अक्सर लोगों को अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए, दैनिक दिनचार्य के खर्चों को मैनेज करने, के लिए पैसों की आवश्यकता पड़ती है। जब हम अपने बजट से अधिक पैसे खर्च कर देते हैं। या फिर किसी कारण से हम महीने खत्म होने से पहले ही अपनी सैलरी को खत्म कर देते हैं। तो ऐसे में लोन का इस्तेमाल कर सकते है.
लोन की जानकारी | EarlySalary से लोन |
लोन देने वाली कंपनी👉 | EarlySalary |
EarlySalary से लोन लेने की आयु | 21 वर्ष से 55 वर्ष तक |
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
EarlySalary से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉 | 18% प्रति वर्ष से शुरू |
लोन लेने का तरीका👉 | ऑनलाइन |
EarlySalary से कितना लोन मिल सकता है👉 | 12 महीने तक की अवधि के लिए 5,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है। |
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉 | यहाँ क्लिक करें |
ऐप के माध्यम से लोन ले | यहाँ क्लिक करें |
Early Salary एप्लीकेशन आपको कम से कम ₹5000 से लेकर अधिकतम ₹500000 तक की लोन राशि प्रोवाइड करती हैं। इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर मिनिमम पेपर वर्क किया जाता है। और 10 मिनट के अंदर लोन की अमाउंट सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.
ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Early Salary एप्लीकेशन से आप कैसे 10 मिनट के अंदर ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन घर बैठे ले सकते हैं। यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी लोन के बारे में दी जाएगी।
EarlySalary लोन क्या है?
Early salary एक लोन एप्लीकेशन है। जो एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। इस एप्लीकेशन से सेल्फ एंप्लॉयड जॉब करने वाले व्यक्ति बहुत ही आसानी से लोन ले हैं। यदि आप की उम्र 21 वर्ष से अधिक है। और आप एक भारतीय नागरिक है। तो आप अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन से घर बैठे इंस्टेंट पर्सनल लोन ₹500000 तक का ले सकते हैं.
EarlySalary ऐप के जरिए आप बिलों का भुगतान, खरीदारी, यात्रा, तत्काल नगदी जरूरतों के लिए आपात स्थिति के लिए डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में
EarlySalary से लोन के लिए दस्तावेज
EarlySalary से लोन लेते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को तैयार करना होता है। जिसकी सहायता से आपको लोन बहुत ही जल्द मिल जाता है। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- वेतन खाता बैंक विवरण
- 3 महीने की वेतन पर्ची (Salary Slip)
EarlySalary से लोन के लिए योग्यता
यदि आप अर्ली सैलरी पर्सनल से लोन लेते हैं। तो आपके कुछ योग्यताओं का पालन करना होता है। जो इस प्रकार से है –
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आपको एक वेतन भोगी पेशेवर होना चाहिए और मासिक वेतन प्राप्त करना चाहिए।
- 15000 रुपए अगर आप गैर मेट्रो शहरों में रहते हैं।
5.₹18000 अगर आप दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरु या चेन्नई जैसे मेट्रो शहर में रहते हैं। - आपके पास सभी KYC दस्तावेज होने चाहिए।
- आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सके।
- आपके पास एक ईमेल एड्रेस प्रूफ और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- आपके पास एक कार्यात्मक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए लोन अप्लाई करने के लिए।
EarlySalary लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
EarlySalary लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको उपरोक्त बताई गई योग्यताओं का पालन करना होगा इसके बाद आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप से Early Salary ऐप डाउनलोड करें।
Step 2. इसके बाद विवरण भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड
Step 3. अपनी लोन की लिमिट को सेट करें और अपनी लोन राशि को चुने।
Step 4. लोन अप्रूव होने में 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना है।
Step 5. लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद इंस्टेंट आपके अकाउंट में लोन राशि प्राप्त हो जाती है।
Early Salary लोन लेने पर ब्याज कितना देना होगा
जब आप अर्ली सैलेरी लोन का इंटरेस्ट रेट जानने के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। और एप्लीकेशन के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। जबकि वह आपकी प्रोफाइल और पात्रता स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाती है। कि आपको अर्लीसैलेरी की ब्याज दर कितनी देनी होगी.
वे केवल ₹9 / दिन जितना भी हो सकते हैं। यह केवल इस बात पर निर्भर करता है। कि आपने कितने समय के लिए लोन लिया है। आमतौर पर अर्ली सैलेरी पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर (0%- 30%) वार्षिक तक हो सकती हैं।
पर्सनल लोन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें –
लोन राशि👉 | ₹5000 से लेकर ₹500000 तक |
समय अवधि👉 | 6 महीने से लेकर 36 महीने तक |
ब्याज दर👉 | ₹9 / दिन, (0% – 30%) वार्षिक |
अप्रूवल समय👉 | केवल 10 मिनट |
Early Salary से अधिकतम कितना लोन ले सकते हैं
Early salary से अधिकतम लोन राशि ₹500000 तक ली जा सकती है। और आप कम से कम ₹5000 तक का लोन ले सकते हैं। जिसकी सहायता से व्यक्तिगत जरूर तो जैसे आपातकालीन चिकित्सा, बिलों का भुगतान करने के लिए इत्यादि अन्य कार्य को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है.
Note. ध्यान रहे हैं। लोन आपकी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आपको कितने लोन राशि दी जाएगी.
Early Salary लोन कितने समय के लिए मिलता है
Early salary लोन की समय अवधि 6 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए है। इस लोन को लेने के लिए आपको Monthly Average Intersect 9 रुपए/दिन, (0%-30%) वार्षिक देना होता है।
Early Salary लोन कौन कौन ले सकता है
अर्ली सैलेरी से लोन सभी ले सकते हैं। जैसे कि न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवरों, हाउसवाइफ, स्टूडेंट आदि अन्य को भी लोन मिल सकता है। जिसके लिए आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए अर्ली सैलेरी के द्वारा डिजिटल प्रोसेस से ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
Early Salary Loan App Download
यदि आप Early Salary App से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप कर दें, Early Salary Loan App करने के बाद सर्च कर दें आपके सामने Early Salary Loan App ओपन हो जाएगा। इसके बाद अर्ली सैलेरी ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। लोन के बारे में अधिक जानकारी आपको पोस्ट में मिल जाएगी।
My Words (सारांश)
यदि आप भी अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं। तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं। यदि आप एक भारतीय नागरिक है। और आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है तो आप इस लोन को आसानी से घर बैठे ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.