Muthoot FinCorp One App से लोन कैसे लें, [सितम्बर 2024]

Muthoot FinCorp One App से लोन कैसे लें: कभी ना कभी आपको पैसों की जरूरत जरूर पड़ी होगी मुसीबत के समय पैसे मिलना बहुत कठिन होता है। क्योंकि लोग पैसे देने से पहले यह सोचते हैं। कि आप पैसे कैसे देंगे इसीलिए वह साफ इनकार कर देते हैं.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

वर्तमान समय में कई ऐसे प्लेटफार्म है। जो आपको घर बैठे ऑनलाइन लोन की सुविधा प्रदान कर देते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Muthoot Fincorp Ona App से गोल्ड लोन ले सकते हैं, लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए,

लोन की जानकारीMuthoot FinCorp One App
लोन देने वाली कंपनी👉Muthoot FinCorp
Muthoot FinCorp One App से लोन लेने की आयु👉उम्र 21 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Muthoot FinCorp One App से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉आपकी योग्यता अनुसार
लोन लेने का तरीका👉ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरह से
कितना लोन मिल सकता है👉50,000 रुपये से 10 लाख रुपये तक
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, लोन लेने के लिए नियम और शर्तें क्या है, इसके अलावा Muthoot Fincorp Ona App कितना लोन मिल सकता है, यदि समय पर आया ना जाए तो क्या हो सकता है। सभी जानकारी मिलेगी तो आपको इस आर्टिकल को आज तक ध्यानपूर्वक पढ़कर जाए।तो चलिए जान लेते हैं। की Muthoot Fincorp Ona App से लोन कैसे लिया जाएगा पूरा प्रोसेस जानते हैं।

Muthoot Fincorp Ona App क्या है?

वर्तमान में यह ऐप गोल्ड लोन और डिजिटल गोल्ड में निवेश को सक्षम बनाता है। यह एप्लीकेशन पूरे भारत में 3600+ शाखाओं से किसी में भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कहने का तात्पर्य यह है। कि आप भारत में 3600+ शाखाओं की सुविधा प्रदान करता है। आप इन शाखाओं की मदद से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Muthoot Fincorp Ona App Loan

अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लोन लेने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप मैंने इस पोस्ट के माध्यम से बताया है। जिसे फॉलो करके आप लोग को सफलतापूर्वक आसानी से ले सकते हैं।

Muthoot Fincorp Ona ऐप के लिए दस्तावेज

आइए जानते हैं। Muthoot Fincorp Ona ऐप से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज करने होंगे जिसकी सहायता से आपको लोन की राशि दी जाएगी-

  1. एड्रेस प्रूफ: (कोई एक) पासपोर्ट, आधार कार्ड, उपयोगिता बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं आदि
  2. पहचान का सबूत; (कोई एक) आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि

Muthoot Fincorp Ona ऐप लोन के लिए योग्यता

Muthoot Fincorp Ona ऐप लोन अप्लाई करने से पहले कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जिसके आधार पर लोन राशि प्रोवाइड की जाएगी जो इस प्रकार है-

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. लोन लेने के लिए पहचान का सबूत और एड्रेस और KYC डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
  6. लोन आवेदन करने के लिए स्मार्ट फोन इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  7. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Muthoot Fincorp Ona ऐप से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे

Muthoot Fincorp Ona ऐप लोन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे उसके बाद आप लोगों को आसानी से ले सकते हैं –

Muthoot Fincorp Ona App Apply

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Muthoot Fincorp Ona ऐप को Download करें।
Step 2. अब आपको ऐप में रजिस्टर पर टैप करें और अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड इत्यादि।
Step 3. इसके बाद User Id और Password से लॉगिन करें।
Step 4. अब आपको Apply Now सेक्शन में से Gold Loan चुनें।
Step 5. इसके बाद आपको Contect Details भरे जैसे Gender, Occupation, Address इत्यादि।
Step 6. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है।
Step 7. इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाता है। और लोन राशि आपके बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Note. यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो आपको स्टोर शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं। और आप उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके लोन आवेदन कर सकते हैं.

Muthoot Fincorp Ona ऐप से कितना लोन मिलेगा

इस एप्लीकेशन की सहायता से आपको कितना लोन मिलेगा आइए जान लेते हैं- गोल्ड लोन की राशि 50, 000 रुपये से 10 लाख रुपये तक मिल जाती है। यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर और पात्रता पर निर्भर करता है। कि आप को कितनी लोन राशि मिलेगी अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको अधिक लोन राशि मिल सकती है।

Muthoot Fincorp Ona ऐप लोन कितने समय के लिए मिलेगा

यह एप्लीकेशन आपको लोन जमा करने का समय 90 दिनों से लेकर अधिकतम लोन जमा करने का समय 720 दिन का देती है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होता है। यदि आप समय पर लोन राशि जमा करते हैं। इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा बना रहता है। और आप अधिक लोन राशि तक का लोन भी ले सकते हैं।

Muthoot Fincorp Ona ऐप लोन पर कितना ब्याज देना होगा

बात की जाए इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज देना होगा तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको ब्याज दर न्यूनतम APR 9.95% से लेकर 30.00% तक देना होगा यदि आप लोग समय पर जमा करते हैं। तो आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है.

Note. ध्यान दें गूगल नीति के अनुसार कोई भुगतान दिवस लोनिया 61 दिन से कम की पुनर्भगतान अवधि के साथ लोन प्रदान नहीं करते हैं.

Muthoot Fincorp Ona ऐप प्रसंस्करण शुल्क कितना देना होगा

प्रसंस्करण शुल्क की बात की जाए तो आपको लोन पर 0% से लेकर अधिकतम 0.3% तक देना होगा।

Muthoot Fincorp Ona ऐप प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी

लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी देर होगी तो मैं आपको बता दूं कि इस लोन पर आपको प्रोसेसिंग 0 देनी होगी। इस पर आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी।

My Words (सारांश)

यदि आप भी Muthoot Fincorp Ona ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी लोन से संबंधित स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी जिसे फॉलो करके आप आसानी से अपनी जरूरत के समय लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। जानकारी होने पर ही लोन के लिए अप्लाई करें। ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना ना पड़े.

Rate this post

Leave a Comment