Privo App loans

Privo ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर 500,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। Privo ऐप आपको कस्टमर केयर की भी सुविधा प्रदान करता है। जिसकी सहायता से आप अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Privo ऐप आपको कई प्रकार के लोन की सुविधा प्रदान करता है। जैसे कि यात्रा लोन, पर्सनल लोन, शिक्षा लोन, मेडिकल इमरजेंसी लोन इत्यादि अन्य प्रकार के लोन आप Privo ऐप से ले सकते हैं। यह ऐप आपको न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन देता है।

Privo Loan के लिए दस्तावेज़

Privo Loan अप्लाई करने से पहले आपको कुछ दस्तावेजों को सम्मिट करना होगा तभी आप को लोन मिल सकता है। जो इस प्रकार हैं –

  1. Privo Loan एक डिजिटल फाइनेंस ऐप है। इसीलिए आपको केवल अपने फोन नंबर से जुड़ा अपना पैन और आधार नंबर दर्ज करना होगा और एक सेल्फी अपलोड करनी होगी।

इसके अलावा आपको किसी प्रकार के डाक्यूमेंट्स को सबमिट करने की आवश्यकता नहीं है। आप बस आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से लोन ले सकते हैं.

Privo Loan के लिए योग्यता

Privo Loan अप्लाई करने से पहले आपको सबसे जरूरी बात यह है। कि योग्यता का पालन करना होगा ताकि आपको लोन तुरंत मिल सके जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आवेदक की मासिक आय 18000 या उससे अधिक होनी चाहिए।
  4. लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  5. आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  6. आवेदक का सिविल इसको और कम से कम 650 होना चाहिए।

Privo Loan के लिए अप्लाई कैसे करें

Privo Loan अप्लाई करने से पहले आप उपरोक्त बताई गई एलिजिबिलिटी को जरूर पढ़े इसके बाद आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं-

Privo App loan Apply

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Privo App को Download करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करें।
Step 3. अब अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड से अपनी इंफॉर्मेशन को भरें।
Step 4. उसके बाद अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरें।
Step 5. लोन अप्रूव होने के बाद आपसे लोन एग्रीमेंट E-Sign करें।
Step 6. Privo लोन एग्रीमेंट करने से पहले Term Of Condition जरूर चेक कर लें।
Step 7. इसके बाद आपका लोन का एग्रीमेंट होने के बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Privo Loan की ब्याज दर कितनी देनी होगी

Privo Loan लेने पर आपको ब्याज दर न्यूनतम 13.49% से अधिकतम ब्याज दर 29.99% से देनी होगी आप लोन की Repayment समय पर करते हैं। तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है। और आपको अधिक लोन राशि तक का लोन भी मिल सकता है।

Privo Loan कितने समय के लिए मिलता है

Privo Loan लेने पर लोन का समय कम से कम 3 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक का दिया जाता है। इस समय में आपको लोन जमा करना होता है।

Privo ऐप से कितना लोन मिलेगा

Privo ऐप से लोन राशि कम से कम ₹20000 से लेकर अधिकतम लोन राशि आपको ₹200000 तक की दी जाती है। यदि आप Privo Loan लेते हैं। तो आपको यह लोन बहुत ही कम दस्तावेजों पर मिल जाता है। और आपको बहुत जल्दी है। लोन मिल जाता है लोन पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होती है।

Privo Loan के फायदे क्या है?

  1. Privo ऐप से लोन लेने पर आपको उपयोग की लोन राशि का ही ब्याज देना होगा।
  2. क्रेडिट कार्ड की तुलना में आपको ब्याज दर 13.49% पर लोन मिल जाता है अधिकतम ब्याज 29.99% तक देना होता है।
  3. ₹20000 से लेकर ₹200000 तक की लोन राशि में से कितनी भी लोन राशि का लोन आप 3 महीने से लेकर 60 महीने तक की समय अवधि में ले सकते हैं।
  4. Privo ऐप से लोन लेने पर आपको किसी प्रकार का कोई Hidden Charge नहीं देना होता है।
  5. लोन राशि का भुगतान आप यह EMI का विकल्प चुनकर भी कर सकते हैं।
  6. Privo ऐप आपको 100% पेपरलेस तरीके से लोन की सुविधा प्रदान करता है।
  7. Privo ऐप द्वारा आपको लोन पूरी तरह से सिक्योरिटी के साथ दिया जाता है।

Privo Instant Credit Line App से इंस्टेंट लाइन ऑफ क्रेडिट का उपयोग करे

  1. यात्रा लोन
  2. पर्सनल लोन
  3. शिक्षा लोन
  4. तत्काल नगद लोन
  5. मेडिकल इमरजेंसी लोन
  6. घर की मरम्मत के लिए लोन
  7. शादी खर्च के लिए वेंडिंग लोन
  8. टू व्हीलर / फोर व्हीलर लोन
  9. ऋण समेलन ऋण
  10. पुनर्वित्त
  11. मोबाइल फोन लोन, लैपटॉप के लिए लोन, कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन.

Privo App Download

Privo App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करें Privo App टैप करने के बाद सर्च कर दें

आपके सामने Privo App ओपन हो जाएगा इसके बाद आप Privo App के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा इंस्टॉल हो जाने के बाद आप एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं। और लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन के बारे में जानकारी आपको पोस्ट में मिल जाएगी।

Privo App Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। या आपको कोई लोन से संबंधित प्रश्न पूछना हो तो आप Privo App के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Email👉[email protected] / [email protected]
Call👉18001038961
पता:👉Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited, जिसके पास CIN U65999KA2018FTC113783 है और इसका पंजीकृत कार्यालय इंडिक्यूब लेक्सिंगटन टॉवर, पहली मंजिल, तवारेकेरे मेन रोड, तवारेकेरे, एस.जी. पाल्या, बेंगलुरु, कर्नाटक 560029 में है

प्रिवो के बारे में अधिक जानकारी:👉 https://privo.in/
हमारी मूल कंपनी की जानकारी:👉 https://creditsaison.in/
प्रिवो की गोपनीयता नीति:👉 https://www.creditsaison.in/privacy-policy

Privo App Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. Privo App से लोन कैसे ले

उत्तर. आप ऑनलाइन लोन ले सकते है, प्ले स्टोर ऐप से Privo App को Download करें, मोबाइल नंबर से वेरीफाई करें, आधार कार्ड और पैन कार्ड से अपनी इंफॉर्मेशन को भरें, अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरें, लोन का एग्रीमेंट होने के बाद आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

प्रश्न2. Privo App से कितना लोन ले सकते है

उत्तर. इस एप्प से आप ₹20,000 से ₹​​2,00,000 तक का लोन ले सकते है

प्रश्न3. Privo App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, मासिक आय 18000 या उससे अधिक, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए

प्रश्न4. Privo App से लोन लेने पर क्या ब्याज दर देनी होगी

उत्तर. न्यूनतम 13.49% से अधिकतम ब्याज दर 29.99% से देनी होगी

प्रश्न5. Privo ऐप से लोन लेना कितना सुरक्षित है

उत्तर. इस एप्प से लोन लेना पूर्ण रूप से सुरक्षित है, क्योंकि यह एप्लीकेशन RBi तथा NBCE के द्वारा स्वीकृत है तो आप यंहा से लोन ले सकते है किसी भी तरह का फ्रॉड होने की चिंता नहीं है

My Words (सारांश)

यदि आप भी घर बैठे अपने स्मार्टफोन से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। आज के इस पोस्ट में हमने आपको Privo App से घर बैठे ₹200000 तक का लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी दीजिए यदि आप भी ₹200000 तक का लोन लेना चाहते हैं। तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment