MoneyTap App से लोन कैसे लें,[अगस्त 2024] उदाहरण, दस्तावेज, योग्यता

MoneyTap से लोन कैसे लें : यदि आप भी अपनी कुछ पर्सनल जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे में के पास पैसे नहीं है। तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे तो चलिए हम आपको आज एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

इसकी सहायता से आप लोन ले के अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम जिस ऐप के बारे में बात करने वाले हैं। उसका नाम है। MoneyTap इस ऐप की सहायता से आप कम से कम ₹3000 से लेकर और अधिकतम ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

लोन की प्रक्रियाMoneyTap App लोन
लोन देने वाली कंपनी👉MoneyTap App
MoneyTap App लोन लेने की आयु👉23 वर्ष से 57 वर्ष
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ, आदि
MoneyTap App से (10,000 से 5 लाख तक लोन लेने पर ब्याज दर) 👉12% से 36% वार्षिक ब्याज दर
MoneyTap App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस👉2% से 3.75% तक
MoneyTap App को कितने डाउनलोड मिले है👉1Cr+
Downloads (Play Store)
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹10000 से लेकर ₹500000
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

भारत के 600 से भी ज्यादा शहर में Instat Loans ले सकते हैं। और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।यदि आपको भी अर्जेंटली पैसों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

MoneyTap App से लोन लेने के लिए उदाहरण

लोन की राशिईएमआई (EMI)ब्याज दरें
10,000 से रु 5 लाख3 से 36 महीने तक12% से 36%
प्रोसेसिंग फीस
2% से 3.75%

Money Tap Se Loan Kaise Le

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और ऐसे में आपको कहीं से पैसे नहीं मिल पा रहे हैं। और आप लोन लेने की सोच रहे हैं। तो बिना देरी किए MoneyTap से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल के जरिए मिल जाएगी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

MoneyTap क्या है? (MoneyTap Kya Hai)

MoneyTap एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसकी सहायता से आप ₹3000 से लेकर ₹500000 तक ले सकते हैं। भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बहुत कम ब्याज दर पर Instent Loan प्रोवाइड करता है.

यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है। और विनियमित वित्तीय संस्थाओं के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI की गाइडलाइन को फॉलो करती है। अभी तक भारत में एक करोड़ से ज्यादा इस टाइप के संतुष्ट कस्टमर है। और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.1 रेटिंग मिली है।

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है जानिये

जो की बहुत ही अच्छी रेटिंग है. MoneyTap ऐप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy है। और यह ऐप October 2015 को स्टार्टअप कंपनी द्वारा लांच किया गया है। और इस ऐप की RBL बैंक के साथ भागीदारी है.

MoneyTap लोन के लिए दस्तावेज

आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. पहचान का प्रमाण: वैध ड्राइविंग लाइसेंस /मतदाता पहचान पत्र /वैध पासपोर्ट /आधार कार्ड /पैन कार्ड
  2. एड्रेस प्रूफ: वैध ड्राइविंग लाइसेंस /आधार कार्ड /वैध पासपोर्ट
  3. प्रोफेशनल सेल्फी: मनीटप ऐप पर लिया जा सकता है.

MoneyTap लोन के लिए योग्यता

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आप एक Salaried और Self Employed होने चाहिए।
  4. आपका न्यूनतम सिविल स्कोर 600 या एक्सपीरियंस को 650 होना चाहिए।
  5. आपकी आय ₹13500 या उससे अधिक की मासिक इन हैंड आय होनी चाहिए।
  6. आपकी आय बैंक में प्राप्त होने चाहिए।

MoneyTap लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई (MoneyTap Loan Apply Online)

यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है। कि MoneyTap एप लोन किस बैंक के के माध्यम से देता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MoneyTap ऐप की साझेदारी कई बैंकों के साथ है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

आपके प्रोफाइल के अनुसार MoneyTap एप उस बैंक का चयन करता है. जहां पर आप को लोन मिलने की ज्यादा संभावना होती है एक बार आप के आवेदन को बैंक द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

MoneyTap

MoneyTap ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है क्योंकि यह आपको तेज, फ्लैक्सिबल और ऑनलाइन पेपर ग्लास माध्यम से लोन देता है. लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. Google Play Store से MoneyTap ऐप डाउनलोड करें।

MoneyTap Scrrenshot No

Step 2. इसके बाद रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

MoneyTap Scrrenshot new

Step 3. अपनी ईमेल, फेसबुक, या गूगल से लॉग इन कर ले

MoneyTap Scrrenshot Now Apply

Step 4. अब अपनी कुछ जानकारी यहां भरे जैसे उम्र, पैन नंबर, शहर, आय जैसे बेसिक विवरण भरें।

MoneyTap Scrrenshot now

Step 5. अपना बैंक विवरण भरें जिससे आप ऋण राशि लेना चाहते हैं

MoneyTap Scrrenshot

Step 6. जैसे ही आप के आवेदन को स्वीकार किया जाएगा आपके केवाईसी का वेरिफिकेशन करने के लिए MoneyTap ऐप अथवा साझेदार बैंक की तरफ से कोई एक एजेंट आपके दस्तावेजों और KYC डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए आपके घर आएगा।

Step 7. अपनी पात्रता की जांच करें, जितना आपको ऋण दिया जा सकता है

MoneyTap Scrrenshot yes

पेटीएम ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

Step 8. इसके बाद आपको अपने हिसाब से 2-36 महीने की फ्लैक्सिबल EMI में अपनी उधार ली गई राशि Plan को चुनना है।

MoneyTap Scrrenshot yw

Step 9. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

MoneyTap Loan now Do

MoneyTap पर लोन कितना मिलेगा

MoneyTap आपकी सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। MoneyTap ऐप भारत के 600 से भी अधिक शहरों Instant Loan प्रदान करता है। और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बातें:

MoneyTapलोन प्रक्रिया
लोन राशि:₹3000 से ₹500000 तक
वार्षिक ब्याज दर:15% से 18%
प्रोसेसिंग शुल्क:₹499 प्लस सर्विस टैक्स
चुकोती अवधि:2 महीने से लेकर 3 साल के बीच

मनीटैप लोन के प्रकार

MoneyTap ऐप की सहायता से आप अपने किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं जिसमें से प्रमुख आवश्यकताएं इस प्रकार हैं:

मनीटैप पर्सनल लोन (MoneyTap Personal Loan)

MoneyTap ऐप एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जो युवा पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है। MoneyTap ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं। जैसे कि Electricity Bill Payment, Personal Emergencies, Travel Marriage Car Or Bike Loan EMIs,

धनी एप क्या है धनी एप से लोन कैसे लें

किसी भी प्रकार का लोन के लिए अन्य कामों के लिए आप इस्लाम का लाभ उठा सकते हैं. आपको यह लोग ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का मिल सकता है.

लोन लेने के लिए दस्तावेज़ (MoneyTap Loan Apply Documents)

Personal Loan आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

MoneyTap Loan Apply Documents

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. कंपनी ईमेल ऐड्रेस
  4. कंपनी नेम
  5. नेट बैंकिंग लॉगइन इनफार्मेशन
  6. आपकी सैलरी अकाउंट की इंफॉर्मेशन

MoneyTap Merriage Loan Kaise Le

मैरिज लोन एक ऐसा लोन है जिसके माध्यम से आवेदक अपने बेटा या बेटी की शादी के लिए लोन ले सकता, यह लोन 10000 से लेकर ₹500000 तक का मिल सकता है.

Marriage Loan Ke Liye Eligibility (मैरिज लोन के लिए योग्यता)

  1. आपकी आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. शादी का कार्ड होना चाहिए।
  3. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए जैसे आपका आधार वोटर आईडी और पासपोर्ट यदि आपके पास नौकरी है और आपको मासिक वेतन मिलता है तो आपको अपने पिछले महीनों की Salary Slip भी होनी चाहिए।

MoneyTap App 85+ शहरों में उपलब्ध है।

मनीटैप से Personal Loan के लिए आवेदन करे

  • फोन पे लोन – इसका उपयोग तत्काल Personal Loan लोन के रूप में या आपात स्थिति के लिए प्रारंभिक वेतन के रूप में करें
  • शादी के खर्चे के लिए वेडिंग लोन
  • घर के नवीनीकरण और मरम्मत के लिए लोन
  • मोबाइल फोन लोन
  • लैपटॉप के लिए लोन
  • नई, पुरानी या पुरानी कार के लिए लोन
  • बाइक या स्कूटर के लिए लोन
  • छात्रों के लिए शिक्षा लोन

MoneyTap App Download

MoneyTap App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल के सर्च बॉक्स में MoneyTap App टाइप करना होगा अब आपके सामने इनस्टॉल का बटन दिखाई देगा यंहा से आप इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है.

MoneyTap App Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. MoneyTap App से लोन कैसे लें?

उत्तर. Google Play Store से MoneyTap ऐप डाउनलोड करें, रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें, कुछ जानकारी यहां भरे जैसे उम्र, पैन नंबर, शहर, आय जैसे बेसिक विवरण भरें, KYC डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए आपके घर आएगा, अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

प्रश्न2. MoneyTap App से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

प्रश्न3. MoneyTap App से लोन लेने पर क्या ब्याज दर देनी होगी?

उत्तर. 12% से 36% वार्षिक ब्याज दर से ले सकते है

प्रश्न4. MoneyTap App से लोन लेने लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, Salaried और Self Employed होने चाहिए, न्यूनतम सिविल स्कोर 600, आपकी आय बैंक में प्राप्त होने चाहिए

प्रश्न5. MoneyTap App से लोन लेने के लिए दस्तावेज़ क्या चाहिए?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, कंपनी ईमेल ऐड्रेस, कंपनी नेम, नेट बैंकिंग लॉगइन इनफार्मेशन

My Words

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट में हमने आपको MoneyTap ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी MoneyTap ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो बिना देरी किए आप इस पोस्ट के अंत तक बढ़कर इस के बारे में अधिक से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

जानकारी हो जाने के बाद आप लोगों के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करते समय आपको क्या-क्या करना होगा इसकी जानकारी आपको अधिक से जानकारी हमने आपको शादी करनी है। जानकारी के लिए पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ लें.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment