Nira App से लोन कैसे ले,[अगस्त 2024] उदाहरण, दस्तावेज, योग्यता

Nira App Loan कैसे ले? : नीरा ऐप से लोन कैसे लें सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ना हुआ जिसके माध्यम से आपके Nira App लोन के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

कि Nira App लोन कैसे ले सकते हैं. नीरा ऐप एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप इंस्टेंट ₹100000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। यदि आपको पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है।

लोन के बारे मेंNira App Loan
Nira App Loan लेने की उम्र👉 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच
Nira App Loan की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन पर2 से 3% प्रति माह की ब्याज दर
Nira App Loan से कितना लोन मिल सकता है👉₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन
Nira App के गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड5M+
Downloads (Play Store)
Nira App Loan जारी तिथि 👉Jun 6, 2022
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। तो आप Nira App की सहायता से तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी सहायता से आप अपने पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.

Nira App Loan Example (उदाहरण)

Nira App से Loan लेने के लिए नीचे उदाहरण के रूप में बताया गया जिसकी सहायता से लोन लेने में आसानी होगी।

लोन राशि 15000ब्याज दर 36%
कार्यकाल 6 महीनेप्रोसेसिंग शुल्क+GST ₹826
वितरित राशि ₹14,173ईएमआई राशि ₹2769
ब्याज राशि ₹2769कुल भुगतान राशि ₹16,613

Nira App की सहायता से आप को न्यूनतम दस्तावेजों पर ही लोन की सुविधा मिल जाती है। यदि आप भी Nira App के बारे में जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो आप पोस्ट के अंत तक बने रहे क्योंकि आज हम आपको नीरा ऐप के बारे में पूरे प्रोसेस के साथ अधिक से अधिक जानकारी देने वाले हैं।

Nira App क्या है?

नीरा ऐप की सहायता से आप मिनटों में ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। नीरा एक डिजिटल मोबाइल लैंडिंग एप्लीकेशन है. यदि आप Nira App से लोन लेना चाहते हैं तो अप्लाई करते समय आपको किसी भी प्रकार की सैलरी स्लिप या कोई भी गारंटर की जरूरत नहीं होती है।

Nira App Loan Kaise Le

यह आप को न्यूनतम दस्तावेज मानदंड के आधार पर इंस्टेंट लोन दे देता है. Nira App कम समय अवधि के लिए लोन प्रोवाइड करता है। नीरा ऐप कुछ लैंडिंग पार्टनर के साथ मिलकर यह लोन देती है। जिसका प्रयोग जरूरत के समय किया जा सकता है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

नीरा ऐप एक डिजिटल लोन लैंडिंग पार्टनर है। जिसके द्वारा आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। नीरा ऐप की मदद से आप ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन 2 से 3% प्रति माह की ब्याज दर के साथ 3 महीने से 2 साल के लिए ले सकते हैं. Nira App के प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग प्राप्त है

Nira App Loan के लिए दस्तावेज

नीरा ऐप से व्यक्तिगत लोन लेने के लिए आपको नीम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जो इस प्रकार है:
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड

Nira App Loan Kaise Le1

3. ऐड्रेस प्रूफ
4. सक्रिय नेट बैंकिंग सुविधा के साथ सुरक्षित आय बैंक खाता
5. Photograph

Nira App Loan के लिए योग्यता

Nira App से लोन लेने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों की आवश्यकता होती है। जो कि इस प्रकार से है.

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक की मासिक आय 12,000 से अधिक होने चाहिए।
  4. आपके पास कॉलेज की डिग्री होनी चाहिए।
  5. आपके पास एक Email, Address Proof और एक।Mobile No होना चाहिए।
  6. आपका क्रेडिट स्कोर 681 से ज्यादा होना चाहिए।
  7. आपके पास एक कार्यात्मक Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  8. आपके पास एक वेद आवासीय प्रमाण होना चाहिए।
  9. आपके पास इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंच के साथ एक व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए।

Nira App पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

यदि आप भी Nira App से लोन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी हमने आपको ऊपर दी है। और Nira App से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना होगा.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से ऐप Nira App इंस्टॉल करें।
Step 2. इसके बाद अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन रजिस्टर करें।
Step 3. अब एप्लीकेशन आवेदन फार्म को भरना है।

Nira App Loan Kaise Le2

Step 4. अपना विवरण भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
Step 5. अपनी इनबिल्ट ऑटो – डेबिट सिस्टम सेट करें और अपने लोन राशि को Select करें।
Step 6. लोन अप्रूव होने में 5 से 10 मिनट का समय लग जाता है तो आपको इंतजार करना है।
Step 7. लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद इंस्टेंट आपके अकाउंट में लोन राशि प्राप्त हो जाती है।

Nira App का मालिक कोन है

Nira App को 23 अप्रैल 2018 को लांच किया गया था इस ऐप के (CEO/ Co-founder) Rohit Sen और (Co – Founder) Nupur Gupta है. इसकी मुख्य ब्रांच बेंगलुरू (कर्नाटका) में है.

यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है। और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है। इस कंपनी की कई प्रतिष्ठित बैंकों के साथ भागीदारी भी है। जैसे-

  1. Ujjivan Small Finance Bank (उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक)
  2. Mothoot Finance (मुथूट फाइनेंस)
  3. Pincap Business Loan (पिनकैप बिजनेस लोन)
  4. OML (ओएमएल)
  5. LIQUILOANS (लिक्विलोन)
  6. KUDOS FINANCE (यश वित्त)
  7. Dhanvarsha (धनवर्षा)

यह ऐप कई तरह की फाइनेंस सर्विस भी प्रोवाइड करता है। जैसे Personal Loan, Instant Cash Loan, Mobile EMI Loan, Small Loan आदि अन्य. कंपनी भारत में 6 से भी ज्यादा Cities मैं ब्रांच है।

इस कंपनी की कंपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट, App भी है। जिसके जरिए आप लोन अप्लाई कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात भी कर सकते हैं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

लोन इंस्टेंट रेट जान सकते हैं। और भी बहुत सारे काम वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं। अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। और इसको 4.3 रेटिंग भी मिली है। जो कि बहुत ही अच्छी रेटिंग है।

Nira App से जिम्मेदार लोन ले

हमारी नीतियों और सेवाओं को हमारे उधार देने वाले भागीदारों और कानूनी रूप से अनुपालन के माध्यम से विनियमित किया जाता है। हम डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया http://bit.ly/DLAI_Mem के सदस्य हैं और DLAI कोड ऑफ़ कंडक्ट http://bit.ly/DLAI_C का पालन करते हैं

Nira Loan से कितना लोन मिल सकता है

Nira App से आप ₹10000 से लेकर ₹100000 तक का लोन से ज्यादा तक ले सकते हैं। जिसकी सहायता से व्यक्तिगत प्रभुत्व से आपातकालीन चिकित्सा बिलों का भुगतान करने के लिए या सिर्फ मासिक खर्च को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। आमतौर पर Nira App पर्सनल लोन को वेतन भोगी और स्व-व्यवसाय व्यक्ति लेते हैं.

Note. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन दिया जाएगा।

पर्सनल लोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें

ब्याज दर:1.67% To 2.25% मासिक
लोन राशि:न्यूनतम 10000 अधिकतम एक लाख से ज्यादा
अप्रूवल समय:केवल 3 मिनट
समय अवधि:3 से 12 महीने

क्या NIRA ऐप सुरक्षित लोन है

हां आपका डेटा एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है, और हम इसे आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करते हैं। सभी लेनदेन 256-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं।

आपको NIRA लोन ऐप क्यों डाउनलोड करना चाहिए?

  1. 3 से 24 महीनों की किफायती ईएमआई में पुनर्भुगतान करें
  2. 24 घंटे में बैंक खाते में पैसा पाएं

Nira Mobile EMI Loan Kaise Le

Moblie EMI लोन एक ऐसा लोन है। जिसके माध्यम से आप मोबाइल को खरीद सकते हैं। आप AMAZON, FLIPKART और अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से NIRA ऐप के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹100000 तक लोन मिल सकता है.

NIRA ऐप के जरिए आप ऑनलाइन मोबाइल लोन पर जीरो डाउन पेमेंट के बिना हर महीने छोटी EMI देकर फोन खरीद सकते हैं। इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

Eligiblity मोबाइल EMI लोन की एलिजिबिलिटी इस प्रकार से है

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास इनकम सोर्स मौजूद होना चाहिए।
  4. आवेदक के पास पते का प्रमाण सरकार द्वारा अप्रूव दस्तावेज होना चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, और पासपोर्ट।

Nira App Loan Documents

1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. एड्रेस प्रूफ
4. सिक्योर ऑफ इनकम
5. बैंक अकाउंट विद एक्टिव नेट बैंकिंग फैसिलिटी
6. ऑटोग्राफ

Maximum कितना लोन मिलेगा

Nira App के माध्यम से ₹5000 से लेकर ₹100000 तक Mobile EMI लोन मिल सकता है। इसका भुगतान आपको मासिक किस्तों में करना होता है। यह एक तरह का छोटी राशि के ऋण होते हैं। जिनकी Repayment अवधि कम होती है।

Nira App Se Samall Loan Kaise Le

Nira Samall Loan एक तारा एक छोटी राशि के लोन होती है। जिसकी सहायता से खर्चों को पूरा किया जा सकता है। और यह कुछ भी हो सकते हैं। वाहन मरम्मत, बिल, बीमा प्रीमियम, एक नया फोन प्राप्त करना,

विशेष अवसरों के लिए उपहार, या आपके मोबाइल या टेलीविजन बिल जैसे मासिक खर्च.
Nira के माध्यम से Small Loan प्राप्त कर सकते हैं। लोन के द्वारा आप ₹5000 से लेकर ₹100000 से भी ज्यादा रुपए का लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Nira App Loan Customer Care Number

आप हमें [email protected] पर लिख सकते हैं।
Nira कार्यालय स्थित है – NIRA, दूसरी मंजिल, अर्बनवॉल्ट इंदिरानगर, 2024, 16वीं मेन रोड, HAL 2nd स्टेज, कोडिहल्ली, बेंगलुरु, कर्नाटक 560008

Nira App Download

Nira App Download डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल के सर्च बॉक्स में Google Play Download टाइप करें. और सर्च करे. और अब आप यंहा से इनस्टॉल कर सकते है।

Nira App Loan (FAQ)

प्रश्न1. Nira App से लोन कैसे ले?

उत्तर. गूगल प्ले स्टोर से ऐप Nira App इंस्टॉल करें, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन रजिस्टर करें, वश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद इंस्टेंट आपके अकाउंट में लोन राशि प्राप्त हो जाती है।

प्रश्न2. Nira App से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹5000 से लेकर ₹100000 तक का लोन ले सकते हैं

प्रश्न3. Nira App से कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम 24%, अधिकतम ब्याज दर 36% वार्षिक ब्याज दर से ले स्कते है

प्रश्न4. Nira App से लोन लेने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

उत्तर. उम्र 22 वर्ष से 59 वर्ष के बीच, आवेदक की मासिक आय 12,000 से अधिक, Email, Address Proof और एक। Mobile No होना चाहिए

प्रश्न5. NIRA ऐप से लोन लेना कितना सुरक्षित है?

उत्तर. क्योकि Nira App (RBI) तथा NBFC द्वारा अप्प्रूव्ड है

निष्कर्ष

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी Nira App के बारे में सभी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े जिसकी सहायता से आपको तुरंत लोन मिल जाए अधिक से अधिक जानकारी पूरा प्रोसेस के साथ यदि आप लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment