मनी व्यू ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें,[जनवरी 2025]

Money View: एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन जो आपको कुछ ही मिनटों में ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्राप्त करने की सुविधा देता है। यह लोन आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके ले सकते हैं।

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

यदि आप मनी व्यू ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े. आइए जानते हैं। कि कैसे आप मिले Money View ऐप से लोन ले सकते हैं। Money View से लोन लेने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा,

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, लोन कितने समय के लिए मिलेगा और कितना ब्याज आपको लोन पर देना होगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको देने वाले हैं। जानकारी के लिए आप पोस्ट को जरुर पढ़े.

लोन की जानकारीMoney View App
लोन देने वाली कंपनीMoney View
Money View App लोन लेने की आयु21 वर्ष से 57 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
 ₹10,000 से ₹5,00,000 का लोन लेने पर ब्याज दर👉16% से 39% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉10000 से 5 लाख तक का लोन
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

लोन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। स्टेप बाय स्टेप आपको सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी।

Money View App Loan Example (उदाहरण)

Money View App से लोन लेने के लिए पूरी प्रक्रिया उदाहरण के रूप में बताई गई है

लोन की राशि ₹50,00012 महीनों की चुकौती ₹1,750
कुल ब्याज ₹6,736प्रोसेसिंग फीस ₹315
मासिक ईएमआई ₹47,935चुकौती राशि ₹ 56,736

Money View ऐप क्या है?

Money Viwe ऐप RBI द्वारा अप्रूव NBFC है। जो पर्सनल लोन अप्रूव्ड करती है। यदि आपको कभी भी पैसों की आवश्यकता पड़ती है। तो आप Money View App की सहायता से घर बैठे ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं.

Money View App

Money View ऐप की शुरुआत 20 जून 2017 को हुई इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक के 10,000,000+डाउनलोड हो चुके हैं। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.7 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Money View एप्लीकेशन के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Agarwal द्वारा लांच किया गया हैं। यह एक आचार संहिता का पालन भी करती है। यह पूरी तरीके से तेज सुरक्षित है। अभी तक भारत में एक करोड़ से ज्यादा इस ऐप के संतुष्ट कस्टमर है।

Money View ऐप से पर्सनल लोन लेने के फायदे

  1. पूरे भारत में ₹5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है।
  2. अपनी पात्रता झांसी और कुछ ही मिनटों में कस्टमर लोन ऑफर प्राप्त करें।
  3. लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में जमा करवाएं।
  4. अपनी आवश्यकताओं और जीवन शैली के अनुसार अपने ऋण प्रस्ताव को Submit करें।
  5. आवेदन से लोन चुकोती तक यह सब ऐप पर है।

Money View पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

मनी व्यू पर्सनल लोन अप्लाई करते समय जरूरत पड़ने वाले कुछ जरूरी दस्तावेज –

  1. पहचान प्रमाण (पत्र या आधार कार्ड)
  2. ऐड्रेस प्रूफ
  3. वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीने का विवरण

Money View पर्सनल लोन के लिए योग्यता

मनी व्यू पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है –

  1. आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आप एक Salaried और Self – Employed होने चाहिए।
  4. आपकी आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए।
  5. आपकी मासिक आय इन हैंड ₹13000 से अधिक होने चाहिए।
  6. आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 या एक्सपीरियन को 650 होना चाहिए।

मनी व्यू लोन लेने के लिए आपको Money View एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड करना होगा इसके बाद आप होम पेज से क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेना है।

इसके बाद अपने मांगी गई सभी जानकारी को भर लेना है। जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड कर देनी है. इसके बाद अपना पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर देना है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर हो जाएगी अब इस क्रेडिट लिमिट को बैंक में लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या IFSC कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक कर लेना है। कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर Money View के द्वारा कर दी जाती है.

Money Viwe पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे

मनी व्यू पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप ध्यान पूर्वक फॉलो करने हैं। जो इस प्रकार है –

Money View App Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से Money View ऐप को डाउनलोड करना है।

Money View app loan

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Login करें।
Step 3. अपनी कुछ जानकारी यहां भरे जैसे Name, Address और Personal Detail.

Money View Apply now

Step 4. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है।

Money View Apply

Step 5. अब इसके बाद आप अपने सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।

Money View Apply no

Step 6. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत इंस्टेंट लोन बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

Money View Apply now apply

Note. ध्यान रहे मनी व्यू एप किसी भी प्रकार के OTP और किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल SMS के माध्यम से नहीं मांगता है। आपको किसी को भी यह डिटेल नहीं बतानी है। क्योंकि आपको फाइनेंस ट्रांजैक्शन और आदि अन्य जानकारी ऐप ही देखने को मिल जाती है.

Money View पर्सनल लोन पर लगने वाले ब्याज

Money View ऐप से यदि आप लोन लेते हैं तो आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर देनी होती है मनी भी आपकी सहायता से ₹5000 से अधिक भारतीय शहरों में 10,000 से लेकर ₹500000 तक इंस्टेंट लोन 1.33% (16% Annually) ब्याज दर पर ले सकते।

Money View Fees & Charges –

लोन राशि👉₹10000 से लेकर ₹500000 तक
वार्षिक ब्याज👉16% से 39% तक
दर प्रोसेसिंग शुल्क👉2% से 8% तक
समय अवधि👉3 महीने से 5 साल तक

Money View Example (मनी व्यू उदाहरण)

यदि मासिक आय ₹20000 है। और आप 2 साल के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। जिस पर मौजूदा ब्याज दर 7% फ़ीसदी है। तो आपको ₹100000 का इंस्टेंट लोन आसानी से मिल सकता है। इसमें आप के लोन की मासिक किस्त ₹4477 महीने बनेगी.
Money View EMI Calculator के द्वारा मासिक किस्त चेक कर सकते हैं.

Money View Safety & Security (मनी व्यू सुरक्षा और सुरक्षा)

Money View अब एक पूरी तरह से सुरक्षित है। और यह सुरक्षा प्रणालियों को देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुरूप बनाया गया है। यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपका सारा डेटा Save और Secure है। क्योंकि यह ऐप डाटा प्रबंधन के लिए एंक्रिप्शन का उपयोग करती है।

Moneyview App Download

Money View एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा।

Money View ऐप टैप करके सर्च कर दें आपके सामने Money View ऐप ओपन हो जाएगा। ओपन होने के बाद आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले उसके बाद ऐप को इंस्टॉल होने दें

इंस्टॉल होने के बाद आप एप्लीकेशन ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। प्रोसेस स्टार्ट करने के लिए आपको क्या करना होगा। इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

Moneyview Customer Care Number

यदि आपको लोन से संबंधित जानकारी लेनी है। या आप अपने कुछ प्रश्नों को हल करना चाहते हैं। तो ऑफिस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी सभी समस्याओं का हल पा सकते हैं –

Customer Care Email👉[email protected]
Loan Payment Queries👉[email protected]
Loan Queries 👉[email protected]
Customer Service Hot Line👉08045692002

Moneyview App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न1. मनी व्यू ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें?

उत्तर. Money View ऐप को डाउनलोड करना है, मोबाइल नंबर से Login करें, कुछ जानकारी यहां भरे जैसे Name, Address और Personal Detail.Select Your Loan Plan को चुनना है, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें, तुरंत इंस्टेंट लोन बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।

प्रश्न2. मनी व्यू ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्राप्त करने की सुविधा देता है।

प्रश्न3. मनी व्यू ऐप से कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते है?

उत्तर. ₹5000 से अधिक भारतीय शहरों में 10,000 से लेकर ₹500000 तक इंस्टेंट लोन 1.33% (16% Annually) ब्याज दर पर ले सकते।

प्रश्न4. मनी व्यू ऐप से लोन लेने की योग्यता क्या है?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, Salaried और Self – Employed होने चाहिए, मासिक आय इन हैंड ₹13000 से अधिक होने चाहिए, क्रेडिट स्कोर 600 या एक्सपीरियन को 650 होना चाहिए।

प्रश्न5. Money View ऐप से पर्सनल लोन लेने के फायदे क्या क्या है?

उत्तर. पूरे भारत में ₹5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है, कुछ ही मिनटों में कस्टमर लोन ऑफर प्राप्त करें, लोन राशि सीधे अपने बैंक खाते में जमा करवाएं

My Words (सारांश)

यदि आप Money View से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन का पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप इस पोस्ट में मिल जाएगा जानकारी के लिए आप पोस्ट को जरूर पढ़ लें ताकि आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकें.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment