KreditBee ऐप से लोन कैसे लें,[जनवरी 2025] उदाहरण, दस्तावेज़, पात्रता मानदंड

KreditBee ऐप ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन प्लेटफॉर्म है। जिस पर 5 मिलियन से अधिक भारतीयों का भरोसा है। KreditBee ऐप आकर्षक ब्याज दरों पर तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

यह प्लेटफार्म आपको 10 मिनट में लोन की सुविधा प्रदान करता है। आप लोन अप्रूव होते ही लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। यदि आप वेतन भोगी हो या स्व रोजगार आप कभी भी कहीं भी तुरंत लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप एक भारतीय नागरिक हैं। और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है। तो आप कभी भी कहीं भी तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

लोन की जानकारीKreditBee App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉KreditBee
KreditBee App Loan लेने की आयु👉21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
KreditBee App Loan लेने के लिए ब्याज दर👉0% से 29.95% प्रति वर्ष
KreditBee App एप्प से कितने महीने के लिए लोन ले सकते है👉3 से 24 महीने
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉₹1000 से लेकर ₹400000 तक का पर्सनल लोन
KreditBee App Loan कितने लोगो ने डाउनलोड किया👉10M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन लेयहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आइए जानते हैं। कि KreditBee ऐप से लोन लेने के लिए कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा, लोन पर ब्याज कितना देना होगा लोन कितने समय के लिए मिलेगा और कितना लोन मिलेगा इन सभी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी आपको आज के इस पोस्ट में हम देने वाले हैं।

KreditBee App Loan Example (उदाहरण)

नीचे लोन लेने के बारे में सारी जानकारी (उदाहरण) दी गई है जिससे आप लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

KreditBee App LoanExample (उदाहरण)
लोन की राशि ₹50,000ब्याज दर 20% प्रति वर्ष
कार्यकाल 12 महीनेप्रक्रिया शुल्क (2.5%) ₹1,250
नए ग्राहकों के लिए ऑनबोर्डिंग शुल्क
₹200
ऑनबोर्डिंग और प्रोसेसिंग शुल्क पर जीएसटी ₹261
कुल ब्याज ₹5,580ईएमआई ₹4,632
अप्रैल (APR) 26.92%वितरित राशि ₹48,289
कुल भुगतान राशि ₹55,580👈👈👈

KreditBee ऐप क्या है?👇

KreditBee ऐप की शुरुआत 10 मई 2018 को हुई और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप अभी तक के 50,000,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.4 की रेटिंग भी मिली है। जो कि काफी अच्छी रेटिंग है। और इससे लोगों द्वारा अच्छे रिव्यू भी मिले हैं.

KreditBee App Loan

यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले लोन के बारे में जानकारी होना बेहद ही जरूरी है। क्योंकि आपको लोन के बारे में जानकारी होगी तो आप आसानी से लोन ले सकेंगे और आपको भविष्य में कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

जिसकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं। तो आप जानकारी के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े.

KreditBee ऐप से लोन के लिए दस्तावेज़

KreditBee ऐप से यदि आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं। तो आपको कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. प्रूफ ऑफ ऐड्रेस
  4. एंप्लॉयमेंट प्रूफ
  5. Source Of Income
  6. Salary Proof Salary Slip
  7. Detail Of Your Bank Account
  8. Loan Kitna Milega Amount List

Note. KreditBee ऐप के द्वारा डिजिटल प्रोसेस के से ₹1000 से लेकर ₹20000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। यह ऐप न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवरों Housewife, Student आदि अन्य को भी लोन प्रोवाइड करवा देता है।

KreditBee ऐप से लोन लेने के लिए पात्रता मानदंड

KreditBee ऐप क्रेडिटबी से लोन के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास अपनी वर्तमान कंपनी में कम से कम 3 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए।
  4. आप की मंथली सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  5. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आप को कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा।
  6. आपके पास Address Proof (Aadhar/Passport/Voter ID) होना चाहिए।

KreditBee ऐप से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

KreditBee ऐप से लोन लेने के लिए आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसकी जानकारी हमने आपको नीचे दी है। आप स्टेप बाय स्टेप ध्यानपूर्वक फॉलो करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

KreditBee App Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको KreditBee ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड करना होगा।

KreditBee Loan App

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।Step 3. अब अपने पैन कार्ड नंबर को सम्मिट करके एलिजिबिलिटी चेक करें।

KreditBee Loan Apply No le

Step 4. इसके बाद अपने KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड.

KreditBee Loan Apply online

Step 5. इसके बाद अपनी लोन राशि और समय अवधि को चुने।
Step 6. इसके बाद अपने बैंक की डिटेल को भरें।

KreditBee Loan Apply Now

Step 7. इसके बाद आप अपनी लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Note. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.

Note. ध्यान रहे बैंक लोन देते समय किसी प्रकार का OTP, CVV नंबर या कार्ड डिटेल नहीं मांगता है। अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है। तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है.

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. यदि आप लोग राशि अधिक लेना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए सैलरी प्रूफ, एंप्लॉयमेंट प्रूफ अपलोड करना होगा.

KreditBee App Loan Fees & Charges –

Interest Rate – KreditBee ऐप के द्वारा लोन लेने पर आपको ब्याज दर लोन पर देनी होगी जो आपको (0-2.49%) ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Loan Amount – यदि आप KreditBee ऐप से लोन लेते हैं। तो आपको यहां पर लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹400000 तक का लोन मिल जाती है।

Time – लोन जमा करने का समय आपको KreditBee ऐप के माध्यम से 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक का समय दिया जाता है। इस समय में आपको लोन को जमा करना होता है।

KreditBee ऐप की रीपेमेंट कैसे करें

जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं। तो आपको लोन राशि प्राप्त करने के लिए अपना बैंक अकाउंट देना होता है। उस अकाउंट में आप लोन राशि लेते हैं। वही आपका प्रायमरी अकाउंट नंबर होता है। इसके माध्यम से आप रिपेमेंट भी कर सकते हैं.

  1. सबसे पहले आपको KreditBee ऐप एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद आपको रीपेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद पे Now क्लिक करना है।
  4. यहां पर आप नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड UPI के द्वारा और आदि अन्य भुगतान करने वाले साधनों के द्वारा पेमेंट की जा सकती है।

KreditBee ऐप क्यों इस्तेमाल करें?

सभी उद्देश्यों के लिए व्यक्तिगत ऋण: 👉 एक बड़ी खरीदारी, घरेलू/अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं, शिक्षा, खरीदारी के वित्तपोषण से लेकर शादी के खर्चों को कवर करने, लोन समेकन, आपातकालीन घर की मरम्मत या चिकित्सा बिलों तक।
लचीली ब्याज दरें:👉 हम प्रत्येक वर्ष 0% से 29.95% की लचीली ब्याज दरों के साथ तुरंत लोन प्रदान करते हैं।
सुरक्षा:👉 हम केवल आरबीआई-प्रमाणित एनबीएफसी/बैंकों के साथ काम करते हैं जो पारदर्शी, सुरक्षित और सुरक्षित होने की गारंटी देते हैं:

KreditBee App Download

यदि आप क्रेडिटबी ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दें। क्रेडिटबी ऐप टैप करके सर्च कर दें आपके सामने क्रेडिटबी ऐप ओपन हो जाएगा

इसके बाद आप क्रेडिटबी ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाता है। इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन के लिए आपको क्या करना होगा। इसकी जानकारी आपको पूरी इस पोस्ट में मिल जाएगी।

क्रेडिटबी, पर्सनल लोन ऐप की विशेषताएं

तुरंत मंज़ूरी – हमारे मोबाइल लोन ऐप पर कुछ ही मिनटों में अपना इंस्टैंट पर्सनल लोन मंज़ूर करवाएं।
लचीले पुनर्भुगतान विकल्प – अपनी पात्रता के आधार पर 3 से 24 महीनों के भीतर ऑनलाइन ऋण का भुगतान करना चुनें।
पेपरलेस – हमारे ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप के लिए किसी भौतिक कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन जमा करें।
पूर्ण पारदर्शिता – कोई छिपी हुई लागत नहीं; हम अपने ग्राहकों के साथ पूरी पारदर्शिता बनाए रखते हैं।
सुविधाजनक – कभी भी, कहीं भी त्वरित व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करें।
भाषाएँ – अंग्रेजी और हिंदी

KreditBee Customer Care Number

यदि आपको लोन से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप अपनी समस्या का हल कस्टमर केयर से संपर्क करके पा सकते हैं –

मेल (E-Mail)👉[email protected]
Call👉080 44292200/080 68534522
पता👉16/3 आदर्श क्रिस्टल, जोगुपल्या, कैम्ब्रिज, लेआउट, बेंगलुरु – 560008

KreditBee App के उधार भागीदार

  • Krazybee सेवा प्रा। लिमिटेड
  • आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड
  • इंक्रेड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • विवृति कैपिटल प्रा. लिमिटेड
  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड
  • एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
  • चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड
  • PayU वित्त भारत प्रा। लिमिटेड
  • पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड
  • पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
  • किसेत्सु सैसन फाइनेंस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड
  • मिराए एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज (इंडिया) प्रा। लिमिटेड

यह सभी कंपनी KreditBee के उधर भागीदार है

KreditBee App Loan (FAQ) संबंधित प्रश्न

प्रश्न1. KreditBee ऐप से लोन कैसे लें?

उत्तर. KreditBee ऐप को गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड करना होगा, मोबाइल नंबर से Sign Up करें, पैन कार्ड नंबर को सम्मिट करके एलिजिबिलिटी चेक करें, KYC डॉक्यूमेंट अपलोड करें जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड. लोन राशि और समय अवधि को चुने, बैंक की डिटेल को भरें, इसके बाद आप अपनी लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

प्रश्न2. KreditBee ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

उत्तर. ₹1000 से लेकर ₹400000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं

प्रश्न3. KreditBee ऐप कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

उत्तर. 0% से 29.95% प्रति वर्ष दर पर लोन देता है

प्रश्न4. KreditBee ऐप से लोन के लिए दस्तावेज़ क्या चाहिए?

उत्तर. पैन कार्ड, आधार कार्ड, प्रूफ ऑफ ऐड्रेस, एंप्लॉयमेंट प्रूफ

प्रश्न5. KreditBee ऐप से लोन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर. उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक, मंथली सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए, यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आप को कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको क्रेडिटबी लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी KreditBee ऐप का इस्तेमाल करके लोन लेना चाहते हैं। तो बिना देरी किए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। आपको इस पोस्ट में क्रेडिट लोन एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी.

Rate this post

Leave a Comment