Online Loan Application से लोन कैसे लें,[अक्टूबर 2024] ऑनलाइन लोन एप्लिकेशन से लोन कैसे लें

Online Loan Application : वर्तमान समय में आपको ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन एप्लीकेशन मिल जाएंगी जो आपको घर बैठे पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि उन्हें लोन एप्लीकेशन से लोन कैसे लें.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

यदि आप भी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देंगे जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोन ले सकते हैं।

लोन के बारे मेंOnline Loan Application
Online Loan Application से लोन लेने की उम्र21 से 50 वर्ष के बीच
Online Loan Application से लोन की प्रक्रियाऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Online Loan Application से लोन से कितना लोन मिल सकता है👉10,000 से 2,00000 तक का लोन
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

Online Loan

ध्यान रहे : यदि आप किसी भी लोन एप्लीकेशन से ऑनलाइन लोन लेते हैं। तो आपको उसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए आप तभी लोन के लिए अप्लाई करें. आइए बिना देरी किए जानते है। पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से ऑनलाइन लोन एप्लीकेशनों के बारे में.

Online Loan Application क्या है?

ऑनलाइन एप्लीकेशन आपको घर बैठे लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं। आज जिन एप्लीकेशनों के बारे में हम बात करने वाले हैं। उन सभी एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर एप से डाउनलोड कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

इसके बाद आपको कैसे एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन के लिए अप्लाई करना है। इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं। कुछ ऑनलाइन मोबाइल लोन एप्लीकेशन के बारे में.

Bank से लोन लेने पर लगने वाला ब्याज दर

नीचे बैंक से लोन लेने के बारे में बताया गया है जिसमे लगने वाला ब्याज दर बताया गया है

बैंक का नाम👇ब्याज दर👇न्यूनतम जमा राशि👇
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया2.70%NIL (शून्य)
एचडीएफसी बैंक3.00% – 3.50%2500 रुपये से 10,000 रुपये
कोटक महिंद्रा बैंक3.50%5000 से 10,000 रुपये
डीबीएस बैंक3.25% – 3.75%रुपये 5000
ऐक्सिस बैंक3.00% – 3.50%रुपये 10,000
आईसीआईसीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 1000 से रुपये 10,000
आईडीएफसी बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
इंडसइंड बैंक3.50% – 5.50%रुपये 5000 से रुपये 10,000
यस बैंक4.00% – 6.00%रुपये 10,000 से रुपये 25,000
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक0.50% – 3.25%रुपये 10,000
सिटी बैंक2.50%रुपये 25,000
आरबीएल बैंक4.25% – 6.25%रुपये 2500 से रुपये 25000
डीसीबी बैंक2.25% – 7.00%रुपये 10,000
आईडीबीआई बैंक3.00% – 3.50%रुपये 2500 से रुपये 5000
बंधन बैंक3.00% – 6.50%रुपये 5000 से रुपये100,000
बैंक ऑफ बड़ौदा2.75% – 3.35%रुपये 500 से रुपये1000
इंडिया पोस्ट ऑफिस4.00%रुपये 500
पंजाब नेशनल बैंक2.70%रुपये 500 से रुपये 2000
साउथ इंडियन बैंक2.65% – 6.00%NIL
बैंक ऑफ इंडिया2.75%रुपये 1000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया3.00% – 6.20%NIL

कौन-कौन से लोन एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान करते हैं –

  1. Dhani Loan App (धनी लोन ऐप)
  2. Flexiloan Loan App (फ्लेक्सीलोन लोन ऐप)
  3. Paysense Loan App (Paysense लोन ऐप)
  4. Nira Loan App (नीरा लोन ऐप)
  5. Branch Personal Loan App (शाखा व्यक्तिगत लोन ऐप)
  6. Kissht Loan App (किश्त लोन ऐप)
  7. Money Tap Personal Loan App (मनी टैप पर्सनल लोन ऐप)
  8. Early Salary Personal Loan App (प्रारंभिक वेतन व्यक्तिगत लोन ऐप)
  9. Money View Personal Loan App (मनी व्यू पर्सनल लोन ऐप)
  10. Buddy Loan App (बडी लोन ऐप)
  11. Mi Credit Personal Loan App (एमआई क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप)
  12. Navi Loan App (नवी लोन ऐप)
  13. Kreditbee Personal Loan App (क्रेडिटबी पर्सनल लोन ऐप)
  14. True Balance Persona Loan App (ट्रू बैलेंस पर्सोना लोन ऐप)
  15. Home Credit Personal Loan App (होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप)

और भी ऐसी कई सारी लोन एप्लीकेशन आपको मिल जाएंगे जो लोन की सुविधा प्रदान करते हैं। आइए अब ऊपर बताई गई लोन एप्लीकेशन के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं

Dhani Loan App (धनी लोन ऐप)

धनी लोन एप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जो आपको ₹25000 से लेकर ₹500000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। और यदि आप 3 महीने के अंदर लोन की राशि चुका देते हैं।

तो आपको लोन पर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता। और सबसे अच्छी बात यह है। कि आपको धनी एप से प्रत्येक लेनदेन पर आपको 2% तक का कैशबैक भी मिलता है।

Flexiloan App (फ्लेक्सीलोन ऐप)

यदि आप व्यापार करते हैं। और अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं। तो आप Flexiloan का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन भारत में छोटे और मध्यम व्यवसायों को उनकी कार्य पूंजी की आवश्यकता अनुसार लोन प्रदान करवाती है।

Paysense Personal Loan App (Paysense पर्सनल लोन ऐप)

Paysense एक पर्सनल लोन मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन 16 से लेकर 36% प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हैं। और इसे जमा करने का समय आपको 3 महीने से लेकर 5 साल के बीच का दिया जाता है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Paysense जो कि भारत के 60 शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह एप्लीकेशन उन सभी भारतीय नागरिकों को लोन प्रदान करवाती है। जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच है। और उनकी मासिक आय कम से कम ₹18000 है।

Nira Loan App (नीरा लोन ऐप)

Nira एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर सकते हैं। नीरा एप को गूगल प्ले स्टोर एप्प 2018 में लांच किया गया इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ है.

Online Loan Kaise Le

Nira ऐप आपको ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। और आपको इस लोन को चुकाने के लिए 3 महीने से लेकर 2 साल तक का समय दिया जाता है।

Branch Personal Loan App (शाखा व्यक्तिगत लोन ऐप)

यदि आप ब्रांच एप से पर्सनल लोन लेते हैं। तो आपको इस एप्लीकेशन से ₹750 से लेकर ₹50000 तक लोन मिल जाता है। यह लोन आपको 62 दिनों से लेकर 6 महीने के लिए दिया जाता है। ब्रांच एक बेस्ट एप्लीकेशन है। और ब्रांच एक Small लोन एप्लीकेशन है.

Branch International के द्वारा 2015 में ब्रांच एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया था आज के समय में एक करोड़ से भी ज्यादा यूजर ब्रांच एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं। और यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ और सुरक्षित है।

Kissht Loan App (किश्त लोन ऐप)

Kissht Loan ऐप आपको ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन 14 से 28% प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ प्रदान किया जाता है। और आपको इस लोन को जमा करने का समय 3 महीने से लेकर 2 साल तक का दिया जाता है.

यह एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन Shopping Purchase लोन पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। Kissht Loan आपको 2015 में लांच किया गया उसके बाद से ही इस एप्लीकेशन ने भारत के अनेक लोगों को लोन देकर उनकी वित्तीय समस्याओं का समाधान किया।

Money Tap Loan App (मनी टैप लोन ऐप)

Money Tap Loan भारत की एक बेस्ट इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है। जो भारत के 60 बड़े शहरों में व्यापारियों तथा वेतन पर काम करने वाले लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करवाती है.

आधार कार्ड से ₹10000 का लोन कैसे ले

Money Tap Loan की मदद से आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं. वे सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 23 साल या इससे अधिक है। और उनकी मासिक आय न्यूनतम ₹30000 है। व Money Tap Loan एप्लीकेशन के द्वारा लोन ले सकते हैं।

Early Salary Personal Loan App (प्रारंभिक वेतन व्यक्तिगत लोन ऐप)

Early Salary Personal Loan एप्लीकेशन भारत के 49 शहरों में Salaried लोगों को इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। इस एप्लीकेशन की मदद से ₹15000 या इससे अधिक सैलरी प्राप्त करने वाले 21 वर्ष से 55 वर्ष के भारतीय नागरिकों को लोन प्राप्त करती है.

गूगल पे से लोन कैसे लें

यह एप्लीकेशन आपको ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्रधान कर देती है। और इसको चुकाने का समय आपको 90 दिनों से लेकर 2 साल तक का दिया जाता है।

Money View Loan App (मनी व्यू लोन ऐप)

Money View आपको पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करती है। जो कि पूरे भारत में 5000 से भी अधिक शहरों में लोन की सुविधा प्रदान करती है.

Money View एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को 2014 में संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल ने लांच किया था। यह एप्लीकेशन NBFC है। और RBI के नियमों के अंतर्गत काम करती हैं।

Buddy Loan App (बडी लोन ऐप)

Buddy Loan एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है। जो कि यूजर को एक उचित ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान करती है। Buddy Loan ऐप को Bvalue Services Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा 2020 में लांच किया गया।

Buddy Loan ऐप केवल एक लोन एप्लीकेशन ही नहीं है। इसके अलावा यह आपको Job ढूंढने में भी मदद करती है. Buddy Loan ऐप से आप ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए ले सकते हैं।

Mi Credit Loan App (एमआई क्रेडिट लोन ऐप)

अगर आपको पर्सनल लोन या बिजनेस लोन की आवश्यकता है। तो आप Mi Credit Loan आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। और आपकी जानकारी के लिए बता दें

कि यह एप्लीकेशन 2019 में Xiaomi कंपनी के द्वारा लांच किया गया यह एप्लीकेशन भारत में एक Best Loan ऐप है. Mi Credit Loan ऐप से आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और अगर आप बिजनेस लोन की बात करते हैं।

तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा 2500000 रुपए तक का बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। और आपको लोन चुकाने का समय 91 दिनों से लेकर 2 साल तक का दिया जाता है।

Navi Loan App (नवी लोन ऐप)

Navi Loan भारत में पर्सनल लोन होम लोन प्रदान करने वाली एक एप्लीकेशन है। Navi App को Navi.com ने Offer किया हैं. Navi Loan एप्लीकेशन की मदद से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। और 1.5 करोड़ रुपए का होम लोन भी यह कंपनी देती है। Navi भारत में एक Best Loan App है।

Kreditbee Loan App (क्रेडिटबी लोन ऐप)

Kreditbee Loan एक ऑनलाइन एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। Kreditbee Loan एप्लीकेशन को Finnovation Tech Solution Private Limited कंपनी ने 2018 में लांच किया था।

और तब से ही यह एप्लीकेशन पूरे भारत में लोन की सुविधा प्रदान करवाती है.
Kreditbee Loan ऐप के द्वारा आप ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का लोन 62 दिनों से लेकर 15 महीने तक के लिए ले सकते हैं। और इस एप्लीकेशन में आपको 0 से लेकर 29.95% ब्याज दर के साथ लोन मिल जाता है।

True Balance Loan App (ट्रू बैलेंस लोन ऐप)

True Balance Loan आप पूरे भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करवाती है। भारत में यह एक बेस्ट लोन एप्लीकेशन है। लोन लेने के अतिरिक्त आप ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन से मोबाइल रिचार्ज Bill Pay, Shopping भी कर सकते हैं.

True Balance Loan एप्लीकेशन की मदद से आप ₹5000 से लेकर ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। और आपको इसे वापस करने का समय 62 दिन से लेकर 90 दिनों तक के लिए जिया जाता है।

Home Credit Personal Loan App (होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऐप)

Home Credit Personal भारत में 19 से 68 की उम्र के लोगों को पर्सनल लोन और होम लोन एप्लीकेशन लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप ₹10000 से लेकर ₹200000 और 40000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं। और इस एप्लीकेशन में आपको लोन चुकाने का समय 6 महीने से लेकर 51 महीने का दिया जाता है।

ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के फायदे

  1. यदि आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हैं। तो आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की सहायता से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  2. और मोबाइल एप्लीकेशन से लोन आपको कम दस्तावेजों पर ही मिल जाता है।
  3. ऑनलाइन एप्लीकेशन की सहायता से आप मात्र ₹1000 तक का लोन भी प्राप्त कर सकती हैं।
  4. 100% ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोन मिल जाता है।
  5. और आपको कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। यहां से लोन लेने पर आपको कम समय में लोन मिल जाता है।
  6. ज्यादातर एप्लीकेशन में आपको Fiexible Repayment Time मिल जाता है।

Online Loan Application (FAQ)

प्रश्न1. Online Loan Application से लोन कैसे लें?

उत्तर. नीरा एप को गूगल प्ले स्टोर एप्प 2018 में लांच किया गया इस एप्लीकेशन को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। और यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सेफ है.

प्रश्न2. Small Personal Loan लेने के लिए क्या दतावेज चाहिए?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन प्रमाण, बैंक डिटेल, वर्तमान पते का प्रमाण

प्रश्न3. Online Loan Application के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, मासिक आय का स्रोत होना चाहिए, स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए

प्रश्न4. Online Loan Application लेने के लिए ब्याज दर क्या लगती है?

उत्तर. 16 से लेकर 36% प्रतिवर्ष ब्याज दर के साथ प्राप्त कर सकते हैं। जमा करने का समय आपको 3 महीने से लेकर 5 साल के बीच का दिया जाता है.

प्रश्न5. Online Loan Application लेने की आयु क्या होनी चाहिए?

उत्तर. 21 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए

My Words (मेरे शब्द)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कई सारी ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोसेस के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां से लोन लेने पर आपको अपने मोबाइल की सहायता से लोन मिल जाता है। आपको ऊपर बताई गई सभी लोन एप्लीकेशनों में से किसी एक एप्लीकेशन को चुनकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Rate this post

Leave a Comment