Post Office : एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। Post Office से आपको आसानी से लोन की सुविधा मिल जाती है। लेकिन एक बात को ध्यान में जरूर रखें कि यह आपको जितना F&D मैं राशि है।
या आपके इंश्योरेंस पॉलिसी में राशि है। उसके हिसाब से ही आपको लोन मिलेगा.
यदि आप Post Office से पर्सनल लोन लेते हैं। तो आपको कोई इनकम प्रूफ या सिविल स्कोर की जरूरत नहीं होती ऊपर से Post Office का ब्याज दर कम होता है।
लोन की जानकारी | Post Office Loan |
लोन देने वाली कंपनी👉 | Post Office |
Post Office लोन लेने की आयु👉 | उम्र 21 वर्ष से अधिक |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉 | पैन कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट साइज फोटो आदि |
Post Office लोन लेने के लिए ब्याज दर👉 | आपकी योग्यता अनुसार ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
यदि आप किसी दूसरे बैंक से Post Office का इंश्योरेंस या FD दिखाकर पर्सनल लोन लेते हैं। तो उसके लिए वह आपसे वेद इनकम प्रूफ के साथ अच्छा सिविल स्कोर मांगते हैं.
Post Office ग्राहक कोसकी फिक्स डिपाजिट के आधार पर ही लोन दिया जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
साथ ही कुछ नियम व शर्तों को मान कर आप तत्काल ही लोन ले सकते हैं। यहां पर आपको Post Office से लोन कैसे लें तथा लोन पर लगने वाले ब्याज दर, पात्रता मानदंड, डॉक्यूमेंट, Post Office लोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
Post Office क्या है?
सबसे पहले जानते हैं। की Post Office क्या है। Post Office लोन योजना भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाई गई एक योजना है। जिसमें आप बिना किसी गारंटी से लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत आपको लोन लेने के लिए किसी भी तरह के कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती हैं.
Post Office लोन योजना ऐसे ही किसी को नहीं मिल जाती है। इसके लिए Post Office में आपका खाता होना चाहिए और उस खाते में कुछ ना कुछ फिक्स डिपाजिट EPF अकाउंट होना चाहिए मतलब यह है। कि Post Office आपको आपके फिक्स डिपाजिट के आधार पर लोन प्रोवाइड करती है।
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप Post Office के बारे में अधिक जानना चाहते हैं। तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. ताकि आपको Post Office के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाए:
Post Office से लोन के फायदे
- यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
- बिना बैंकों के चक्कर काटे आपको लोन की सुविधा मिल जाती है।
- EPF फिक्स्ड डिपॉजिट 1 साल पुराना होना चाहिए तब ही आपको Post Office से लोन मिलेगा।
- Post Office एक विश्वसनीय संस्था है जिसमें फ्रॉड होने का कोई खतरा नहीं रहता है।
- Post Office से बैंक के मुकाबले में कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
- Post Office से लोन लेना आसान होता है कहीं भागदौड़ नहीं करनी पड़ती।
- आप को न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।
- कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्राप्त हो जाती है।
Post Office से लोन कैसे लें?
Post Office एक विश्वसनीय संस्था है। जिस वजह से इसमें आपको किसी फ्रॉड होने का खतरा नहीं होता है। और भारतीय डाक विभाग द्वारा Post Office लोन योजना को चलाया जा रहा है। जिसमें आप बिना किसी गारंटर के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ आप को अन्य लोन संस्थाओं की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। बैंक की या अन्य संस्थाओं की तुलना Post Office सेल आपको कम समय में लोन मिल जाता है। और आपको लोन के लिए बैंकों के भी चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं.
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
Post Office हर किसी को लोन की सुविधा नहीं देता है। Post Office लोन योजना का लाभ लेने के लिए आपका खाता Post Officeमें होना चाहिए साथ ही आपके खाते में कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit), EPF अकाउंट भी होना जरूरी है। जिसके बाद आपको आपकी FD (Fixed Deposit) के आधार पर लोन प्रदान किया जाता है।
Post Office से लोन के लिए दस्तावेज
Post Office से लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है –
पहचान के लिए-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- Post Office बचत खाता पासबुक
- EPF, फिक्स डिपाजिट पासबुक का मूल प्रति
- EPF, फिक्स्ड डिपॉजिट 1 वर्ष पुराना होना चाहिए तभी आप को लोन प्राप्त होगा
Post Office से लोन के लिए योग्यता
Post Office से लोन लेते समय आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है-
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
Post Office से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
यदि आप Post Office से लोन लेना चाहते हैं। तो नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें –
Step 1. Post Office से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस डाकघर में जाना होता है। जहां पर आपका बचत खाता हो।
Step 2. Post Office से लोन आवेदन के लिए फार्म लेना।
Step 3. लोन आवेदन फार्म को भरें और सभी जरूरी दस्तावेज़ को साथ में लगाकर Post Office कर्मचारी के पास जमा कर दें।
Step 4. यदि आपके डॉक्यूमेंट लोन योजना के अनुरूप पाए जाते हैं। तो आपको एफडी फिक्स डिपोजिट के आधार पर लोन दे दिया जाएगा।
Note. ध्यान रहे डाक विभाग आपसे किसी प्रकार का ट्रांजैक्शन पासवर्ड, यूजर आईडी, और OTP वन टाइम पासवर्ड देने के लिए नहीं कहता है। यदि आपके पास कोई फ्रॉड कॉल SMS से आपके बारे जानकारी मांगे तो आपको नहीं देनी है.
Post Office Loan EMI की गणना कैसे करें
- यदि आप अपने द्वारा लिए गए Post Office लोन की गणना करना चाहते हैं तो आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
- इसके लिए बस आप किसी भी EMI केलकुलेटर की वेबसाइट पर जाएं और वहां से अपनी EMI को कैलकुलेट कर ले।
- अपनी EMI कैलकुलेटर में जाकर लोन की जानकारी जैसे लोन अमाउंट ब्याज दर और लोन अवधि को डालना होता है। और फिर सम्मिट पर क्लिक करना होता है।
- इसके बाद आपके सामने आपके लोन की मंथली इंस्टॉलमेंट कितनी होगी लिखकर आ जाएगा।
Post Office Loan पर लगने वाले Fees & Charge
Post Office लोन पर लगने वाले फीस एंड चार्जेस आपको देने होंगे जो इस प्रकार हैं-
Post Office एक प्रचलित और विश्वसनीय संस्था है। जिसमें फ्रॉड होने का कोई जोखिम नहीं होता है। यहां अन्य बैंक के अपेक्षा से कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
और Post Office से लोन लेना बहुत ही आसान भी है. जब आप Post Office से लोन लेते हैं। तो आपको उस लोन पर लगने वाला ब्याज देना होता है। लोन राशि की ब्याज दर EPF पर नहीं मिलेगी.
और आपको 1% ब्याज दर चुकानी होगी कुल मिलाकर अगर आपको EPF पर 10% और आपको 1% ब्याज दर ऊपर देना होगा तो लोन की कुल ब्याज दर 11% होगी।
Post Office Customer Care Number
यदि आपको Post Office से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो या आपको लोन लेने में परेशानी हो रही है। तो आप इसके कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –
Contect Us – 1800 425 2440
Post Office (FAQ) संबंधित प्रश्न
प्रश्न1. Post Office से लोन कैसे ले?
उत्तर. डाकघर में जाना जहां पर आपका बचत खाता हो, Post Office से लोन आवेदन के लिए फार्म लेना, लोन आवेदन फार्म को भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को साथ में लगाकर Post Office कर्मचारी के पास जमा कर दें, यदि आपके डॉक्यूमेंट लोन योजना के अनुरूप पाए जाते हैं। तो आपको एफडी फिक्स डिपोजिट के आधार पर लोन दे दिया जाएगा।
प्रश्न2. Post Office से कितना लोन ले सकते हैं?
उत्तर. आपके क्रेडिट इतिहास और लोन अवधि के आधार पर
प्रश्न3. Post Office से लोन लेने के लिए क्या यग्यता होनी चाहिए?
उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
प्रश्न4. Post Office से लोन लेने के लिए क्या दस्तवेज होने जरूरी है?
उत्तर. पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, Post Office बचत खाता पासबुक
प्रश्न5.Post Office से लोन लेने की आयु क्या रखी गई है
उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
मेरे शब्द (सारांश)
यदि आप Post Office से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको Post Office से लोन लेने की जानकारी पूरे विस्तार से प्रोसेस के साथ आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.