ICICI Bank Pay Later से लोन कैसे ले,[जनवरी 2025] योग्यता, दस्तावेज, विशेषताएँ

आज के इस आर्टिकल में हम आपको ICICI बैंक पर लेटर लोन से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। यदि आप ICICI Bank से लोन लेना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

ICICI Bank की सबसे खास बात तो यह है। कि यह बैंक आपको ₹20000 तक का लोन 45 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के प्रदान करता है। Pay Later एक ऐसी सुविधा प्रदान करता है।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

वॉलेट आई मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग एप और ऑफिशल वेबसाइट के जरिए केवल 1 मिनट से भी कम समय में एक्टिव कर सकते हैं। यह सुविधा आपके ट्रेक रिकॉर्ड और सिविल देखने के बाद ही प्रदान की जाती है.

लोन का प्रकारICICI Bank Pay Later लोन
ICICI Bank Pay Later लोन लेने की उम्र👉23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
ICICI Bank Pay Later लोन की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
ICICI Bank Pay Later से कितना लोन मिल सकता है👉आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
ICICI Bank Pay Later के कितने डाउनलोड हुए हैं10M+
Downloads
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

ICICI Bank लोन के बारे में और अधिक जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ICICI Bank लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी Documents Eligibility, Interest Rate, Loan Amount, GST Fee इत्यादि लोन से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से इस आर्टिकल में मिल जाएगी।
आइए बिना देरी किए जानते हैं। ICICI Bank के बारे में विस्तार से –

ICICI Bank लोन क्या है?

Pay Later कि इस सुविधा के अनुसार आप ₹20000 का लोन 45 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट ले सकते हैं। Pay Later एक तरह से क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है। जहां पर आप पहले खर्च करते हैं। और बाद में इसका भुगतान करते हैं।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

इसमें आप ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर बिल पेमेंट और किसी मर्चेंट को UPI ID के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। Pay Later के लिए वाली BHIM UPI 2.0 वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिसके जरिए Account Holder पेमेंट कर सकते हैं. ICICI Bank Pay Later को 4.5 की रेटिंग प्राप्त है.

ICICI Bank Pay Later Se Loan Kaise Le

Note. ध्यान रहे आपको ICICI Bank पर लेटर लेने से पहले आपको अपना Seving Account Open करवा लेना है। और इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी ICICI Bank में विजिट करके आधार कार्ड और पैन कार्ड से OPEN करवा सकते हैं। और अब वर्तमान समय में आप वीडियो के माध्यम से अपने अकाउंट की फुल Video E-KYC करवा सकते हैं.

ICICI Bank लोन के लिए दस्तावेज

Imobile ऐप से Paylater लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है –

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक डिटेल
  4. पैन कार्ड

ICICI Bank लोन के लिए योग्यता

ICICI Bank ने यह सुविधा केवल बैंक के चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। जो लोग इसके लिए एलिजिबल है, उन्हें इंटरनेट बैंकिंग, आई मोबाइल या पॉकेट वॉलेट में Log In करने पर आप एक पॉ -अप आमंत्रण प्राप्त कर होता है।

  1. आपकी उम्र 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  3. आपके अकाउंट का रिकॉर्ड और क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  5. आवेदक के पास एक Active Bank अकाउंट Debit Card, Net Banking के साथ होना चाहिए।
  6. आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करें

ICICI Bank से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताना एक स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करना है। और Pay Later सुविधा को ऑफिशियल वेबसाइट, पॉकेट वॉलेट, आई-मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग ऐप, के माध्यम से कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ले सकते हैं, जो इस प्रकार हैं –

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Imobile ऐप को Download करें।

immobile aapl

Step 2. अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें।
Step 3. ऐप में Account & Deposits को चुने।

ICICI Bank Pay loan

Step 4. अब Paylater Apply Now पर टैप करें और यहां पर आपको Chack पर Click करें।

ICICI Bank Pay dwomload

Step 5. इसके बाद Got It पर क्लिक करें और यहां पर आपको आपकी पर्सनल डिटेल के बारे में बताया जाता है।

ICICI Bank Pay apply

Step 6. अब आपको फिर से Chack पर टाइप करें यहां पर आपका समस्त विवरण आपके अकाउंट से ही Capture किया जाता है।
Step 7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें यहां आपको एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है। कि आपको कितनी क्रेडिट लिमिट मिली है।

ICICI Bank Pay se

Step 8. इसके बाद आपको SMS के द्वारा बताया जाता है। कि आपका ICICI Paylater अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है।

गूगल पे से लोन कैसे लें

Note. यदि आपका सिविल इसको और अच्छा नहीं है। और आपके अकाउंट का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। तो आप इस लोन के लिए एलिजिबल नहीं होंगे और आपका पे लेटर रिजेक्ट हो जा सकता है। ध्यान रहे इस सुविधा को लेने से पहले Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.

ICICI Bank PayLater क्रेडिट लिमिट कितनी मिलेगी

ICICI Bank इस सुविधा के अनुसार अपने ग्राहकों की योग्यता के आधार पर आपके खाते की क्रेडिट लिमिट ₹5000 से लेकर ₹20000 तक ऑफर करता है। जब आपको एक आमंत्रण दिया जाता है। तो तब बैंक क्रेडिट सीमा निर्धारित करता है.
यह सीमा सिविल स्कोर शामिल मासिक आय और पुनर भुगतान क्षमता जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है.

Note. सभी Pay Later खातों की बैंक द्वारा समय-समय पर समीक्षा की जाती है। और समय-समय पर स्वीकृत सीमा में परिवर्तन होता रहता है। इसीलिए जब आप सीमा में बदलाव के योग्य होंगे तो बैंक आपको एक सूचना भेजता है.

ICICI Bank से लोन लेने पर लगने वाले Fees &Charges

Pay Later लोन को समय से जमा नहीं करते हैं। तो आपसे मुख्य रूप से दो प्रकार के चार्जेस लिए जाते हैं, Pay Later Dues, Payment Due Date के रूप में ₹50 तक की लेट फीस और GST फीस भी देनी होगी इसके अलावा आपको 3% Per Billing Cycle के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देना होता है।

ICICI Bank PayLater Features

  1. इस सुविधा का उपयोग केवल 0% ब्याज दर के साथ 45 दिनों तक विस्तारित क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं।
  2. यह एक वर्चुअल पेमेंट मोड है। जिसमें लेनदेन को पूरा करने के लिए किसी फिजिकल कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
  3. मोबाइल ऐप इंटरनेट बैंकिंग या पॉकेट्स (डिजिटल वॉलेट) सहित कई प्लेटफार्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
  4. इसका इस्तेमाल खरीदारी करने, बिलों का भुगतान करने या उन व्यापारियों को भुगतान करने के लिए कर सकते हैं।
  5. जिनके पास UPI (यूनाइटेड पेमेंटस इंटरफ़ेस) आईडी है।
  6. Pay Later का भुगतान अप्लाई करते समय आपके द्वारा प्रदान किए गए खाते से इसे डेबिट कर सकते हैं।

iMobile Pay by ICICI Bank नए आईमोबाइल की विशेषताएं हैं:

एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI भुगतान) का उपयोग करके किसी से भी तुरंत भुगतान करें और पैसे प्राप्त करें। यूपीआई भुगतान के लिए यूपीआई आईडी आपकी आभासी पहचान है। सभी यूपीआई लेनदेन करने के लिए अपने यूपीआई पिन का उपयोग करें।

लोन, पीपीएफ, आईविश, बीमा, कार्ड, जमा और आईसीआईसीआई फास्टैग सहित अपने सभी खातों से देखें और लेनदेन करें अपने बैंक बैलेंस की जांच करें, विस्तृत विवरण देखें और ईमेल करें और अपने मोबाइल पर पासबुक देखें

ICICI Pay Later Customer Care Number

यदि आपको किसी तरह की समस्या आती है। तो आप ICICI Bank के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा आप Imobile एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से लाइव चैट भी कर सकते हैं।

Imobile App Download

यदि आप Imobile ऐप से लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप सबसे पहले Google Play Store ऐप को ओपन करें ओपन करके Google Play Store के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको टैप करना होगा

Imobile ऐप जैसे ही आप टैप करके सर्च करते हैं। आपके सामने Imobile ऐप ओपन हो जाएगा ओपन होते ही आप इस ऐप को डाउनलोड कर ले जैसे ही ऐप डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद इंस्टॉल का प्रोसेस स्टार्ट हो जाता है।

ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप इस ऐप को ओपन करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी।

ICICI iMobile Pay FAQ (संबंधित प्रश्न)

प्रश्न.1 ICICI Pay Later से लोन कैसे ले?

उत्तर. Imobile ऐप को Download करें, मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें, Account & Deposits को चुने, Paylater Apply Now पर टैप करें और यहां पर आपको Chack पर Click करें, Got It पर क्लिक करें

प्रश्न.2 ICICI Pay Later से कितना लोन लिया जा सकता है?

उत्तर. ग्राहकों की योग्यता के आधार पर आपके खाते की क्रेडिट लिमिट ₹5000 से लेकर ₹20000 तक ऑफर करता है।

प्रश्न.3 ICICI Pay Later से कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

उत्तर. यह बैंक आपको ₹20000 तक का लोन 45 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के प्रदान करता है।

प्रश्न.4 ICICI Pay Later से लोन के लिए योग्यता क्या रखी गयी है?

उत्तर. उम्र 23 वर्ष से अधिक, भारतीय नागरिक, क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए

प्रश्न.5 ICICI Pay Later के खास फीचर क्या है?

उत्तर. 0% ब्याज दर के साथ 45 दिनों तक विस्तारित क्रेडिट प्राप्त कर सकते हैं, Imobile एप्लीकेशन और वेबसाइट के माध्यम से लाइव चैट भी कर सकते हैं।

My Words (सारांश)

आशा करते हैं। कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आज हमने आपको ICICI BANK लोन के बारे में जानकारी दी है जिसे पढ़कर आप लोन के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे और आपको आवेदन करते समय किसी प्रकार की समस्या भी नहीं होगी आप इस बैंक की सहायता से ₹20000 तक का लोन 45 जनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के ले सकते हैं। लोन के बारे में अधिक जानने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े.

4.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment