होम क्रेडिट से लोन कैसे लें: होम क्रेडिट एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान करता है। होम क्रेडिट ऐप से आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन मिल जाता है।
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने के बाद आप लोन राशि को सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए जानते हैं। कि होम क्रेडिट लोन लेने के लिए कौन से जरूरी Document अपलोड करने होंगे, और Eligibility क्राइटेरिया क्या होगा, Interest Rate क्या होगा,
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
Loan Amount कितनी मिलेगी इन सभी से जुड़ी जानकारी यदि आप लेना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको होम क्रेडिट लोन के बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल सके.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब आप होम क्रेडिट लोन के लिए आवेदन करते हैं।
लोन की जानकारी | होम क्रेडिट से लोन |
लोन देने वाली कंपनी👉 | Home Credit Loan |
होम क्रेडिट से लोन लेने की आयु👉 | उम्र 19 वर्ष से 69 तक |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉 | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
होम क्रेडिट से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉 | 24% से लेकर 34% प्रति वार्षिक ब्याज दर |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह |
होम क्रेडिट से लोन कितना लोन मिल सकता है👉 | ₹10000 से लेकर 500000 तक का लोन |
Home Credit Loan App से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस | 2.5%से लेकर 5% तक |
Home Credit Loan App कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉 | 10M+ Downloads (Play Store) |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
तो आप अपनी लोन अमाउंट को साथ ही साथ अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. आइए बिना देरी किए जानते हैं। होम क्रेडिट से पर्सनल लोन कैसे लिया जाएगा और आपको लोन लेने के लिए क्या-क्या करना होगा सभी जानकारी आपको आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं।
Home Credit Loan Example (उदाहरण)
Home Credit Loan अगर आप हमसे लोन लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लोन उदाहरण से लोन लेने के बारे में समझ सकते हैं और लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोन राशि ₹50,000 | कार्यकाल 12 महीने |
ब्याज दर 24% | ईएमआई ₹4728/माह |
प्रोसेसिंग फीस: ₹1,000 | सुविधा शुल्क ₹250 |
देय कुल राशि👉 | ₹57,986 |
होम क्रेडिट से लोन जानकारी इन हिन्दी
होम क्रेडिट एक अंतरराष्ट्रीय NBFC (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी) है। जो भारत में कम क्रेडिट इतिहास वाले लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। यह कस्टमर के सिबिल स्कोर के आधार पर अधिकतम 200000 रुपए का इंस्टेंट लोन देने की सुविधा देता है।
इसके अलावा यह कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग लोन, उज्जवल EMI क्रेडिट कार्ड देने की सुविधा भी देता है. यदि आपको कुछ वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता है। तो आप होम क्रेडिट पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि लोन की न्यूनतम और अधिकतम लोन राशि नए और पुराने ग्राहकों के आधार पर भिन्न है।
59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
यदि आप मौजूदा होम लोन क्रेडिट ग्राहक हैं। तो आपको ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन मिल जाता है। लेकिन आपने होमक्रेडिट ग्राहक हैं। तो आपको ₹25000 से लेकर ₹200000 तक का लोन मिलता है।
Home Credit Personal Loan क्या है?
क्या आप जानते हैं। होम क्रेडिट पर्सनल लोन क्या है। अगर नहीं जानते हैं। तो मैं आपको बता दूं होमक्रेडिट एक ऐसा प्लेटफार्म है। जिसकी सहायता से दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे कि ब्याह शादी के लिए बिल पेमेंट करने, ऑनलाइन शॉपिंग, रिचार्ज करने, EMI पर कोई सामान खरीदने, ट्रेवल आदि के खर्चों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
होम क्रेडिट लोन आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कितना दिया जाएगा यदि आवेदक का क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है। तो आप को अधिकतम लोन ₹200000 तक का मिल जाता है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन के फायदे
- बिना पेपर वर्क के ले सकते हैं।
- घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती है।
- अधिकतम ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं।
- ऑनलाइन तरीके से तेज, सुरक्षित सुविधाजनक लोन ले सकते हैं।
- यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो तुरंत लोन अप्रूव हो जाता है।
- क्रेडिट लिमिट आवेदक की सैलरी और किसको पर निर्भर करती है।
- पर्सनल लोन अप्रूव होने के बाद क्रेडिट लिमिट को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
होम क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
होम क्रेडिट लोन के लिए आपको कुछ तैयार करना होता है। जिससे आपको आसानी से इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सके जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- नेट बैंकिंग मस्ट रिक्वायर्ड
होम क्रेडिट पर्सनल लोन के लिए योग्यता (Eligibility)
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तों को पूरा करना होगा इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है:
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
- लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- आवेदक एक सेल्फ एंप्लॉयड सैलरीड पर्सन या फिर किसी काम में कार्यरत होना चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹10000 होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 600 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक सक्रिय बैंक खाता होना चाहिए जिसमें इंटरनेट बैंकिंग सुविधा हो।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
होम क्रेडिट पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले उपरोक्त बताई गई पात्रता को ध्यान पूर्वक पढ़ ले उसके बाद आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप से Home Credit App को Install करें।
Step 2. अब मोबाइल नंबर डाल के अकाउंट क्रिएट करें।
Step 3. इसके बाद कुछ Permision मांगी जाएगी उनको Allow करें ।
Step 4. अब आपके सामने पर्सनल लोन का ऑप्शन दिखेगा वहां पर Apply Now पर Click करें।
Step 5. अब फिर से Allow करें।
Step 6. अपनी Email ID को दर्ज करें।
Step 7. अपनी भाषा को चुने।
Step 8. सम्मिट लोन एप्लीकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 9. यहां पर लोन किस लिए लेना चाहते हो, काम किया करते हो, कितना कमाते हो वह सब डिटेल भरे।
Step 10. अब अपनी एक सेल्फी और पैन कार्ड की फोटो डालें।
Step 11. अपनी पर्सनल जानकारी को भरें।
Step 12. यहां पर कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसको Yes या No पे क्लिक करें।
Step 13. अब Chack My Offer पर क्लिक करें।
Step 14. यहां पे 2 मिनट का टाइमर आएगा जब तक आपको Wait करना है।
Step 15. अब जितना लोन आप लेना चाहते हैं। उतना लोन सेलेक्ट करें और टेन्योर और को जरूर देख लें नीचे अपनी EMI को देख लें।
Step 16. इसके बाद Term Of Condition को फील करके Continue पर क्लिक करें।
Step 17. यदि आपने अपनी बैंक की जानकारी नहीं दी है। तो आपको यहां पर अपने बैंक की जानकारी सही से भरनी है।
Step 18. अब आधार कार्ड की फोटो Pdf फॉर्मेट में अपलोड करनी है।
Step 19. अपलोड होने के बाद Proceed पर क्लिक करें।
Step 20. उसके बाद आपके सामने एक फार्म आएगा यहां पर आपकी सभी जानकारी दिखाई देगी उसके बाद नीचे एक्टिवेट पर क्लिक करें।
Step 21. अब अपना बैंक अकाउंट डालना है। जिसमें आप रुपए लेना चाहते हैं। सेटअप डेबिट पर क्लिक करें।
Step 22. अपनी बैंक की डिटेल को सबमिट करें।
Step 23. इसके बाद आपके सामने Congratulations का ऑप्शन आएगा यानी कि आप को लोन मिल चुका है। अपने बैंक अकाउंट को चेक कर ले।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन को ऑफलाइन कैसे लें
Home Credit लोन ऑफलाइन लेने के लिए अपने नजदीकी स्टोर पर ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए दो फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रोजगार की जानकारी के साथ अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपको तुरंत ₹10000 तक का लोन मिल सकता है.
इसके अलावा होमक्रेडिट के ऑफलाइन स्टोर से मासिक किस्तों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कूलर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी टीवी इत्यादि को भी खरीद सकते हैं.
यदि आप होम क्रेडिट को ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करके लेना चाहते हैं। तो उपरोक्त बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें यदि आप ऑफलाइन होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें:
Step 1. होम क्रेडिट पर्सनल लोन को लेने के लिए नजदीकी स्टोर पर ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए दो फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रोजगार की जानकारी के साथ अप्लाई कर सकते हैं। यहां पर आपको तुरंत ₹10000 तक का लोन मिल सकता है।
Step 2. इसके अलावा होम क्रेडिट की ऑफलाइन स्टोर से मासिक किस्तों पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे वॉशिंग मशीन, एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर इत्यादि को भी खरीद सकते हैं।
Note. ध्यान रखिए लोन अप्लाई करते वक्त इंटरेस्ट रेट, Tenure, Processing Fee, Term Of Condition इत्यादि को जरूर पढ़ ले ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या ना हो लोन समय पर जमा करने पर अधिकतम लोन प्राप्त कर सकते हैं.
होम क्रेडिट पर्सनल पर Interest Rate (ब्याज दर)
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन पर ब्याज दर 24% से लेकर 34% प्रति वार्षिक ब्याज दर से शुरू ब्याज दर देना होगा इसके साथ ही आपको अन्य चार्ज है। जैसे प्रोसेसिंग फीस, GST फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं। यहां पर ब्याज दर क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।
होम क्रेडिट पर्सनल लोन Fees & Charages
आइए जाने होम क्रेडिट पर्सनल लोन पर ब्याज कितना देना होगा और भी जानकारी जानते हैं –
ब्याज दर👉 | 19%, अधिकतम एपीआर, 49% |
लोन की राशि👉 | 10,000 To 5,00,000 |
पुनर्भुगतान की अवधि👉 | 6 महीने, अधिकतम 48 महीने |
प्रोसेसिंग फीस👉 | 0 से 5% |
जीएसटी शुल्क👉 | सभी शुल्कों के लिए 18% जीएसटी |
होम क्रेडिट पर्सनल की Loan Amount
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि ₹10000 तक मिल जाती है। लेकिन जैसे-जैसे लोगों को आप समय पर जमा करते हैं। तो आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है। आपकी क्रेडिट लिमिट पढ़ने के बाद आप 500000 तक की लोन राशि ले सकते हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
होम क्रेडिट पर्सनल Repayment Percentage
होम क्रेडिट पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि जमा करने का समय कम से कम 6 महीने से लेकर अधिकतम 48 महीनों तक का दिया जाता है। इस समय में आपको ली गई लोन राशि को जमा करना होता है। यदि आप समय पर लोन राशि जमा करते हैं। तो आपको अधिक क्रेडिट लिमिट मिल जाती है।
सिक्योरिटी & प्राइवेसी पॉलिसी
होमक्रेडिटी एक जानी मानी कंपनी है। जो फाइनेंस सेक्टर में पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, EMI पर कोई भी सामान खरीदने इत्यादि को अपनी उपयोगकर्ता उनको प्रधान करती है। यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC रेगुलेटेड कंपनी है। यह एक सुरक्षित कंपनी है.
जो कस्टमर को सीधे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है। इसके अलावा आपके द्वारा बताए गए डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करती है। लोन अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट होम क्रेडिट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके डाटा को किसी थर्ड पार्टी कंपनी के साथ शेयर नहीं करता है।
Home Credit Loan Customer Care Number
कस्टमर केयर नंबर👉 | 0124 662 8888 |
वार्तालाप का समय👉 | सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच |
सामान्य प्रश्न:👉 | [email protected] |
Home Credit Loan FAQ (सम्बंधित प्रश्न)
प्रश्न.1 Home Credit Loan कैसे ले?
उत्तर. Home Credit Loan आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से लोन ले सकते हैं
प्रश्न.2 Home Credit Loan App से कितने का लोन ले सकते है?
उत्तर. ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते है
प्रश्न.3 Home Credit से से कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते है?
उत्तर. 24% से लेकर 34% प्रति वार्षिक ब्याज दर लोन ले सकते है
प्रश्न.4 Home Credit Loan लेने के लिए योग्यता क्या है?
उत्तर. उम्र 19 वर्ष, KYC डॉक्यूमेंट, क्रेडिट स्कोर 600 या उससे अधिक होना चाहिए
प्रश्न.5 Home Credit Loan लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
उत्तर. Home Credit App को Install करें,मोबाइल नो. डालकर Sing Up करे,मांगी गई डिटेल्स भरें, यदि आप लोन के लिए पात्र हैं तो आपको लोन मिलता है
My Words (सारांश)
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं। तो आज के इस पोस्ट में आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन के बारे में जानकारी मिल जाएगी आज के इस पोस्ट में हमने आपको होम क्रेडिट पर्सनल लोन के बारे में जानकारी दीजिए आप घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। यदि आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर आखिर तक पढ़ते हैं। तो आपको बहुत ही सहायता मिलेगी लोन को अप्लाई करते समय तो बिना देरी कि आप पोस्ट को जरूर पढ़े.