Mi Credit App से लोन कैसे लें,[जनवरी 2025]

Mi Credit लोन कैसे लें : आज के इस लेख के माध्यम से आप Mi Credit कार्ड से आसानी से लोन ले सकते हैं। अगर आप Mi Credit से लोन लेने की सोच रहे हैं। तो पहले Mi Credit के बारे में जानकारी जान ले

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

इसकी सहायता से आप लोग आसानी से ले सकते हैं। अगर आप एमआई का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। और आपके पास पैसे नहीं है। तो ऐसे में आप एमवाई क्रेडिट एप से लोन लेकर अपने पसंद का फोन खरीद सकते हैं।

लोन का प्रकारMi Credit App लोन
Mi Credit App लोन लेने की उम्र👉आयु 18 वर्ष से ज्यादा
Mi Credit App लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
Mi Credit App लोन से कितना लोन मिल सकता है👉₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉Click Here
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉Click Here

Mi Credit

एम आइ क्रेडिट एप से लोन लेकर आप अपनी ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं। अगर आप एमआई का स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो आप आसानी से एम आइ क्रेडिट लोन लेकर एम आई का स्मार्टफोन ले सकते हैं।

अगर आप एम आइ क्रेडिट से लोन लेने का विचार कर रहे है। तो पहले इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े हैं। Mi Credit पर्सनल लोन (Instant Personal) और बिजनेस लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है।

Mi Credit से लोन लेने के लिए हिंदी में जानकारी

एम आइ क्रेडिट एक सुरक्षित एप्लीकेशन है। जो आपके द्वारा दिए गए सभी Information को सुरक्षित रखती है। अगर प्लेस्टोर की बात करें तो एम आइ क्रेडिट को 4.3 की रेटिंग मिली है। और 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल किया हुआ है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Mi Credit पर्सनल लोन (Instant Personal) और बिजनेस लोन प्रदान करने वाली एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को Smartphone बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने लांच किया था Mi Credit पर आप कम ब्याज दरों पर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं। Mi Credit से लोन लेने पर लोन की राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है।

Mi Credit द्वारा यदि आप पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं। एम आइ क्रेडिट एक लोन सर्विस है जिसे Xiaomi के द्वारा साल 2018 में लांच किया गया है यह कंपनी भारत में स्मार्टफोन ब्रांड के तौर पर काम करती है जो अभी फिलहाल Mi Credit की वजह से अपने कस्टमर को लोन सर्विस की सुविधा Offer कर रही है।

Mi Credit कौन-कौन से लोन देता है (Mi Credit Loan)

एम आइ क्रेडिट आपको कई तरह के लोन प्रोवाइड करता है जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है-

  1. Mi Credit इंस्टेंट लोन
  2. गिफ्ट कार्ड लोन
  3. गोल्ड लोन

Mi Credit से लोन कैसे लें हिंदी में जानकारी (Mi Credit Loan)

Mi Credit से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

Step 1. आप MIUI user है तो सबसे पहले आपको Getapps से Mi Credit एप्लीकेशन को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेना है और जो आप से परमिशन मांगी जाएगी उनको आपको Allow कर देना।
Step 2. आपको Mi Credit App को ओपन करना है और ओपन करने के बाद आपको यहां पर लोग इन कर लेना अपने मोबाइल नंबर से और इसके बाद आपसे एक OTP मांगा जाएगा उसको आपको Submit कर लेना है।

Mi Credit Loan1

Step 3. में Next Step आपको Upload करना होगा सभी जरूरी Documents को।
Step 4. दस्तावेज अपलोड होने के बाद अब आपको Next पर क्लिक करना है और अब आपके सामने CREATE LOAN PROFILE हो जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि आप लोग के लिए Eligible है या नहीं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Step 5. अगर आप सभी Eligibility Criteria को Meet करते हैं तब ऐसे मैं आपको Approval मिल जाएगा अब आपको अपने Bank Account Details और Salary Details Upload करना है और उसके कुछ तुरंत बाद ही आपके अकाउंट में बैलेंस क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Mi Credit से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Mi Credit Loan Required Documents)

अप्लाई क्रेडिट से लोन लेने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची प्रदान करनी होगी जो इस प्रकार है-

  1. PAN Card
  2. Source Of Address
  3. Proof Of Income
  4. Details Of Your Bank Account

एमआई क्रेडिट पर कितना ब्याज दर लगता है (Mi Credit Loan Interest Rate)

यह एक फाइनेंस सर्विस है जिसके द्वारा MIUI user जिनकी की आयु 18 वर्ष से ज्यादा है, अपनी जरूरत के समय में Mi Credit के द्वारा लोन ले सकते हैं. इस कंपनी का दावा है की है

कंपनी आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा आपको ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन प्रोवाइड कर सकती है इसके लिए KreditBee के साथ पार्टनरशिप किया हुआ है और यह आपको बहुत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाता है।

Mi Credit Loan लेने के लिए पात्रता मानदंड

अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए यह सर्विस आपको भारत की कुछ CITIES में भी देखने को मिल जाती है लेकिन कुछ पिनकोड परव्य सर्विस अभी भी उपलब्ध नहीं है.

आपसे जो Parsonal Details मांगी जाती है और डिटेल को आपको सही तरीके से Submit करना है ताकि आपको जल्दी से Approval मिल जाए.

Mi Credit कितना इंस्टेंट लोन मिलेगा

यह लोन क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करेगा, अगर आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप को ₹100000 तक लोन मिल सकता है.

Hassle-free Gold Loan (परेशानी मुक्त गोल्ड लोन)

गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन है जो आपको सोने के गहनों के बदले पैसे उधार लेने की अनुमति देता है गोल्ड लोन पाने का एक गारंटीड तरीका है और यह राशि आपके द्वारा गिरवी रखे गए सोने की मात्रा पर निर्भर करती है.

गोल्ड लोन को पाने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि यह लोन क्रेडिट स्कोर के इतिहास को अच्छा बनाता है.

Eligibility: अगर आप इस लोन के लिए Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए कोई भी क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आपको एक Digital Application Process (DAP) अप्लाई करना होता है

इसके बाद आप की ज्वेलरी की Home Pick-up होता है. इसके तुरंत बाद ही बैंक खाते में पैसे का तत्काल वितरण किया जाता है और जब आपके पास पैसों का इंतजाम हो जाता है तो आप इस गोल्ड को CLEAR कर सकते हैं.

गोल्ड लोन लेने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ (Gold Loan Important Document)

एम आइ क्रेडिट से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेजों की सूची प्रदान करनी होगी वह इस प्रकार है

Mi Credit Loan2


PAN Card (पैन कार्ड)
Gold Jewellery (सोने के आभूषण
)
Proof Of Address (पते का सबूत
)
Detail Of Your Bank Account (आपके बैंक खाते का विवरण)

Mi Credit से गोल्ड लोन कितना मिलेगा

गोल्ड लोन को पाने का एक से 4 सिक्योर तरीका है और यह राशि आपके द्वारा गिरवी रखे गए सोने की मात्रा पर निर्भर करती है.

Note. आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि जब आपके पास Representative आता है तो आपको उसका आईडी कार्ड भी चेक करना है और इसके अलावा
आपके पास वह एक ओटीपी भेजेगा जिसे आप अपने ऐप को वेरीफाई कर सकते हैं आपको इन चीजों का ध्यान रखना है. और ज्यादा जानकारी के लिए आप इनके कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं.

Gift Card Loan की जानकारी

AMAZON, FLIPKART और अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं तो आप Mi Credit की Gift Card Loan सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.

इस सर्विस के अनुसार आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के लिए गिफ्ट कार्ड EMI ले सकते हैं जिसमें आपको कोई भी Downpayment, कोई भी Processing Fee नहीं देना है इसके अलावा 0% Interest EMI आपको दी जाती हैं.

Mi Credit Laon Eligibility

Eligibility: अगर इस लोन की Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी BASIC DETAILS को Submitted करना होता है जहां से आपको CREDIT LIMIT पता चल जाता है कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट दी जाएगी और इसके बाद आप को अप्रूवल दिया जाता है.

इसके अलावा जब आपको Approved मिल जाता है तो आपको अपनी KYC डॉक्यूमेंट को Submit करना होता है और किस के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल फील करनी होती है और इसके तुरंत बाद आपके अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर कर दिया जाता है.

Mi Credit से कितने दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है

Mi Credit Loan 91 दिनों से लेकर 3 साल के लिए लोन आपको Mi Credit से लोन मिल जाता है ऐसे में Rete Of Interest की बात की जाए तो आपके Loan Amount पर लागू होगी, करीब 1.3% से 2.5% के बीच प्रतिमा Rate Of Insterst इस बात पर निर्भर करता है आपने कितनी Loan Amount ली हुई है और उसकी Repayment Tenure कितनी है.

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी यदि आप भी Mi Credit से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको इस पोस्ट के माध्यम से Mi Credit लोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी अधिक से अधिक जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी

यदि आपको भी एम आइ क्रेडिट लोन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। जिसकी सहायता से आपको पूरी पोस्ट समझ में आ जाएगी और आपको एम आइ क्रेडिट लोन के बारे में भी जानकारी हो जाएगी और आप लोन के लिए आसानी से अप्लाई भी कर सकेंगे.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment