Buddy App से लोन कैसे ले,[जनवरी 2025]

बडी ऐप एक प्रचलित लोन देने वाला प्लेटफार्म में जो आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लोन को प्रदान करता है। यह प्लेटफार्म विशेष रूप से Salaried Person, Self Employees लोगों को लोन प्रोवाइड करता है.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

यह एप्लीकेशन आपको ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन 6 महीने से लेकर 5 वर्ष के लिए आसानी से ले सकते हैं। यह एप्लीकेशन आपके लोन देने के काम ही नहीं बल्कि यह नौकरी देने वाला प्लेटफार्म भी है।

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

यदि आप किसी काम को पैसों के कारण पूरा नहीं कर पा रहे हैं। तो इस ऐप के माध्यम से लोन ले सकते हैं। और अपनी पर्सनल जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. Buddy App से लोन लेने के लिए आपको क्या करना होगा आइए जानते हैं।

लोन का प्रकारBuddy App Loan
लोन देने वाली कंपनी👉Buddy App
Buddy App Loan लेने की आयु👉18 वर्ष से अधिक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Buddy App Loan लेने के लिए ब्याज दर👉11.99% वार्षिक ब्याज दर शुरू होती हैं
कितने समय के लिए लोन ले सकते है👉न्यूनतम 6 महीने से अधिकतम 5 साल
लोन लेने का तरीका👉
ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉10,000 से 15 लाख तक का लोन
Buddy App को कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉1Cr+
Downloads (Play Store)
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

आपको लोन लेने पर कौन सी जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, पात्रता मानदंड क्या होंगे, लोन अमाउंट कितनी मिलेगी, कितने समय के लिए मिलेगी, लोन कैसे लिया जा सकता है, कितने ब्याज दर पर लोन मिलती है। इन सभी इसकी जानकारी आपको इस देने वाले हैं।

Buddy App Loan Example (उदाहरण)

Buddy App से Loan लेने के लिए नीचे विस्तृत जानकारी दी गई है, जिसकी मदद से लोन के बारे में सारी जानकारी हो जाएगी।

लोन की राशि ₹1,00,000चुकौती अवधि 1 वर्ष
प्रोसेसिंग फीस+GST= ₹2,360मासिक (EMI) ₹8,932
कुल ब्याज ₹7,1811 वर्ष के बाद लोन चुकौती राशि
₹1,10,129

Buddy लोन ऐप क्या है?

Buddy लोन ऐप एक ऑनलाइन लोन देने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। जो आपको घर बैठे ₹10000 से लेकर ₹1500000 तक का लोन राशि प्रोवाइड करता है। इस एप्लीकेशन की शुरुआत 22 सितंबर 2020 को हुई

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ऐप पर अभी तक के 5000000 से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। और इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है.
यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसीलिए इस एप्लीकेशन के 200000 से भी ज्यादा Daily Active यूजर हैं।

Buddy App Loan

और यह एप्लीकेशन (BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED) कंपनी के द्वारा लांच की गई है। और यह Non Govt Company है। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC (NON BANKING FINANCIAL COMPANY) के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है। इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका बेंगलुरु में है।

Buddy लोन ऐप रियल हैं या फेक

Buddy लोन ऐप पूरी तरह से रियल लोन एप्लीकेशन है। जिसके गूगल प्ले स्टोर ऐप पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है। और इसे 4.5 की रेटिंग भी मिली है। जो कि बहुत अच्छी रेटिंग है। Buddy लोन ऐप एक प्रचलित मोबाइल एप्लीकेशन है।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

जो इंस्टेंट लोन प्रदान करती है। यह तेज सुरक्षित लोन ऐप है. Buddy लोन ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफॉर्म के साथ शेयर नहीं करता है। और यह Non Govt Company है। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI और NBFC (Non Banking Financial Company के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है।

Buddy लोन ऐप से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं

  1. Car Loan (कार लोन)
  2. Travel Loan (यात्रा लोन)
  3. Gold Loan (गोल्ड लोन)
  4. Home Loan (गृह लोन)
  5. Medical Loan (चिकित्सा लोन)
  6. Personal Loan (व्यक्तिगत लोन)
  7. Marriage Loan (विवाह लोन)
  8. Education Loan (शिक्षा लोन)
  9. Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन)

Buddy लोन ऐप के लिए दस्तावेज क्या है

Buddy लोन ऐप आप को न्यूनतम दस्तावेजों पर ही लोन की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक हैं –

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक डिटेल
  4. एंप्लॉयमेंट ID

Buddy लोन ऐप के लिए योग्यता क्या है

Buddy लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ नियम व शर्तों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए।
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।
  5. आप की मासिक आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Buddy लोन ऐप से लोन कैसे ले

यदि आप बडी लोन एप से लोन लेना चाहते हैं। तो आपको लोन बहुत ही आसान से प्रोसेस को फॉलो करके मिल जाता है। यदि आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आसानी से लोन घर बैठे ले सकते हैं। और लोन राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं –

Buddy App Loan Apply Online

Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप से Buddy App को Download करना होगा।
Step 2. इसके बाद अपनी लोन राशि चुने और लोन जमा करने का समय चुने।
Step 3. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें और OTP को सबमिट करें।
Step 4. अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company Name, Monthly Salary.
Step 5. अब अपना वर्क Experience डालें।
Step 6. इसके बाद बैंक डिटेल भरे जिसमें आपकी सैलरी आती है।
Step 7. अब पैन कार्ड नंबर को दर्ज करें और अपनी एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड।
Step 8. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे DOB, Married Status डाले और Continue पर क्लिक करें।
Step 9. इसके बाद EMI प्लान को चुने।
Step 10. समस्त विवरण मरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें।

Note. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है। तो आपके पास कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आती है। यहां पर आपको सभी जानकारी सही-सही बतानी है.

Step 11. लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको Kotak 811 Saving Account को ओपन करना होगा।

Note. लोन अप्रूव होने के बाद ही आप इस अकाउंट को ओपन करें जब आपके पास कंपनी की तरफ से कॉल आती है। अन्यथा अकाउंट ओपन ना करें.

Note. ध्यान रहे कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। लोन अप्लाई करते वक्त सभी जानकारियां जैसे एड्रेस प्रूफ, कंपनी नेम, बैंक डिटेल अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लो रिजेक्ट भी हो सकता है। और लोन अप्लाई करने से पहले Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.

Buddy लोन ऐप Interest Rate (ब्याज दर)

Buddy लोन के लिए आपको ब्याज दर (11.99% – 30%) वार्षिक ब्याज दर पर देना होगा इसके साथ ही आपको लोन राशि पर (2%) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं।

Note. लोन अप्लाई करने से पहले ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस समय मासिक किस्त को जरूर चेक कर ले.

Buddy App के द्वारा सुरक्षित लोन प्रदान किया जाता है

बडी लोन आपके लिए Personal Loan प्रदाताओं का एक विस्तृत पूल लेकर आया है। इसके साथ, जब आपको अपने व्यक्तिगत वित्तपोषण लक्ष्यों को पूरा करने की आवश्यकता होगी, तो आपको तुरंत Personal Loan प्रदान करने का आश्वासन दिया जा सकता है।

Buddy लोन ऐप से कितने समय के लिए लोन मिलेगा

Buddy लोन आपको अधिक समय सीमा देने वाला मोबाइल ऐप है। यह आपको दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 5 साल के लिए लोन देता है। और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।

Buddy लोन ऐप से कितना लोन मिलेगा

आपका डेटा हमारे पास सुरक्षित है। इसे एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित किया जाता है, और हम इसे आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करते हैं। सभी लेन-देन 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन का उपयोग करके सुरक्षित हैं।

Buddy लोन ऐप आपको कम से कम लोन ₹10000 से लेकर और ज्यादा से ज्यादा 1500000 रुपए तक का लोन मिल जाता है। यह आपको बिना किसी क्रेडिट हिस्ट्री के लोन प्रदान किया जाता है। शुरुआती समय में यह लोन का को कम भी मिल सकता है। लेकिन जैसे-जैसे आप लोन को समय पर जमा करते हैं। आपको अधिक लोन राशि तक का लोन भी मिल सकता है।

Buddy लोन ऐप के फायदे क्या है?

  1. यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है।
  2. बिना किसी पेपरवर्क के लोन देता है।
  3. न्यूनतम दस्तावेज के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  4. लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं।
  5. यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है।
  6. लोन के लिए किसी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं है।
  7. यह एक अपने ग्राहकों को Refer And Earn फीचर से पैसे कमाने का भी मौका देता है।
  8. यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के अलावा नौकरी देने, नौकरी खोजने में, अतिरिक्त ऑफर देने, पैसे कमाने और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है।

Buddy लोन के साथ भागीदार कंपनी

बडी लोन पर्सनल लोन एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म है जिसने निम्नलिखित एनबीएफसी लोन देने वाले भागीदारों के साथ भागीदारी की है जो आरबीआई पंजीकृत हैं।

डीआरपी वित्तीय सेवा प्राइवेट लिमिटेड –
http://drpfinance.com/sourcing_partners.html

दित्या फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड –
https://www.mcapital.co.in/#/sourcing-partners

लेंडिंगकार्ट फाइनेंस लिमिटेड –
https://www.lendingkart.com/dsachannelpartner-xlr8/

यूपीवर्ड्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड –
https://upwards.in/upwards-lead-generation-partners

mPocket फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड –
https://mpokket.in/digital-lead-partners/

Buddy App Loan Customer Care Number

यदि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या आती है। तो आप Buddy ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं –

Eamil – [email protected]

Buddy Loan FAQ (संबंधित प्रश्न)

प्रश्न.1 Buddy App से लोन कैसे ले

उत्तर. Buddy App से लोन घर बैठे ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते है

प्रश्न.2 Buddy App से कितना लोन लिया जा सकता है

उत्तर. 10,000 से 15 लाख तक का लोन लिया जा सकता है

प्रश्न.3 Buddy App लोन ऐप से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं

उत्तर. Car Loan (कार लोन),Travel Loan (यात्रा लोन),Gold Loan (गोल्ड लोन,Home Loan (गृह लोन),Medical Loan (चिकित्सा लोन),Personal Loan (व्यक्तिगत लोन),Marriage Loan (विवाह लोन),Education Loan (शिक्षा लोन),Two Wheeler Loan (दुपहिया वाहन लोन) इतने प्रकार का लोन ले सकते है

प्रश्न.4 Buddy लोन ऐप के लिए योग्यता क्या है

उत्तर. भारतीय नागरिक होना, आयु 18 वर्ष से अधिक, सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होने चाहिए, KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय ₹12000 से अधिक होनी चाहिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए।

प्रश्न.5 Buddy App से लोन लेने कितना सेफ है

उत्तर. 100% सुरक्षित है क्योंकि बडी लोन एनबीएफसी लोन देने वाले भागीदारों के साथ भागीदारी की है जो आरबीआई पंजीकृत हैं।

प्रश्न.6 Buddy App से लोन कितने महीने के लिए लोन ले सकते है?

उत्तर. न्यूनतम 6 महीने से लेकर अधिकतम 5 साल के लिए।

My Words (सारांश)

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Buddy लोन ऐप के बारे में जानकारी दीजिए जल्दी आप भी Buddy लोन ऐप लोन ऐप के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। और आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्प फुल साबित होगी.

4.6/5 - (20 votes)

Leave a Comment