Digibank से लोन कैसे लें,[दिसंबर 2024]

वर्तमान समय की खर्चों को देखते हुए व्यक्ति की मासिक आय भी कम पड़ जाती है। ऐसे में व्यक्ति को पैसों की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है। इसीलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं।

डिजीबैंक लोन के बारे में जानकारी जिसकी सहायता से आप अपनी सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. यदि आप डिजीबैंक से लोन लेना चाहते हैं। तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। और आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

और आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट होने चाहिए। जिसकी सहायता से आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकें. आइए जानते हैं। डीजी बैंक से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें, जरूरी Documents क्या है,

लोन की जानकारीDigibank से लोन
लोन देने वाली कंपनी👉Digibank
Digibank से लोन लेने की आयु👉18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Digibank से लोन लेने के लिए ब्याज दर👉10.99% वार्षिक ब्याज दर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
Digibank से कितना लोन मिल सकता है👉₹20000 से लेकर ₹1500000 तक
Digibank ऐप कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉5M+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

Eligibility क्या है, Loan Amount कितनी मिलेगी, Interest Rate कितना लगेगा, इसके Benefits क्या है। इन सभी से जुड़ी जानकारी आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाले हैं।

Digibank क्या है?

DSB Digibank Personal Loan की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 6 दिसंबर 2015 को हुई और इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 5,000,000+डाउनलोड है।

Digibank App Loan Online Apply

और इसे गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.2 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है.
DBS Digibank पर्सनल लोन के द्वारा आप ₹20000 से लेकर ₹1500000 तक का अधिकतम पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हैं।

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

आपको इसे जमा करने का समय 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का दिया जाता है। और आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिल जाती है। आप इस एप से लोन लेने के लिए सरल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

Digibank से पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज

डिजीबैंक से पर्सनल लोन अप्लाई करते समय आपको जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पढ़ती है, जो इस प्रकार है –

  1. पता पहचान पत्र – आधार कार्ड, पासपोर्ट
  2. सैलरी स्लिप – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  3. बैंक विवरण – पिछले 3 महीने का बैंक पासबुक का विवरण
  4. पहचान पत्र – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट

Digibank से पर्सनल लोन के लिए योग्यता

डिजीबैंक से पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले आपको कुछ नियम व शर्तो का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आवेदक की न्यूनतम मासिक आय ₹20000 से अधिक होनी चाहिए।
  4. आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  5. आवेदन करने के लिए स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
  6. आय का निश्चित स्रोत होना चाहिए।
  7. KYC दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  8. क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Digibank से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

डिजीबैंक से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप नीचे बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं –

Digibank App Loan

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर ऐप से Digibank ऐप को डाउनलोड करना होगा।
Step 2. अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें।
Step 3. इसके बाद अपने Emploment Type के बारे में जानकारी दें।
Step 4. इसके बाद अपनी नाम, पता, मंथली इनकम, कंपनी नेम आदि।
Step 5. इसके बाद आपने Residencr के बारे में जानकारी दें।
Step 6. इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक किया जाएगा।
Step 7. इसके बाद आपको लोन लिमिट मिल जाएगी।
Step 8. और लोन राशि सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Note. डिजीबैंक से लोन अप्लाई करने के लिए आप ऊपर बताएगा स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करके लोन के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

Digibank से लोन पर लगने वाली ब्याज दर

डिजीबैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको ब्याज दर बहुत ही कम देखने को मिलती है। जिससे आप लोन को आसानी से ले सके और आसान किस्तों पर लोन का भुगतान भी कर सकें. डिजीबैंक से लोन लेने पर आपको ब्याज दर 10.99% वार्षिक प्रारंभ होती है।

जो आपको लोन पर देनी होती है. डिजीबैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है। जो आपको 3% लोन राशि पर देना होता है।

Digibank से लोन कितना मिलेगा

डिजीबैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन अमाउंट ₹20000 से लेकर ₹1500000 तक की मिल जाती है। यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर और आपकी योग्यता पर निर्भर करता है। कि आप को कितना लोन मिल सकता है।

Digibank से लोन कितने समय के लिए मिलता है

डिजीबैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन की Repayment का समय 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का समय दिया जाता है। लोन को चुकाने का इस समय के अंदर आपको लोन को चुकाना होता है।

Digibank App Download

डिजीबैंक को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर ऐप को ओपन करना होगा। इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करना होगा। डिजीबैंक टैप करके सर्च करते हैं।

आपके सामने डिजीबैंक ओपन हो जाएगा उसके बाद आप डिजीबैंक ऐप के डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले डाउनलोड होने के बाद ऐप इंस्टॉल हो जाएगा।

इंस्टॉल होने के बाद आप ऐप को ओपन करके लोन का प्रोसेस स्टार्ट कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप पोस्ट को पढ़ ले आपको इस पोस्ट के माध्यम से डिजीबैंक ऐप से लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

Digibank Customer Care Service

डिजीबैंक से लोन लेने पर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप इस के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं। और आप यदि कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं। तो भी आप अपने प्रश्नों के हल कस्टमर केयर से संपर्क करके पा सकते हैं-

Customer Care Number👉[email protected]
Call👉1800 209 4555, 1800 103 9897

Digibank ऐप से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न –

प्रश्न1. Digibank से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर. यदि आप एक डिजीबैंक के ग्राहक है। तो आप अपने इंटरनेट बैंकिंग खाते या Digibank मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप ग्राहक नहीं है। तो डिजीबैंक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं। और ऑनलाइन पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

प्रश्न2. मुझे न्यूनतम और अधिकतम कितनी लोन राशि मिल सकती है?

उत्तर. डिजीबैंक में आपको ₹20000 से लेकर ₹1500000 तक की लोन राशि मिल जाती है।

प्रश्न3. लोन मिलने में कितना समय लगेगा?

उत्तर. पर्सनल लोन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ ही मिनट लगते हैं। एक बार जब बैंक ऋण स्वीकृत कर देता है। तो यह खाता विवरण सत्यापित करने के बाद आपके डिजीबैंक बचत खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

प्रश्न4. Digibank से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

उत्तर. Digibank से लोन जमा करने का समय आपको 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का दिया जाता है।

प्रश्न.5 Digibank से लोन कैसे ले?

उत्तर. Digibank से ऑनलाइन लोन ले सकते है।

My Words (सारांश)

आज की इस पोस्ट में हमने आपको डिजीबैंक से पर्सनल लोन कैसे लें इसके बारे में जानकारी दी है। यदि आप Digibank से पर्सनल लोन अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े। आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप पूरे प्रोसेस के साथ डिजीबैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.

Rate this post

Leave a Comment