ब्यूनो फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें, [दिसंबर 2024]

ब्यूनो फाइनेंस ऐप से लोन कैसे लें : इसकी पूरी जानकारी आपको विस्तार से इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जाएगी यदि आप भी ब्यूनो फाइनेंस ऐप से यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा आइए जाने कैसे.

मुख्य हेडलाइन यहाँ देखे 👉

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में 

क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Bueno Finance ऐप से लोन लेते समय आपको कौन से जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी और लोन के लिए आपको कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा।

लोन का प्रकारBueno Finance लोन
Bueno Finance Loan लेने की उम्र👉21 वर्ष
Bueno Finance Loan की प्रक्रिया👉ऑनलाइन प्रक्रिया
Bueno Finance Loan ब्याज दर👉कम से कम 20% और ज्यादा से ज्यादा 45% वार्षिक ब्याज दर
लेने के लिए दस्तावेज👉आधार कार्ड पैन कार्ड आदि
कितने महीने के लिए लोन ले सकते है👉न्यूनतम 3 महीने से अधिकतम 6 महीने
Bueno Finance Loan से कितना लोन मिल सकता है👉 ₹10000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन
Bueno Finance Loan कितने लोगों ने डाउनलोड किया है👉10L+
Downloads (Play Store)
Bueno Finance से लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 👉रु 200-रु 500/- (जीएसटी सहित)
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)👉यहाँ क्लिक करें
मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोन👉यहाँ क्लिक करें

और सबसे जरूरी बात तो यह है। कि आपको लोन लेते समय लोन पर लगने वाले ब्याज की जानकारी होनी चाहिए उसकी जानकारी भी आपको विस्तार से इस आर्टिकल में मिलेगी. आइए जानते हैं। विस्तार से Bueno Finance ऐप लोन के बारे में –

Bueno Finance App Example (उदाहरण)👇

Bueno Finance App लोन लेने की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है, जिसमें हमने आपको उदाहरण के तौर पर समझाया है।

Bueno Finance Appलोन की जानकारी
लोन की राशि👉10,000/- रुपये
ब्याज दर👉1.5% मासिक साधारण ब्याज
कार्यकाल: (समय अवधि)👉3 महीने
ईएमआई आवृत्ति👉मासिक
प्रोसेसिंग फीस👉200/-रुपये
वितरित राशि👉9,800/-रुपये
देय कुल ब्याज:👉450/- रुपये (अधिकतम ब्याज
1.5% प्रति माह = 150 रुपये * 3)
मासिक भुगतान👉3483.33/-रुपये
3 महीने में कुल भुगतान👉10,450/-रुपये

कुल मिलाकर हम यह समझ सकते हैं कि कुल लागत रु. 650 (रु. 450/- ब्याज के रूप में और रु. 200) प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में (एपीआर): (650/10000)*(365/90) = 26.4% के रूप में लिया जाता है

Bueno Finance App लोन क्या है?👇

यह ऐप “Bueno Gig Growth Technology Pvt Ltd” के नाम से रजिस्टर्ड है। यह कंपनी भारत में फाइनेंस लोन कंपनी के रूप में कार्यरत है। इस ऐप को 15 नवंबर 2019 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है.

Bueno Finance Loan Apply

हम मगर बैंक से भी लोन लेने की बात करें तो उसमें काफी समय लगता है। पैसे ना मिलने की वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बुरे समय में और अपने जरूरत को पूरा करने के लिए एक ऐसे लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी लाए हैं।

जिसे पढ़कर आप अपनी सभी पर्सनल जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। और उम्मीद करते हैं। कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगा.
Bueno Finance ऐप सी हम कितना लोन ले सकते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं.

59 मिनट में पीएसबी लोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Bueno Finance के 300000 से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है। और इसने 20,000 से भी ज्यादा लोगों को इंस्टेंट लोन प्रोवाइड किया है। और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 की रेटिंग भी मिली है और इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हैं।

Bueno Finance App से लोन के लिए दस्तावेज

ब्यूनो फाइनेंस ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है:

  1. बैंक स्टेटमेंट
  2. इनकम प्रूफ
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. सेल्फी

Bueno Finance App से लोन के लिए योग्यता

ब्यूनो फाइनेंस ऐप से लोन लेते समय आपको कुछ नीचे बताई गई पात्रता क्राइटेरिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आप की मासिक आय बैंक के अकाउंट में आने चाहिए।
  4. आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन बनाना चाहिए।
  5. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होना चाहिए।
  6. आप का क्रेडिट Score अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिले।
  7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

सैमसंग फाइनेंस लोन कैसे लें? जानिये हिंदी में

Note. ध्यान रहे लोन को अप्लाई करने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि लोन कोई एक गलत जानकारी बढ़ने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है। लोन अप्लाई करने से पहले Term Of Condition को जरूर पढ़ ले.

Bueno Finance App से लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

Bueno Finance से आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप्स नीचे बताए गए हैं। और इन स्टेप्स को फॉलो करके आप लोगों को ले सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Bueno Finance ऐप को Install करें।
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
Step 3. Apply For Personal Loan पर टाइप करें।
Step 4. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी ,आधार और पैन कार्ड नंबर।
Step 5. अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Company Name, मासिक आय।
Step 6. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजों को अपलोड।
Step 7. अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से लोन राशि को चुने।
Step 8. आवेदन को सबमिट करें।

Note. लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है। तो आपको इंतजार करना है। और जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है। यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note. लोन अप्लाई करते समय Loan Amount, Tenure, Interest Rate, Terms Of Condition को जरूर पढ़ ले ताकि आपको कोई भी समस्या भविष्य में ना हो.

Bueno Loans से कितने समय में लोन मिल जाता है

ब्यूनो फाइनेंस से रु. 25,000 तक के व्यक्तिगत लोन के लिए आवेदन करें और न्यूनतम दस्तावेज के साथ तुरंत स्वीकृति प्राप्त करें। कोई संपार्श्विक गिरवी रखे बिना अपनी राशि उधार लें और 48 घंटों के भीतर अपना लोन प्राप्त करें।

ध्यान दे:👉 ब्याज दर और प्रोसेसिंग शुल्क आपके उत्पाद के अनुसार अलग-अलग होते हैं

Bueno Finance App से कितना लोन मिलेगा

ब्यूनो फाइनेंस ऐप के द्वारा आप कम से कम ₹10000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोगों को प्रदान करता है.

गूगल पे से लोन कैसे लें

Note. ब्यूनो फाइनेंस लोन आपकी योग्यता और आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। कि आप को कितना लोन मिल सकता है। यदि आपका सिविल इसकोर खराब है। तो यह आपको ₹1000 तक का लोन मिल सकता है.

Bueno Finance App लोन को जमा करने की समय सीमा

Bueno Finance एक Short Term (कम समय) में मिलने वाला लोन है। इस लोन को आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए अधिकतम 3 महीने के लिए ले सकते हैं। और आप इस लोन को 3 महीने के अंदर इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस के साथ चूका सकते हैं।

Bueno Finance App Highlights

वित्त राशि:👉 25,000 रुपये तक
चुकौती अवधि:👉 न्यूनतम 3 महीने से अधिकतम 6 महीने
ब्याज दर /👉 वार्षिक प्रतिशत दर (APR): न्यूनतम 20% से अधिकतम 45%
प्रोसेसिंग फीस :👉 200 रुपये से 500 रुपये (जीएसटी सहित)

चुकौती की न्यूनतम अवधि::👉 3 महीने
चुकौती की अधिकतम अवधि::👉 6 महीने
अधिकतम वार्षिक प्रतिशत दर (APR)::👉 45%

Bueno Finance App से लोन पर कितना ब्याज लगेगा

ब्यूनो फाइनेंस लोन के लिए आपको कम से कम 20% और ज्यादा से ज्यादा 52% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य चार्ज जैसे प्रोसेसिंग फीस GST भी देनी होती है.

एयरटेल ब्रॉडबैंड क्या है

Note. जब आपको पैसों की सख्त जरूरत हो और आपको किसी दोस्त सगे संबंधी से पैसे नहीं मिल रही है। तो तभी इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए आने चाहिए लोन नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसकी इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है.

Bueno Finance App सेफ है या नहीं

अभी हम आपको इस मोबाइल एप्लीकेशन के Sefety & Security के बारे में बताने वाले हैं। कि यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है। या नहीं नीचे हमने कुछ पॉइंट बताएं हैं। जिनके आधार पर हम इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है, जो इस प्रकार है.

Offcial App – इस ऐप की अपनी गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिशल एप्लीकेशन है, जो Bueno Finance – Instant Cash And Personal Loan App के नाम से है.

Website – इसकी अपनी ऑफिसियल वेबसाइट दी है। जो Buenofinance.in के नाम से रजिस्टर्ड है। और यह एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर काम करता है.

RBI And NBFC Approved – यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है। जो RBI और NBFC की गाइडलाइन को फॉलो करती है। और यह NDX P2P Private Limited (Liquiloans) And Akara Capital Advisors Private Limited (StashFin) कंपनी के साथ भी भागीदारी है। जो रिजर्व बैंक ऑफ India से रजिस्टर्ड है.

Mca.gov.in – यह एक भारत सरकार के द्वारा mca की वेबसाइट पर Bueno Gig Growth Technology Pvt Ltd के नाम से भी रजिस्टर है। जो कि आप चेक कर सकते हैं.

Wikipedia – यह कंपनी Wikipedia पर भी मौजूद है.

Bueno Finance Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है। तो ऑफिस मोबाइल एप्लीकेशन कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं। जो इस प्रकार है –

Mobile👉+918920495330
Email👉[email protected]

Bueno App Download

Bueno App Download करने के लिए आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करें

Bueno App Loan (FAQ) सम्बंधित प्रश्न

प्रश्न.1 ब्यूनो ऐप से लोन कैसे लें?

उत्तर. ब्यूनो ऐप की आधिकारिक वेबसाइट https://buenofinanceinc.com/ पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

प्रश्न.2 Bueno Finance App से लोन के लिए कौन से दस्तावेज लगते हैं?

उत्तर. बैंक स्टेटमेंट, इनकम प्रूफ,आधार कार्ड,पैन कार्ड, सेल्फी आदि।

प्रश्न.3 Bueno App से लोन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans. भारतीय नागरिक होना चाहिए, उम्र 21 वर्ष से अधिक, आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नौकरी में कार्यरत होना चाहिए,क्रेडिट Score अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिले। KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड।

प्रश्न.4 Bueno App से कितना लोन ले सकते है?

उत्तर. कम से कम ₹10000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं।

प्रश्न.5 Bueno Finance App से लोन लेना सुरक्षित है या नहीं

उत्तर. यह एप्लीकेशन RBI और NBFC की गाइडलाइन को फॉलो करती है। और यह NDX P2P Private Limited (Liquiloans) And Akara Capital Advisors Private Limited (StashFin) कंपनी के साथ भी भागीदारी है। जो रिजर्व बैंक ऑफ India से रजिस्टर्ड है.

मेरे शब्द (सारांश)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ब्यूनो फाइनेंस ऐप के बारे मैं जानकारी दी है। यदि आप भी इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े. क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल साबित होगी

और आपको उन से जुड़ी जानकारी पूरे विस्तार से इस आर्टिकल में मिल जाएगी लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप इससे जुड़ी सभी जानकारी जरूर लें तभी आप लोन के लिए अप्लाई करें ताकि आपको लोन लेते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सके.

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment