Payday Loan For Credit ऐप से लोन कैसे लें,[अगस्त 2024]

Payday Loan For Credit App Se Loan Kaise Le: पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। यह एक अनसिक्योर्ड लोन है। यह लोन आपको लोन राशि तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

यह लोन Short Term लोन एप्लीकेशन है। जो कि कम समय अवधि के लिए ऑफर किया जाता है। यह लो नौकरी पेशा लोगों को प्रदान किया जाता है। क्योंकि वह सैलरी मिलते ही लोन का भुगतान करते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

जिन आवेदक को सिबिल स्कोर कम और इनकम भी कम होती है। उनसे आमतौर पर अधिक ब्याज दर वसूली जाती हैं। क्योंकि इन्हीं लोन देने से बैंक लोन संस्थाओं को जो कि अधिक होता है। बता दें कि Payday लोन की ब्याज दरें किसी भी स्टैंडर्ड पर्सनल लोन की तुलना में अधिक होती है.

लोन की जानकारीInstant Payday, Personal Loan App
लोन देने वाली कंपनी👉Instant Payday, Personal Loan
Instant Payday, Personal Loan App से लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Instant Payday, Personal Loan App से लोन लेने के लिए ब्याज दरब्याज अधिकतम (APR) 35.95%
Instant Payday, Personal Loan App से कितने महीने के लिए लोन लिया जा सकता हैन्यूनतम 91 दिनों से लेकर अधिकतम समय 2 वर्ष
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉न्यूनतम ₹30,000 से अधिकतम ₹3,000.00 तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब है। और आपको कहीं से लोन नहीं मिल पा रहा है। तो आप ऐसे में Payday App से तत्काल नगद लोन का लाभ उठा सकते हैं। यह एप्लीकेशन लगभग पूरे देश भर में लोन की सुविधा प्रदान करवाते हैं। ताकि अधिक उधार कर्ताओं को आसानी से अपनी जरूरतों को पूरा करने का अवसर मिल सके।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप क्या है?

Payday App गूगल प्ले स्टोर ऐप 28 नवंबर 2022 को लांच किया गया है। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के द्वारा 3.4 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है।

Instant Payday

इसके साथ ही इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप द्वारा 100,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित लोन सुविधा प्रदान करती है। और आपकी लोन एप्लीकेशन से आसानी से सिक्योरिटी के साथ लोन ले सकते हैं.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Payday लोन नए जमाने के ऋण जो फिटनेस उधारदाताओं (Fintech Lenders) द्वारा प्रदान किया जाता है। आइए बिना देरी किए जानते हैं। Payday ऐप से लोन कैसे लिया जाएगा।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप के लिए जरूरी दस्तावेज जानिए

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से जवाब लोन लेंगे तो उससे पहले आपको कुछ जरूरी दस्तावेज सबमिट करने होंगे जो इस प्रकार से हैं –

  1. फोटोग्राफ – एक सेल्फी।
  2. आय प्रमाण – पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची।
  3. बैंक स्टेटमेंट – सैलरी अकाउंट के 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट को अपडेट करें।
  4. रोजगार प्रमाण – कर्मचारी पहचान पत्र और विजिटिंग कार्ड की फोटोकॉपी।
  5. पहचान प्रमाण – आधार कार्ड या पैन कार्ड
  6. पता प्रमाण – आधार कार्ड / नवीनतम लैंडलाइन / मोबाइल बिल / नियोक्ता से पत्र (अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता हस्ताक्षर के साथ)।
  7. हस्ताक्षर प्रमाण – तत्काल ऋण स्वीकृति के बाद बैंकर सत्यापन।


Payday से लोन आधुनिक उधार दाताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋण है। आमतौर पर पहचान और आवास दस्तावेज करण के साथ केवल एक वेतन विवरण की आवश्यकता होती है। आपको इन दस्तावेजों की प्रतियों के लिए हर जगह खोजने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ ऐप या वेबसाइट पर दस्तावेजों की स्कैनड कॉपी अपलोड करना होता है।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप लोन के लिए योग्यता क्या है

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से लोन लेंगे तो आपको कुछ पात्रता को फॉलो नहीं करना होगा बस आपको लोन लेते समय यह ध्यान रखना होगा कि आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो, और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए, आपके पास आय का स्रोत होना चाहिए, चाहे वह नौकरी से हो, व्यवसाय से हो या, स्व रोजगार से हो।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके लोन मिल जाएगा –

Instant Payday App Se loan

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Payday Loans For Bad Credit App को Download करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें।
Step 3. लोन अप्लाई करने के लिए लोन को चुने।
Step 4. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि।
Step 5. जैसे ही लोन राशि अप्रूव हो जाती है। तो EMI प्लान चुने।
Step 6. अब अपने KYC डॉक्युमेंट अपलोड करें।
Step 7. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे जहां लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
Step 8. कुछ समय इंतजार करने के बाद इंस्टेंट आपकी खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Note. ध्यान रहे लोन लेते समय, इंटरेस्ट रेट, लोन राशि, बैंक जानकारी, Term Of Condition को जरूर जांच लें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

पेडे लोन से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से जब आप लोन लेंगे तो आपको लोन जमा करने का समय न्यूनतम 91 दिनों से लेकर अधिकतम समय 2 वर्ष का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होगा.

अगर आप लोग को समय पर जमा करते हैं। तो आपको अधिक राशि तक ऑफर की जाती है। और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से लोन पर ब्याज कितना देना होगा

बात की जाए लोन पर लगने वाले ब्याज की तो आपको लोन पर ब्याज अधिकतम (APR) 35.95% देनी होगी यह राशि पर थी वेतन दिवस अग्रिम में बदल सकती है।

पेडे लोन फॉर बैड क्रेडिट ऐप से लोन के फायदे क्या हैं

  1. किसी प्रकार की कोई क्रेडिट जांच नहीं की जाती है।
  2. लोन लेने पर कोई कागजी कार्रवाई नहीं होती है।
  3. 100% पेपरलेस प्रक्रिया पर लोन मिल जाता है।
  4. सभी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन मिल जाता है।
  5. सभी क्रेडिट स्कोर पर लोन मिल जाता है।
  6. किसी प्रकार का कोई छुपा हुआ शुल्क लोन पर नहीं देना होगा।
  7. यह एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  8. तुरंत लोन अप्रूवल हो जाती है।

Payday Loan For Credit App Download

यदि आप Payday Loan For Credit App को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन कर रहा होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा Payday Loan For Credit App टैप करने के बाद सच कर दें.

आपके सामने एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी और इसके बाद एप्लीकेशन के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर सकते हैं। और लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन कैसे मिलेगा इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Instant Payday, Personal Loan App से लेने के लिए संबंधित प्रश्न

प्रश्न 1. Instant Payday App से लोन कैसे ले?

उत्तर. गूगल प्ले स्टोर ऐप से Payday Loans For Bad Credit App को Download करें, मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें, Personal लोन को चुने, पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि, EMI प्लान चुने, KYC डॉक्युमेंट अपलोड करें, बैंक डिटेल भरे जहां लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं, कुछ समय इंतजार करने के बाद इंस्टेंट आपकी खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

प्रश्न 2. Instant Payday App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

उत्तर. आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक हो, और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए, आपके पास आय का स्रोत होना चाहिए, चाहे वह नौकरी से हो, व्यवसाय से हो या, स्व रोजगार से हो।

प्रश्न 3. Instant Payday App से लोन लेने के लिए दस्तावेज क्या होने जरुरी है?

उत्तर. एक सेल्फी, पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची, कर्मचारी पहचान पत्र और विजिटिंग कार्ड की फोटोकॉपी, आधार कार्ड या पैन कार्ड, हस्ताक्षर

प्रश्न 4. Instant Payday App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम ₹30,000 से अधिकतम ₹3,000.00 तक का लोन ले सकते है

प्रश्न 5. Instant Payday App से कितने समय के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम 91 दिनों से लेकर अधिकतम समय 2 वर्ष का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होगा.

My Words (सारांश)

यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है। और आपको कहीं से लोन नहीं मिल पा रहा है। तो ऐसे में आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़कर खराब सिविल स्कोर पर लोन को आसानी से ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ मिल जाए और आप आसानी से लोन ले सके.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment