Simpl Pay Later App से लोन कैसे ले, [जुलाई 2024]

Simpl Pay Later App : मोबाइल लोन एप्लीकेशन है। आप यह भी कह सकते हैं। कि सिंपल पे लेटर आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है। जो एक तरह का डिजिटल क्रेडिट कार्ड है। जिसका इस्तेमाल आप 15 दिनों के लिए बिना ब्याज के कर सकते हैं।

सिंपल पे लेटर द्वारा दी गई क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल आप Zomato, Bigbasket, Dunzo, JioMart, Blinkit, MakeMy Trip, Tata 1 mg, Nykaa, Urban Company, Goibibo, RedBus आदि जैसे ऐप्स के माध्यम से सिंपल पे लेटर ऐप से मिली क्रेडिट लिमिट की सहायता से आप इन में से किसी एक ऐप को चुनकर शॉपिंग कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

साथ ही कुछ सफल लेनदेन के बाद आप उपयोगिता बिलों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। सिंपल पे लेटर ऐप पर बिलबॉक्स विकल्प आपको अपने यूटिलिटी बिल जैसे गैस बिल, बिजली बिल, पानी बिल, पोस्टपेड बिल का भुगतान करने की अनुमति देता है।

लोन की जानकारीSimpl Pay Later Loan
लोन देने वाली कंपनी👉Simpl Pay Later
Simpl Pay Later लोन लेने की आयु👉21 वर्ष से 55 वर्ष तक
लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज👉आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि
Simpl Pay Later लोन लेने के लिए ब्याज दर👉आपकी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर
लोन लेने का तरीका👉ऑनलाइन
कितना लोन मिल सकता है👉500 से 1 लाख रुपये तक का
Simpl Pay Later कितने लोगो ने डाउनलोड किया है👉5M+
Downloads
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें
ऐप के माध्यम से लोन ले👉यहाँ क्लिक करें

और आपको अपने टीवी प्रीपेड मोबाइल, वाईफाई को बस एक क्लिक में रिचार्ज करने की सुविधा भी देता है। यह सभी बिल आपके सिंपल पे लेटर ऐप के माध्यम से जुड़ जाते हैं। जिसे आप बाद में क्लियर कर सकते हैं।

Simpl Pay Later App क्या है?

सिंपल पे लेटर से ऐप आप को न्यूनतम दस्तावेजों पर लोन की सुविधा प्रदान करता है। यह ऐप आपको क्रेडिट लिमिट देता है। आप इस क्रेडिट लिमिट पर अपनी मनचाही शॉपिंग कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है।

Simple Pay Later

कि आप जब सिंपल पे लेटर से शॉपिंग करते हैं। तो आपको 15 दिनों के लिए बिना ब्याज के भुगतान करने की सुविधा मिलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंपल पे लेटर ऐप को गूगल प्ले स्टोर एप पर 30 दिसंबर 2015 को लांच किया गया

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर अब तक के 5,000,000+ डाउनलोड हो चुके हैं। इस एप्लीकेशन के मालिक का नाम GetSimpl Tech है। और इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर एप पर 4.6 की रेटिंग मिली है। जोकि बहुत अच्छी रेटिंग है।

Simpl Pay Later App के फायदे

  1. एप्लीकेशन तेज, सुरक्षित और आसान है।
  2. आपको बहुत ही कम समय में लोन की सुविधा मिल जाती है।
  3. और सबसे अच्छी बात तो यह है। कि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की KYC नहीं करनी होती है।
  4. सबसे अच्छी बात यह है। कि आपका सिविल खराब नहीं होगा चाहे आपको समय पर भुगतान ना करने की वजह से ब्याज देना पड़े।
  5. Offer और Cashback भी मिलता है।
  6. आप 250 + App और Merchant को भुगतान कर सकते हैं।
  7. UPI के जरिए Peyment कर सकते हैं।
  8. बहुत जल्द हो सकता है, Scan And Pay भी आपको देखने के लिए मिल जाता जाए।

Simpl Pay Later App के लिए दस्तावेज़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंपल पे लेटर ऐप से लोन लेते समय आपको किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती है। आप सीधा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Simpl Pay Later App के लिए योग्यता

जब आप सिंपल पे लेटर एप से लोन लेते समय अकाउंट बनाते हैं। तो आप परमिशन देते हैं। जैसे कि कॉन्टैक्ट और मैसेज के, आपके फोन में मौजूद सभी लेनदेन के s.m.s. को पढ़कर आपको एक एलिजिबिलिटी देती है। जिससे आपको क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाती है

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

सिंपल पर लेटर में लोन या आप कह सकते हैं। क्रेडिट लिमिट लेने के लिए आपको किसी भी तरह अंक इनकम प्रूफ नहीं अपलोड करना है। और ना ही किसी प्रकार की KYC करनी है। आप सिंपल तरीके से लोन ले सकते हैं।

Simpl Pay Later App से लोन के लिए अप्लाई कैसे करें

सिंपल पे लेटर ऐप से यदि आप लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

Simple Pay Later Loan

स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Simpl Pay Later ऐप को Download करें।

Simpl Pay Later GetSimpl

स्टेप 2. इसके बाद आपको कुछ Permissinon Allow करनी होगी।

स्टेप 3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर सबमिट करें और उसे OTP के जरिए Verify करे।

Simpl Pay Later GetSi

स्टेप 4. Login होते ही आपको ₹10000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है।

Simpl Pay Later Get

स्टेप 5. इसके बाद आप इस क्रेडिट लिमिट को इस्तेमाल कर सकते हैं। और Billing Date में भुगतान कर सकते हैं।

Simpl Pay Later GetSimp

स्टेप 6. आपका Simpl Pay Later Activate हो गया है। उसे आप अब इस्तेमाल कर सकते हैं।

Simpl Pay Later App ब्याज दर

यदि सिंपल पे लेटर इस्तेमाल करते हुए भुगतान नहीं कर पाते हैं। तो आपको आपके इस्तेमाल की गई इस राशि पर ब्याज दर देना होता है। सिंपल पे लेटर की तरफ से इस ब्याज पर आपको लेट फीस देनी होती है। यहां आपको अनसिक्योर्ड लोन मिलता है। तो लेट फीस या ब्याज भी ज्यादा से ज्यादा देना पड़ सकता है।

Simpl Pay Later App का इस्तेमाल कैसे करे?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंपल पे लेटर ऐप में ही आपको अलग-अलग ऑप्शन मिल जाते हैं। जैसे कि हमने आपको ऊपर कुछ एप्स के बारे में जानकारी दी है। जिनकी सहायता से आपको जो क्रेडिट लिमिट मिली है। उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। और आप अपने मनपसंद की चीजों को खरीद सकते हैं.

Simpl Pay Later App की सबसे अच्छी बात यह भी है। कि आप इसकी सहायता से UPI के जरिए Fund भी भेज सकते हैं। या Received कर सकते हैं।

Simpl Pay Later App मे क्रेडिट लिमिट कैसे बढ़ाए

यदि आप सिंपल पर लेटर ऐप की क्रेडिट लिमिट बढ़ाना चाहते हैं। तो आपके द्वारा ली गई क्रेडिट लिमिट का भुगतान समय पर करते हैं। तो आपके क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाती है। और आप कभी भविष्य मे लोन लेना चाहे तो आप अधिक क्रेडिट लिमिट के साथ लोन ले सकते हैं।

Simpl Pay Later App में बिल का भुगतान कब करें

यदि आपने सिंपल पर लेटर ऐप से मिली क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आपको इससे इस्तेमाल किए जाने वाले पैसे का भुगतान भी करना होता है। और इसके लिए सिंपल ऐप 15 और 30 दिनों का भुगतान का समय देता है.

आपको इसके भुगतान करने के लिए शुरू में 15 दिन का समय मिलता है। और उसके बाद भुगतान करने के लिए आपको 5 दिन एक्स्ट्रा दिए जाते हैं। ऐसे में आपका बिल महीने में दो बार बनता है.

उदाहरण के तौर पर बता दें कि 1 तारीख से लेकर 15 तारीख तक जो लिमिट इस्तेमाल की गई है। उसे 20 को भुगतान करना होगा और 15 से 30 के बीच में इस्तेमाल की गई राशि अगले महीने 5 तक भुगतान करनी होगी।

Simpl Pay Later App से बिल का भुगतान कैसे करें

  1. सिंपल पर लेटर ऐप को पहले Open करिए या Login करिए।
  2. इसके बाद आपको स्क्रीन पर इस्तेमाल की गई राशि दिखेगी और उसके साइड में आपको Pay Now का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।
  3. अब आपको UPI App, Debit Card, Credit Card और Net Banking का ऑप्शन दिखेगा।
  4. अपने हिसाब से पेमेंट ऑप्शन चुनें।
  5. आसान सी Transaction प्रक्रिया को अपनाएं और Payment आपका पूरा हो जाएगा अगर आपके खाते में राशि उपलब्ध है।

Simpl Pay Later Download

यदि आप सिंपल पे लेटर ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको सबसे पहले सिंपल पे लेटर ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें

इसके बाद गूगल प्ले स्टोर ऐप के सर्च ऑप्शन पर क्लिक करके टैप करें सिंपल पे लेटर ऐप टैप करके जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने सिंपल पे लेटर ऐप ओपन हो जाएगा। अब आप इसके डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले

ऐप डाउनलोड होने के बाद इंस्टॉल हो जाएगा। इसके बाद आप ऐप को ओपन करके लोन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। अधिक जानकारी लेने के लिए आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़े।

Simpl Pay Later (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न 1. Simpl Pay Later App से लोन कैसे ले?

उत्तर. Google Play Store से Simpl Pay Later ऐप को Download करें, कुछ Permissinon Allow करनी होगी, मोबाइल नंबर सबमिट करें और उसे OTP के जरिए Verify करे, ₹10000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल जाती है, इस क्रेडिट लिमिट को इस्तेमाल कर सकते हैं। और Billing Date में भुगतान कर सकते हैं।

प्रश्न 2. Simpl Pay Later App कितने ब्याज दर पर लोन देता है?

उत्तर. आपके क्रेडिट हिस्ट्री पर निभर करता है, साथ ही आपके द्वारा लिया गया लोन तथा लोन की EMI पर निभर करता है

प्रश्न 3. Simpl Pay Later App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. 500 से 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है

प्रश्न 4. Simpl Pay Later App के फायदे क्या है?

उत्तर. तेज, सुरक्षित और आसान है, बहुत ही कम समय में लोन की सुविधा मिल जाती है, सबसे अच्छी बात यह है। कि आपका सिविल खराब नहीं होगा चाहे आपको समय पर भुगतान ना करने की वजह से ब्याज देना पड़े।

प्रश्न 5. Simpl Pay Later App से लोन लेने के लिए दस्तावेज़ क्या लगेंगे?

उत्तर. आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि

My Words (सारांश)

आज की इस पोस्ट में हमने आपको सिंपल पे लेटर ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि आप भी सिंपल पे लेटर ऐप से लोन लेना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ ले आपको इस पोस्ट में सिंपल पे लेटर ऐप से लोन कैसे लिया जाएगा इसके बारे में पूरी जानकारी पूरे प्रोसेस के साथ विस्तार से स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी.

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment